Hindi News Top Stories Today, आज की टॉप स्टोरीज ( 06-अप्रैल-2024 ) :
मदरसा अधिनियम को असंवैधानिक बताने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक :
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा 22 मार्च को दिए गए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड अधिनियम को धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला और असंवैधानिक बताने वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया है । कल सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्या खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए इस विषय को बारीकी से विचार करने के योग्य बताया और केंद्र तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया ।
पढ़िए पूरी स्टोरी :-
रेपो रेट दर 6.5 पर बरकरार, आर्थिक वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान :
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहले दवा मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा करते हुए रेपो रेट की दर को 6.5% पर बरकरार रखा गया । यह लगातार सात की बार है जब रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।
इस बारे में रिजर्व बैंक ने बताया की महंगाई की दर को 4% पर लाने और देश की आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए रेपो रेट की दर को 6.5% पर पर बरकार रखने का फैसला किया गया है ।
पढ़िए पूरी स्टोरी :-
https://hindinewspoint.com/rbi-kept-repo-rate-stable-estimated-growth-of-7/
आतिशी को मिला चुनाव आयोग का नोटिस, आरती सिंह ने उल्टा चुनाव आयोग को घेरा :
आम आदमी पार्टी की नेता आरटीसी मार्लोना को कल चुनाव आयोग ने उनके द्वारा दिए बयानों के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी किया ।
यह नोटिस आतिशी के खिलाफ की गई भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर जारी किया गया है । असल में आईपीसी ने एक दिन पहले यह आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा ने अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है, जिस पर भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी ।
चुनाव आयोग ने इस मामले में आतिशी को नोटिस जारी करते हुए उनसे कहा है कि आप दिल्ली सरकार में मंत्री है और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता हैं । सार्वजनिक मंच पर आपके इस तरह के बयान मतदाताओं को प्रभावित करते हैं । इस तरह के बयान देने से पहले उनका कोई तथ्यात्मक आधार होना चाहिए ।
उधर आई सी नहीं चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए इस नोटिस के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए उल्टा चुनाव आयोग को ही कटघरे में खड़ा किया । आरती सिंह आरोप लगाया कि भारतीय चुनाव आयोग इस समय भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन की तरह कार्य कर रहा है ।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता के ऊपर सवाल उठाते हुए आती किसी ने कहा कि चुनाव आयोग उनकी आम आदमी पार्टी द्वारा की गई शिकायतों के ऊपर तो कोई ध्यान नहीं देता देता जबकि उसने भाजपा द्वारा कल की गई शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आज मुझे यह नोटिस भेज दिया ।
संजय सिंह बोले केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश :
उधर अभी हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को यह दावा किया की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काट शराब घोटाले के मामले में जेल भेजने के लिए गहरी साजिश रची ।
उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ गलत बयान देने के लिए मागूंटा राघव रेड्डी पर दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया । राघव रेड्डी को दिल्ली शराब नीति के मामले में सरकारी गवाह बनाया गया है ।
हीरा मंडी की मेल स्टार कास्ट से पर्दा उठा, पोस्टर हुआ जारी :
संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरा मंडी इस समय बहुत चर्चा में बनी हुई है । इसकी फीमेल स्टार कास्ट के बारे में तो पहले ही पता चल चुका था, अब इसकी मेल स्टार कास्ट से भी पर्दा उठ गया है ।
असल में हीरा मंडी का नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें इसके मेल स्टार कास्ट अपने-अपने गेट-अप में नजर आ रहें हैं । इनमें से एक पोस्टर में जहाँ फरदीन खान अपने नबाबी लुक में नजर आ रहें हैं तो दुसरे में तो शेखर सुमन भी नवाब के गेट-अप में कुछ काम नहीं लग रहें हैं ।
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी में
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-