Indian Idol 14 Winners List 2024, Know about Winners and Prize Money, इंडियन आईडल 14 विनर लिस्ट 2024, जानिए किसने जीता इंडियन आईडल और कितनी मिली पुरस्कार राशि ?

Indian Idol 14 Winner and other contestants

Indian Idol 14 Winners List 2024 : लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल के सीजन 14 के विनर की घोषणा हो गई है । कल 3 मार्च 2024, रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में इस शो के विनर और रनर अप्स की घोषणा हुई । आइए और जानते हैं इंडियन आईडल 14 के विनर और इसके दूसरे contestants के बारे में :-

Indian Idol 14 Winners List 2024, इंडियन आईडल 14 विनर लिस्ट 2024 :

जैसा कि आप जानते है कि इंडियन आइडल भारतीय टेलीविजन का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो है जिसके कई सीजन आ चुके हैं और फ़िलहाल इसका सीजन 14 चल रहा था जो कल 3 मार्च 2024, रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले के बाद ख़त्म हो गया और इसके साथ ही इंडियन आईडल 14 के विनर इसके रनर अप्स की घोषणा भी हो गयी । इंडियन आईडल 14 के विजेता का खिताब कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता ।

Indian Idol 14 Winner, Vaibhav Gupta :

Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta, Image Credit : Youtube

3 मार्च 2024, रविवार को हुए को इंडियन आइडल 14 का ग्रैंड फिनाले में कानपुर के सिंगर, वैभव गुप्ता ने अपनी जीत दर्ज करके इंडियन आइडल 14 का खिताब अपने नाम कर लिया । उन्होंने शो के दूसरे कंसेंटेंट्स सुभादीप दास चौधरी, पीयूष पवार और अनन्या पाल को कड़ी टक्कर देते हुए यह खिताब अपने नाम किया ।

Indian Idol 14 1st runner up Subhadeep Das Chowdhury :

Indian Idol 14 runner up Subhadeep Das Chowdhury, Image Credit : Youtube

पश्चिम बंगाल के रहने वाले, सुभादीप दास चौधरी को इंडियन आइडल 14 का 1st रनर अप घोषित किया गया । उन्होंने भी अपनी गायकी से शो के जजेस को काफी इम्प्रेस किया और शो के विजेता, वैभव गुप्ता को कड़ी टक्कर दी ।

Indian Idol 14 2nd runner up Piyush Panwar :

Indian Idol 14 2nd runner up Piyush Panwar, Image Credit : Youtube

राजस्थान के रहने वाले ,पीयूष पवार को इंडियन आइडल 14 का 2nd रनर अप घोषित किया गया । उन्होंने भी अपने सिंगिंग टैलेंट से शो के जजेस को खासा प्रभावित किया और शो के Top 3 contestants में पहुचने में कामयाब रहे ।

Indian Idol 14 3rd runner up Ananya Pal :

Indian Idol 14 3rd runner up Ananya Pal, Image Credit : Youtube

इंडियन आइडल 14 की 3rd रनर अप रहीं अनन्या पाल भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर से आती हैं । उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से आम लोगो के दिलो में खूब जगह बनायी लेकिन शो के जजेस ने उन्हें चौथे नंबर पर रखा और शो का तीसरा रनर अप घोषित किया ।

जानिए किसको कितना मिला इनाम, Indian Idol 14 Prize Money :

इंडियन आइडल 14 जीतने पर वैभव गुप्ता को ईनाम में इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए और मारुति की एक नई ब्रेजा कार भी मिली है ।

जबकि शो के रनर अप घोषित हुए सुभादीप दास चौधरी को इनाम में 5 लाख रुपये मिले हैं । इंडियन आइडल 14 के सेकंड रनर अप रहे पीयूष पवार को भी 5 लाख रुपए का ईनाम मिला है जबकि थर्ड रनर अप घोषित हुई अनन्या पाल 3 लाख रुपए का चेक दिया गया ।

Who is Indian Idol 14 Winner, Vaibhav Gupta, कौन है इंडियन आईडल 14 के विनर वैभव गुप्ता ? 

Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta, Image Credit : Koimoi

इंडियन आईडल 14 को जीतने वाले वैभव गुप्ता यूपी के शहर कानपुर के रहने वाले हैं । उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था व उन्होंने अपने स्कूल में ही क्लासिकल म्यूजिक सिखाने की शुरुआत कर दी थी ।

हालांकि उनके घर वाले उन्हें एक इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन उनका सपना हमेशा से ही एक सिंगर बनने का था और वे इसके लिए लगातार प्रयास करते रहे ।

इसी क्रम में साल 2013 में उन्होंने वॉइस ऑफ कानपुर का खिताब भी जीता और अब साल 2024 में इंडियन आइडल 14 का खिताब जीतकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है । उम्मीद है कि इंडियन आईडल जीतने के बाद उनके लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के दरवाजे खुल जाएंगे और उनका सिंगर बनने सपना पूरा हो जाएगा । शायद इसीलिए यह खिताब जीतने के बाद वैभव गुप्ता काफी खुश नजर आए ।

कल हुए ग्रैंड फिनाले के बाद जब शो के जजेस ने इंडियन आईडल 14 के विनर की घोषणा की तो वैभव गुप्ता काफी भावुक और बेहद खुश नजर आए । उन्होंने अपने माता-पिता के साथ जश्न मनाया और इसके लिए लोगों को शुक्रिया कहा । देखिए इंडियन आइडल 14 का ख़िताब जीतने के बाद उनकी प्रतिक्रिया, इस youtube video में :-

Indian Idol 14 Winner, Vaibhav Gupta

Indian Idol 14 Judges, इंडियन आईडल 14 के जजेस : इस लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल के सीजन 14 के जजेस के रूप में विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और कुमार शानू ने अपनी भूमिका निभाई जबकि कल के ग्रैंड फिनाले में सोनू निगम और नेहा कक्कड़ ने स्पेशल जजेस के रूप में प्रोग्राम में अपनी शिरकत की । यही नहीं उन्होंने इंडियन आईडल 14 के ग्रैंड फिनाले में अपनी आवाज का जलवा भी बिखेरा । इस शो ने पिछले 4 महीनो से दर्शको का मनोरंजन किया है ।

आशा है आपको Indian Idol 14 Winner and other contestants, इंडियन आईडल 14 के विनर और अन्य प्रतिभागियो के बारे में हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version