Desh-Duniya News – Modi-Yogi Road Show in Bareilly, Rajendranagar increased troubles of local residents, देश-दुनियां समाचार – राजेंद्रनगर, बरेली में निकला मोदी-योगी का रोड शो, स्थानीय निवासियों की बढ़ गयी मुसीबत :
26 अप्रैल 2014, शुक्रवार की शाम को बरेली के राजेंद्रनगर इलाके में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का भव्य भगवा रथ निकला जिसे देखने के लिए बरेली की जनता भी बड़ी संख्या में वहाँ जुटी ।
Modi-Yogi Road Show in Bareilly, बरेली में निकला मोदी-योगी का भव्य भगवा रोड शो :
बरेली में प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो शुक्रवार की शाम को करीब 7:00 बजे शुरू हुआ । प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के वन मंत्री व स्थानीय विधायक, डाo अरुण कुमार के साथ एक सजे-धजे भगवा रथ पर सवार हुए और भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह, कमल के फूल अपने हाथों में लेकर लोगों को दिखाते हुए आगे बढ़ने लगे ।
मोदी योगी का यह रोड शो बरेली के राजेंद्र नगर इलाके में स्वयंवर बारात घर से शुरू हुआ जो करीब 1 घंटे तक चला और शहीद पंकज अरोरा चौक पर जाकर ख़त्म हुआ । योगी मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस रोड शो के दोनों ओर खड़े हुए थे । मोदी-योगी अपने भगवा रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे और जनता जय श्री राम के नारो का उद्घोष करके अपने नेताओ का स्वागत कर रही थी । कुल मिलाकर बरेली में मोदी-योगी का यह रोड शो बहुत ही भव्य रहा ।
इस रोड से में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी, बरेली से कई बार के सांसद रहे श्री संतोष गंगवार और बरेली के स्थानीय विधायको सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश और स्थानीय स्तर के कई नेता शामिल हुए । हालांकि इस रोड शो की वजह से बरेली के इस इलाके में स्थानीय निवासियों की मुसीबतें भी बढ़ गयीं ।
मोदी-योगी रोड शो से स्थानीय निवासियों की बढ़ी मुसीबत, लोग अपने घर जाने के लिए भी तरसे :
बरेली के राजेंद्रनगर इलाके प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो प्रस्तावित होने के बाद इस रोड शो की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रहीं थीं, और इसी के साथ स्थानीय लोगों की मुसीबतें भी बढ़ रही थीं ।
रोड शो के लिए स्थानीय प्रशासन ने बुधवार से ही बरेली के इस इलाके में बैरिकेडिंग लगवाना शुरू कर दिया था जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतें होना शुरू हो गयीं थीं । इस इलाके में वाहन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध था जिसकी वजह से लोग लोग अपनी कार, बाइक, स्कूटी आदि भी अपने साथ नहीं ले जा पा रहे थे । ऐसे में इलाके के लोग पैदल चलकर ही जैसे-तैसे अपना काम चला रहे थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह से वह भी बंद हो गया ।
प्रधानमंत्री के रोड शो वाले दिन, 26 अप्रैल को सुबह से ही प्रशासन ने इस इलाके में सख्ती बरतनी शुरू कर दी और लोगों की आवाजाही को बिल्कुल बंद कर दिया गया । इससे राजेंद्र नगर की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के अलावा उसके आसपास के इलाकों, इंदिरानगर, बालाजी मंदिर, गुप्ता चौराहा, झूलेलाल द्वार आदि इलाकों के निवासियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू होने से काफी पहले ही राजेंद्र नगर और आस-पास के इलाको में दुकानों को बंद करा दिया गया । रोजमर्रा की जरूरत के सामान की दुकानों के अलावा ,खाने-पीने के सामान की दुकानें और रेस्टोरेंट आदि, यहां तक की इस इलाके के मंदिर भी इस दौरान बंद करा दिए गए ।
घर से बाहर निकलने में हुई परेशानी और निकले तो वापस घर आने में छूटे पसीने :
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो वाले दिन राजेंद्र नगर के इलाके में रहने वालों का घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया था और जो लोग जैसे-तैसे अपने घर से बाहर निकल भी आए थे या पहले से ही घर से बाहर थे उनके कल वापस अपने घर पहुँचने में पसीने छूट गए ।
इलाके के लोगों को अपने घर पहुँचने के लिए कई-कई घंटो तक दूर के चौराहों पर इंतजार करना पड़ा । और फिर फिर जब प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो खत्म हुआ तो घर लौटने के लिए, दूर चौराहों पर इंतजार कर रही भीड़ एक साथ रास्तों पर टूट पड़ी जिसकी वजह से फिर भयानक वाला जाम लग गया, जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा ।
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- दिल्ली में ठंड के बीच बारिश देने वाली है दस्तक, UP-बिहार सहित इन राज्यों में कैसा रहेगा वेदर?on December 21, 2024 at 2:50 am
AQI Today, मौसम न्यूज 21 दिसंबर 2024: उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है, दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ी। 26 दिसंबर के बाद दिल्ली में बारिश की संभावना, नए साल पर ठंड और बढ़ेगी। राजस्थान, यूपी-बिहार में भी तापमान में गिरावट।
- अब अलीगढ़ के सराय मियां इलाके में मिला शिव मंदिर, 36 घंटे के भीतर दूसरा मामला, पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा तालाon December 21, 2024 at 2:44 am
Aligarh Shiv Mandir Found: अलीगढ़ में एक और शिव मंदिर का पता लगा है। भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने इस शिव मंदिर को लेकर दावा किया कि यह लंबे समय से बंद पड़ा था। जर्जर स्थिति हो चुकी थी। अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में यह मंदिर लंबे समय से बंद पड़ा था।
- संसद धक्का-मुक्की केस: घायल सांसदों के बयान लेगी दिल्ली पुलिस, राहुल गांधी से हो सकती है पूछताछon December 21, 2024 at 2:44 am
Parliament Winter Session 2024: संसद में हुई झड़प के बाद राहुल गांधी पर मामला दर्ज हुआ। बीजेपी सांसदों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। राहुल गांधी पर मारपीट का आरोप है, जिसमें दो बीजेपी सांसद घायल हुए। पुलिस राहुल गांधी से पूछताछ करेगी और सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया और बीजेपी सांसदों पर हाथापाई का आरोप लगाया।
- अवैध बांग्लादेशियों के बच्चों की पहचान करें… कोई बर्थ सर्टिफिकेट जारी न किया जाए, दिल्ली एमसीडी का बड़ा आदेशon December 21, 2024 at 2:42 am
MCD Order on Illegal Bangladeshi Migrants: एमसीडी ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों की पहचान करने और सत्यापन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया गया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।
- बहू के गुप्तांग में मिर्च डाली, लोहे को गर्म कर दागा, सास और जेठानी भी घटना में शामिल, जानें पूरा मामलाon December 21, 2024 at 2:41 am
Rajgarh News: राजगढ़ के शाहपुरा गांव में एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने अत्याचार किया। एक युवक के घर आने के बाद सास-ससुर, पति और जेठानी ने मिलकर महिला को पीटा। उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए, गर्म पलटे से दागा और मिर्च पाउडर डाला। महिला को रात भर नग्न अवस्था में रखा गया।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-