Hindi News Top Stories Today, 06-April-2024, आज की टॉप स्टोरीज – मदरसा अधिनियम पर हाईकोर्ट के फैसले पर रोक, रेपो रेट की दर 6.5 पर बरकरार, आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस, संजय सिंह बोले – केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे भाजपा की साजिश :

Hindi News Top Stories Today 06-April-2024

Hindi News Top Stories Today, आज की टॉप स्टोरीज ( 06-अप्रैल-2024 ) : 

मदरसा अधिनियम को असंवैधानिक बताने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक :

Supreme court on Madarsa Board UP
Supreme court on Madarsa Board UP

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा 22 मार्च को दिए गए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड अधिनियम को धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला और असंवैधानिक बताने वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया है । कल सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्या खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए इस विषय को बारीकी से विचार करने के योग्य बताया और केंद्र तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया ।

पढ़िए पूरी स्टोरी :-

https://hindinewspoint.com/stay-on-high-court-decision-declaring-up-madrassa-board-act-unconstitutional/

रेपो रेट दर 6.5 पर बरकरार, आर्थिक वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान :

repo rate unchanged by RBI
Repo rate unchanged by RBI

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहले दवा मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा करते हुए रेपो रेट की दर को 6.5% पर बरकरार रखा गया । यह लगातार सात की बार है जब रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

इस बारे में रिजर्व बैंक ने बताया की महंगाई की दर को 4% पर लाने और देश की आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए रेपो रेट की दर को 6.5% पर पर बरकार रखने का फैसला किया गया है । 

पढ़िए पूरी स्टोरी :-

https://hindinewspoint.com/rbi-kept-repo-rate-stable-estimated-growth-of-7/

आतिशी को मिला चुनाव आयोग का नोटिस, आरती सिंह ने उल्टा चुनाव आयोग को घेरा :

Atishi reacting to ECI notice served to her
Atishi reacting to ECI notice served to her

आम आदमी पार्टी की नेता आरटीसी मार्लोना को कल चुनाव आयोग ने उनके द्वारा दिए बयानों के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी किया ।

यह नोटिस आतिशी के खिलाफ की गई भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर जारी किया गया है । असल में आईपीसी ने एक दिन पहले यह आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा ने अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है, जिस पर भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी ।

चुनाव आयोग ने इस मामले में आतिशी को नोटिस जारी करते हुए उनसे कहा है कि आप दिल्ली सरकार में मंत्री है और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता हैं । सार्वजनिक मंच पर आपके इस तरह के बयान मतदाताओं को प्रभावित करते हैं । इस तरह के बयान देने से पहले उनका कोई तथ्यात्मक आधार होना चाहिए ।

उधर आई सी नहीं चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए इस नोटिस के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए उल्टा चुनाव आयोग को ही कटघरे में खड़ा किया । आरती सिंह आरोप लगाया कि भारतीय चुनाव आयोग इस समय भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन की तरह कार्य कर रहा है । 

चुनाव आयोग की निष्पक्षता के ऊपर सवाल उठाते हुए आती किसी ने कहा कि चुनाव आयोग उनकी आम आदमी पार्टी द्वारा की गई शिकायतों के ऊपर तो कोई ध्यान नहीं देता देता जबकि उसने भाजपा द्वारा कल की गई शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आज मुझे यह नोटिस भेज दिया ।

संजय सिंह बोले केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश :

Sanjay Singh said BJP Leaders plotted conspiracy against Kejriwal
Sanjay Singh said BJP Leaders plotted conspiracy against Kejriwal

उधर अभी हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को यह दावा किया की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काट शराब घोटाले के मामले में जेल भेजने के लिए गहरी साजिश रची ।

उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ गलत बयान देने के लिए मागूंटा राघव रेड्डी पर दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया । राघव रेड्डी को दिल्ली शराब नीति के मामले में सरकारी गवाह बनाया गया है ।

हीरा मंडी की मेल स्टार कास्ट से पर्दा उठा, पोस्टर हुआ जारी :

Shekhar Suman and Fardeen Khan in Heeramandi
Shekhar Suman and Fardeen Khan in Heeramandi

संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरा मंडी इस समय बहुत चर्चा में बनी हुई है । इसकी फीमेल स्टार कास्ट के बारे में तो पहले ही पता चल चुका था, अब इसकी मेल स्टार कास्ट से भी पर्दा उठ गया है ।

असल में हीरा मंडी का नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें इसके मेल स्टार कास्ट अपने-अपने गेट-अप में नजर आ रहें हैं ।  इनमें से एक पोस्टर में जहाँ फरदीन खान अपने नबाबी लुक में नजर आ रहें हैं तो दुसरे में तो शेखर सुमन भी नवाब के गेट-अप में कुछ काम नहीं लग रहें हैं । 

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी में

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *