Lok Sabha Election 2024 dates decalred, voting will be held in 7 phases, know the details ? हो गया लोकसभा चुनाव 2024 की तारिखों का ऐलान, 7 चरणों में होगा मतदान, जानिए पूरी डिटेल, कब कहाँ पड़ेंगे वोट ?

Lok Sabha Election 2024 dates decalred

Lok Sabha Election 2024 dates decalred : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है । भारतीय चुनाव आयोग ने 16 मार्च 2024, शनिवार को दोपहर बाद की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की और लोकसभा चुनाव के टाइम टेबल की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेंगे । चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे ।

आइए जानते हैं आने वाले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के बारे में :-

Lok Sabha Election 2024 Schedule , लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम :

Phase 1, पहला चरण :

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा, नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च होगी तथावोटिंग 19 अप्रैल 2024 को होगी । पहले चरण में जम्मू कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आलावा नार्थ ईस्ट इंडिया के कई राज्यों में भी वोट डाले जायेंगे । इसमें 21 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डालें जाएंगे । 

Second Phase, दूसरा चरण :

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरा चरण में 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा, नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 अप्रैल होगी और वोट 26 अप्रैल को डाले जायेंगे । लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण में 13 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 89 सीटों के लिए मतदान होगा । इस चरण में , जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और मणिपुर में वोटिंग होगी ।

Third Phase, तीसरा चरण :

तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा । 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । वोटिंग 7 मई को होगी । इस चरण में , जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा व दमन और दीव आदि 12 राज्यों की कुल 94 सीटों पर वोट डालें जायेंगे ।

Phase 4, चौथा चरण :

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी, 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, वोटिंग 13 मई को होगी । चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे । इनमें जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड शामिल है ।

Phase 5, पांचवा चरण :

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी की जायेगी, 6 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा वोटिंग 20 मई को होगी । इस चरण में जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड और लद्दाख की कुल 49 सीटों के लिए मतदान होगा ।

Phase 6, छठा चरण :

छठे चरण की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी तथा 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । वोटिंग 25 मई को होगी । इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड के आलावा हरियाणा और दिल्ली की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा ।

Phase 7, सातवा चरण :

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की अधिसूचना 7 मई को जारी होगी तथा 17 मई नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी । वोटिंग 1 जून को होगी । लोकसभा चुनाव के इस अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड के आलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए वोट डालें जायेंगे ।

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को शुरू होगी । नतीजे भी इसी दिन प्राप्त होने का अनुमान है ।

Lok Sabha Election 2024 Key Points, लोकसभा चुनाव 2024 की खास बातें :

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए साढ़े दस लाख प्लोइंग बूथ बनायें जायेंगे जिन पर करीब 55 लाख EVM मशीन्स का प्रयोग किया जायेगा । चुनाव ठीक से संपन्न कराने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ पोलिंग कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जायेंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त, श्री राजीव कुमार के अनुसार देश में इस समय कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और लगभग 47 करोड़ महिला मतदाता हैं । इसमें से 1.82 करोड़ मतदाता आने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

यह तो थीं लोकसभा चुनाव 2024 की खास बातें, पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित अन्य समाचार : –

Lok Sabha Election 2024 News, लोक सभा चुनाव 2024 समाचार

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version