After RBI Action on JM Financial, JM Financial shares crashed :
जेएम फाइनेंशियल कंपनी के शेयर्स में आज जोरदार गिरावट देखी गयी । एक समय तो इसके शेयर्स 20 % तक गिर गए थे जिससे इसके मार्केट कैप में लगभग 1500 करोड रुपए की कमी आ गई थी । कंपनी के शेयर्स में यह गिरावट इसके ऊपर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) की कार्यवाही के बाद आई । आइए जानते हैं क्या है यह मामला, RBI ने जेएम फाइनेंशियल कंपनी के ऊपर क्या कार्यवाही की है और क्यों ?
RBI Action on JM Financial,जेएम फाइनेंशियल के ऊपर आरबीआई की कार्यवाही :
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी को रेगुलेटरी और गवर्नेंस संबंधी नियमों का दोषी ठहराते हुए कंपनी को अपने शेयर्स और डिबेंचर्स की एवज में किसी भी तरह का लोन लेने पर रोक लगा दी है । इतना ही नहीं आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स कंपनी को आईपीओ के बदले लोन मंजूर करने से भी रोक दिया है ।
इस संबंध में आरबीआई का कहना है कि जेएम फाइनेंशियल के द्वारा आईपीओ फाइनेंसिंग के साथ नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के लिए कंपनी द्वारा मंजूर किए गए लोन में कुछ गंभीर खामियों की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा ।
आरबीआई ने यह भी कहा कीजिए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स कंपनी में रेगुलेटरी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के अलावा इसके गवर्नेंस से संबंधित मुद्दों पर भी कुछ गंभीर खामियां है जो कि उसके ग्राहकों के लिए हानिकारक हो सकती हैं ।
पढ़िए इस बारे में ANI की यह twitter post :-
मामले पर जेएम फाइनेंशियल की सफाई :
इस मुद्दे के ऊपर जेएम फाइनेंशियल ग्रुप ने अपनी सफाई में एक बयान जारी किया है जिसमें उसने अपनी लोन मंजूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह की खामी होने से स्पष्ट इंकार किया है। कंपनी का दावा है कि उसने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है ।
अपने बयान में कंपनी ने कहा – आरबीआई की तरफ से जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई पर जारी आदेश की समीक्षा के बाद हम यह मानते हैं कि हमारी लोन देने की प्रक्रिया में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं है । हमने लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है और हम इस बात की भी पुष्टि करते हैं कि हमारी कंपनी में गवर्नेंस से संबंधित कोई समस्या नहीं है । हम अपनी कंपनी के सभी बिजनेस और उससे जुड़े काम को वास्तविक तरीके से चलाते हैं ।
अब इस मामले सच्चाई क्या है ? जेएम फाइनेंशियल कंपनी ने किसी नियम का उल्लंघन किया है या नहीं ? इसका पता तो बाद में चलेगा, लेकिन फिलहाल कंपनी पर हुए आरबीआई के इस एक्शन से कंपनी के शेयर्स आज के मार्केट में बुरी तरह से टूट गए ।
JM Financial shares crashed, बुरी तरह गिरे जेएम फाइनेंशियल के शेयर्स :
After RBI Action on JM Financial, JM Financial shares crashed upto 20% : आज शेयर मार्केट के खुलते ही जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर्स 10% तक गिर गए थे और एक समय तो ये लगभग 20 परसेंट गिरकर 77 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे थे । इस गिरावट से जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड का मार्केट कैप भी 1484 करोड रुपए घटकर 7643 करोड रुपए का ही रह गया था । हालांकि दोपहर 2:00 बजे के बाद कंपनी के शेयर्स कुछ संभले और 85.5 रुपए के स्तर पर बंद हुए जो कि इसके प्रीवियस डे क्लोज से 10.42 परसेंट कम है । हालांकि यह कंपनी पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को लगभग 50% का रिटर्न दे चुकी है ।
अब देखना है यह है कि आने वाले दिनों में इस कंपनी का क्या होता है और इसका शेयर कैसा प्रदर्शन करता है ?
नोट :- हमारी यह पोस्ट केवल जानकारी के उद्देश्य दी गई है यह इस कंपनी में निवेश की सलाह नहीं है । कृपया निवेश संबंधी किसी फैसले से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें ।
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट, RBI Action on JM Financial, JM Financial shares crashed पसंद आयी होगी ।
पढ़िए बिजनस और शेयर मार्केट के अन्य समाचार :-
Business and Share Market News hindi, बिजनस और शेयर मार्केट समाचार हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी में
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-