Hindi News Top Stories of Today, 09-April-2024, आज की टॉप स्टोरीज – धरने पर बैठे टीएमसी नेताओ को पुलिस ने धरा, मोदी की टिप्पणी पर चुनाव आयोग से शिकायत, केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की तीसरी याचिका भी रद्द, ईडी की पीए से पूछताछ :

Hindi News Top Stories of Today 09-April-2024

Hindi News Top Stories Today, आज की टॉप स्टोरीज ( 09-अप्रैल-2024 ) : 

धरने पर बैठे टीएमसी नेताओ को दिल्ली पुलिस ने धरा :

TMC Leaders Protesting Outside EC Office Arrested by Delhi Police

दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय के सामने बैठे टीएमसी के नेताओ को कल पुलिस ने धर लिया । टीएमसी नेता केन्द्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के विरोध में धरने पर बैठे थे और सीबीआई, एनआईए, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रमुखों को बदले जाने की मांग कर रहे थे ।

टीएमसी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करके अपनी इस संबंध में अपनी शिकायत भी दर्ज करायी थी तथा उसके बाद वे बाहर आकर चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे । काफी देर तक वहां बैठकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे । फिर दिल्ली पुलिस ने एक्शन में आते हुए इन सभी को हिरासत में ले लिया ।

दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने वालो में टीएमसी सांसद, डेरेक ओ ब्रायन, साकेत गोखले, डोला सेन, मोहम्मद नदीम उल हक़, सागरिका घोष विधायक विवेक गुप्ता, पूर्व सांसद शांतनु सेन, अर्पिता घोष, अबीर रंजन विश्वास और टीएमसी की छात्र शाखा पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष सुदीप साहा शामिल हैं । इस गिरफ्तारी के संबंध में दिल्ली पुलिस का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गयी थी इसलिए टीएमसी के नेताओ को वहां से हटाया गया ।

उधर टीएमसी ने इसे सरकार के इशारे पर की जा रही पुलिस की ज्यादती बताया है, जबकि चुनाव आयोग के द्वारा अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गयी है ।

कांग्रेस के घोषणापत्र पर मोदी की टिप्पणी पर चुनाव आयोग से शिकायत :

Congress Delegation meets ECI

उधर कल कांग्रेस नेताओ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करके प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके घोषणापत्र पर अनुचित टिप्पणी करने की शिकायत की । कांग्रेस नेताओ ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा उनके घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया जाना गलत है । उन्होंने पीएम मोदी द्वारा सेना की वर्दी वाली तस्वीर के दुरूपयोग किए जाने का भी मामला उठाया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की ।

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, मुकुल वासनिक और गुरदीप सिंह सप्पल शामिल थे । सलमान खुर्शीद ने बताया कि उन्होंने आयोग के सामने फ्री स्पीच, पीम मोदी द्वारा सेना की वर्दी के दुरूपयोग और उनके घोषणापत्र के बारे में अनुचित टिप्पणी करने की शिकायत की है ।

उनका कहना था कि आप हमसे मतभेद रख सकते हो लेकिन एक राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव घोषणापत्र के बारे में इस तरह की अनुचित टिप्पणी नहीं कर सकते । उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि पिछली बार हमने भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल पर विभाजनकारी पोस्ट किए जाने का भी मुद्दा उठाया था । अब देखना है कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्यवाही करता है ।

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की तीसरी याचिका रद्द, ईडी ने की केजरीवाल के पीए से पूछताछ :

Delhi CM Arvind Kejriwal

कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री, श्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए कल दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका डाली गयी लेकिन हाईकोर्ट ने पहली दो याचिकाओं की तरह ही इस याचिका को भी रद्द कर दिया । इस मामले में न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने टिप्पणी की कि इस प्रकार की याचिकाएं केवल प्रचार के लिए डाली जा रहीं हैं ।

 उधर जाँच एजेंसी, ईडी ने गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से कथित मनी लोंड्रिंग के बारे में पूछताछ की और इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को सम्मन भेजा । दुर्गेश पाठक गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के इंचार्ज थे ।

आज की टॉप स्टोरी हिंदी न्यूज़ :

Today’s Top Stories hindi news, आज की टॉप स्टोरी हिंदी न्यूज़

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version