RBI Repo Rate News 2024, Repo Rate Remains Unchanged, आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% ही बना रहेगा :

RBI Repo Rate News 2024

( RBI Repo Rate News 2024 ) Repo Rate Remains Unchanged in RBI Monetary Policy, आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं :

( RBI Repo Rate News 2024 ) भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( आरबीआई ) ने वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही के लिए अपनी मौद्रिक नीतियों की घोषणा कर दी है । फ़िलहाल रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है । रेपो रेट कि दर 6.5% पर ही बरकरार रहेगी । 

RBI Repo Rate News 2024, लगातार छठी बार स्थिर रही रेपो रेट कि दर :-

आरबीआई की तरफ से रेपो की दर में पिछले छह बार से कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 6.5 % पर ही स्थिर है । हालांकि उससे पहले आरबीआई ने लगातार छह बार रेपो रेट की दर को बढ़ाया था, जिसमें कुल मिलाकर रेपो रेट में 2.5% की बढ़ोतरी की गई थी ।

लेकिन रेपो रेट में बढ़ोतरी का यह सिलसिला फरवरी 2023 की आरबीआई की बैठक में थम गया था जो कि आज तक जारी है । रेपो रेट की दर तब से अब तक 6.5% पर ही स्थिर बनी हुई है ।

RBI Repo Rate News 2024, काबू में रहेगी महंगाई :-

आरबीआई के अनुसार इन्फ्लेशन यानी महंगाई की दर बढ़ने की गति मंद पड़ी है और इसमें आगे भी नरमी बनी रहने की उम्मीद है । आरबीआई के गवर्नर, श्री शशिकांत दास जी ने बताया कि महंगाई की दर आरबीआई द्वारा घोषित लक्ष्य के दायरे के पास आ रही है और इसके आगे भी इसी दायरे में बने रहने की उम्मीद है ।

अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फ्लेशन रेट के 5%, दूसरी तिमाही में 4%, तीसरी तिमाही में 4.6% और चौथी तिमाही में 4.7% रहने की उम्मीद है जो जो कि आरबीआई के इन्फ्लेशन रेट के टारगेट, 2%-6% के अंदर ही है ।

RBI Repo Rate News 2024, वैश्विक स्तर पर मिल रहे आर्थिक रिकवरी के संकेत :-

आरबीआई के गवर्नर ने बताया कि वैश्विक स्तर पर फिलहाल कारोबार की गति धीमी है लेकिन इसमें रिकवरी के संकेत दिखाई दे रहे हैं और इसमें आगे बढ़त की उम्मीद है । उन्होंने कहा कि साल 2024 में दुनिया में इकोनामिक ग्रोथ स्थिर रह सकती है, हालांकि इस ग्रोथ की रफ्तार अलग-अलग सेक्टर्स में अलग-अलग रहेगी । 

RBI Repo Rate News 2024, क्या है जीडीपी ग्रोथ का अनुमान ?

आरबीआई गवर्नर, शशिकांत दास जी ने उम्मीद जताई है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ की दर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.2% रह सकती है, जबकि दूसरी तिमाही में इसके 6.8% रहने की उम्मीद है । वहीं तीसरी और चौथी तिमाही के लिए आरबीआई गवर्नर ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के क्रमशः 7% और 6.9% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है । 

RBI Repo Rate News 2024, आरबीआई पॉलिसी का शेयर बाजार पर प्रभाव :- 

निफ्टी 50 के 8 शेयर्स ने लगाया अपना 52 वीक हाई :-

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति, मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के रेपो रेट की दर को 6.5% पर बरकरा रखने के ऐलान के बाद निफ्टी 50 के 8 शेयरों में जोरदार बड़ा देखी गई और यह अपने 52 वीक के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गए । 

अपने 52 वीक का नया हाई बनाने वाले इन शेयर्स में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( एसबीआई ), एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, सनफार्मा, डॉ रेड्डीज, बीपीसीएल के अलावा टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर्स शामिल हैं । 

रियल्टी शेयर्स हुए कमजोर :-

रिजर्व बैंक के फैसले के बाद रियल्टी सेक्टर के शेयर्स में कमजोरी का रुझान देखने को मिला । ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस सेक्टर से जुड़े लोग रेपो रेट में थोड़ी कमी होने को लेकर आशान्वित थे, लेकिन रेपो रेट के 6.5% पर बरकार रहने की घोषणा से उनकी उम्मीदों को झटका लगा और इसी वजह से रियलिटी शेयर्स में थोड़ी कमजोरी देखी गई ।

इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज और प्रेस्टीज स्टेट के शेयर्स में सुबह लगभग 1% की गिरावट देखी गई जबकि माइक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर्स 2% डाउन थे । वही शोभा के शेयर्स में सबसे ज्यादा 3.5% की गिरावट देखी गई ।

RBI Official Website : https://www.rbi.org.in/

RBI’s Official Twitter Handle : twitter.com/RBI

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट, RBI Repo Rate News 2024, Repo Rate Remains Unchanged पसंद आयी होगी

अपने 52 वीक का नया हाई बनाने वाले इन शेयर्स में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( एसबीआई ), एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, सनफार्मा, डॉ रेड्डीज, बीपीसीएल के अलावा टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर्स शामिल हैं । 

पढ़िए बिजनस और शेयर मार्केट के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Business and Share Market News, बिजनस और शेयर मार्किट के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version