Interim Budget 2024- No change in Tax Slabs, पेश हुआ अंतरिम बजट, टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं :
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना अंतरिम बजट पेश करते हुए, मौजूदा वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए । हालांकि इसका संकेत वह पहले ही दे चुकी थीं ।
Interim Budget 2024, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ :
आज पेश हुए अंतरिम बजट में करदाताओं को इनकम टैक्स में कोई नई छूट नहीं मिली । पहले से चले आ रहे प्रावधानों के अनुसार पुराने टैक्स सिस्टम में ढाई लाख तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी । इसके बाद फिर ढाई लाख से 5 लाख तक 5% टैक्स, 5 लाख से 10 लाख तक इनकम पर 20% और और उससे ज्यादा पर 30% टैक्स लगाने का प्रावधान है ।
Interim Budget 2024, किसानों के लिए फसलों की एमएसपी का क्षेत्र भी नहीं बढ़ा :
अंतरिम बजट में किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी का क्षेत्र भी नहीं बढ़ाया गया है । वहीं किसानों को हर साल मिलने वाली ₹6000 की किसान सम्मन निधि में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है ।
Interim Budget 2024, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य :
अंतरिम बजट में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके अलावा आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में शामिल करने का प्रस्ताव भी किया गया है । महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए 9 से 14 साल कि बच्चियों के फ्री टीकाकरण कि भी बात कही गयी है ।
Interim Budget 2024, डिफेंस बजट में 3.4% की बढ़त :
अंतरिम बजट में डिफेंस के खर्च को पिछले साल के मुकाबले 3.4 परसेंट बढ़ाते हुए 6.2 लाख करोड रुपए देने का प्रावधान किया है । डिफेंस सेक्टर को अंतरिम बजट में सबसे ज्यादा, करीब 8% हिस्सा आवंटित किया गया है।
Interim Budget 2024, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर, बढ़ेगी मेट्रो और नमो भारत प्रोजेक्ट की संख्या :
अंतरिम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर जोर देते हुए मेट्रो और नमो भारत जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को बढ़ाने की बात कही गई है। देश में रेलवे फ्रंट कॉरिडोर के अलावा तीन और रेलवे कॉरिडोर बनाने की बात की गई है । 40000 रेलवे कोचेस को वंदे भारत के स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाने की बात कही गयी है । कोयले से गैस बनाने की कैपेसिटी बढ़ाने की भी बात कही गई है ताकि इसके इंपोर्ट का खर्च कम किया जा सके ।
अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 1 करोड़ और घरो का निर्माण करने कि बात कही गयी है । इसके आलावा माध्यम आय वर्ग के लिए भी आवासीय योजना लाने का विचार है । सोलर पॉवर योजना के अंतर्गत 1 करोड़ घरो को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी योजना है ।
अंतरिम बजट में टूरिज्म सेक्टर को भी बढ़ावा देने की बात कही गयी है । टूरिज्म सेक्टर के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन उपलब्ध कराया जायेगा ।
Interim Budget 2024, शिक्षा रोजगार पर कोई बड़ी घोषणा नहीं :
अंतरिम बजट में शिक्षा रोजगार के मुद्दे पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई, हालांकि 1 लाख करोड़ के कॉरपस फंड बनाने का ऐलान किया गया है इससे 50 साल की अवधि के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन देने का प्रबंध किया जाएगा ।
आशा है आपको Interim Budget 2024 के बारे में हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी, पढ़िए बिजनस और शेयर मार्केट के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Business and Share Market News, बिजनस और शेयर मार्किट के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-