Desh-Duniya News – Modi-Yogi Road Show in Bareilly increased troubles of local residents, देश-दुनियां के समाचार – बरेली में निकला मोदी-योगी का रोड शो, स्थानीय निवासियों की बढ़ी मुसीबत :

Modi-Yogi Road Show in Bareilly

Desh-Duniya News – Modi-Yogi Road Show in Bareilly, Rajendranagar increased troubles of local residents, देश-दुनियां समाचार – राजेंद्रनगर, बरेली में निकला मोदी-योगी का रोड शो, स्थानीय निवासियों की बढ़ गयी मुसीबत :

26 अप्रैल 2014, शुक्रवार की शाम को बरेली के राजेंद्रनगर इलाके में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का भव्य भगवा रथ निकला जिसे देखने के लिए बरेली की जनता भी बड़ी संख्या में वहाँ जुटी ।

Modi-Yogi Road Show in Bareilly, बरेली में निकला मोदी-योगी का भव्य भगवा रोड शो :

Modi-Yogi grand saffron road show in Bareilly

बरेली में प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो शुक्रवार की शाम को करीब 7:00 बजे शुरू हुआ । प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के वन मंत्री व स्थानीय विधायक, डाo अरुण कुमार के साथ एक सजे-धजे भगवा रथ पर सवार हुए और भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह, कमल के फूल अपने हाथों में लेकर लोगों को दिखाते हुए आगे बढ़ने लगे ।

मोदी योगी का यह रोड शो बरेली के राजेंद्र नगर इलाके में स्वयंवर बारात घर से शुरू हुआ जो करीब 1 घंटे तक चला और शहीद पंकज अरोरा चौक पर जाकर ख़त्म हुआ । योगी मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस रोड शो के दोनों ओर खड़े हुए थे । मोदी-योगी अपने भगवा रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे और जनता जय श्री राम के नारो का उद्घोष करके अपने नेताओ का स्वागत कर रही थी । कुल मिलाकर बरेली में मोदी-योगी का यह रोड शो बहुत ही भव्य रहा ।

इस रोड से में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी, बरेली से कई बार के सांसद रहे श्री संतोष गंगवार और बरेली के स्थानीय विधायको सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश और स्थानीय स्तर के कई नेता शामिल हुए । हालांकि इस रोड शो की वजह से बरेली के इस इलाके में स्थानीय निवासियों की मुसीबतें भी बढ़ गयीं ।

मोदी-योगी रोड शो से स्थानीय निवासियों की बढ़ी मुसीबत, लोग अपने घर जाने के लिए भी तरसे :

Modi-Yogi road show in Bareilly increases the troubles of local residents

बरेली के राजेंद्रनगर इलाके प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो प्रस्तावित होने के बाद इस रोड शो की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रहीं थीं, और इसी के साथ स्थानीय लोगों की मुसीबतें भी बढ़ रही थीं ।

रोड शो के लिए स्थानीय प्रशासन ने बुधवार से ही बरेली के इस इलाके में बैरिकेडिंग लगवाना शुरू कर दिया था जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतें होना शुरू हो गयीं थीं । इस इलाके में वाहन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध था जिसकी वजह से लोग लोग अपनी कार, बाइक, स्कूटी आदि भी अपने साथ नहीं ले जा पा रहे थे । ऐसे में इलाके के लोग पैदल चलकर ही जैसे-तैसे अपना काम चला रहे थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह से वह भी बंद हो गया ।

प्रधानमंत्री के रोड शो वाले दिन, 26 अप्रैल को सुबह से ही प्रशासन ने इस इलाके में सख्ती बरतनी शुरू कर दी और लोगों की आवाजाही को बिल्कुल बंद कर दिया गया । इससे राजेंद्र नगर की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के अलावा उसके आसपास के इलाकों, इंदिरानगर, बालाजी मंदिर, गुप्ता चौराहा, झूलेलाल द्वार आदि इलाकों के निवासियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू होने से काफी पहले ही राजेंद्र नगर और आस-पास के इलाको में दुकानों को बंद करा दिया गया । रोजमर्रा की जरूरत के सामान की दुकानों के अलावा ,खाने-पीने के सामान की दुकानें और रेस्टोरेंट आदि, यहां तक की इस इलाके के मंदिर भी इस दौरान बंद करा दिए गए ।

घर से बाहर निकलने में हुई परेशानी और निकले तो वापस घर आने में छूटे पसीने :

Road Jam in Bareilly

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो वाले दिन राजेंद्र नगर के इलाके में रहने वालों का घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया था और जो लोग जैसे-तैसे अपने घर से बाहर निकल भी आए थे या पहले से ही घर से बाहर थे उनके कल वापस अपने घर पहुँचने में पसीने छूट गए ।

इलाके के लोगों को अपने घर पहुँचने के लिए कई-कई घंटो तक दूर के चौराहों पर इंतजार करना पड़ा । और फिर फिर जब प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो खत्म हुआ तो घर लौटने के लिए, दूर चौराहों पर इंतजार कर रही भीड़ एक साथ रास्तों पर टूट पड़ी जिसकी वजह से फिर भयानक वाला जाम लग गया, जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा ।

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version