Share Market to open on Saturday, शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, सोमवार को रहेगी छुट्टी :
इस शनिवार को शेयर बाजार खुलने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) की तरफ से दी गई अपडेट के मुताबिक इस शनिवार यानी 20 जनवरी 2024 को भी पूरे दिन शेयर मार्केट खुला रहेगा । इस दिन भी किसी अन्य दिन की तरह ही सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 तक ट्रेडिंग होगी ।
वहीं आने वाले सोमवार, 22 जनवरी 2004 को अयोध्या में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने के उपलक्ष में शेयर मार्किट की छुट्टी रहेगी । लेकिन मनी मार्केट दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक खुला रहेगा ।
आज का बाजार कैसा रहा ?
यह तो हुई आने वाले दिनों की बात, अब आईए जानते हैं कि आज के दिन शेयर मार्केट में कैसा कारोबार हुआ ?
आज, यानी 19 जनवरी 2024 की बात करें तो आज बाजार में बढ़िया तेजी देखी गई । निफ्टी 50 सूचकांक 160 अंकों की भारत के साथ 21622 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 496 अंक चढ़कर 71683 के स्तर पर बंद हुआ ।
लेकिन निफ्टी बैंक में आज भी तेजी नहीं बन पाई । निफ़्टी बैंक सूचकांक कल के स्तर से 12 अंक गिरकर 45701 पर बंद हुआ ।
सबसे ज्यादा बढ़ने और घटने वाले शेयर :-
आज के बाजार में सबसे ज्यादा बढ़ाने वाले शेयर्स में ओएनजीसी, भारतीय एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया कंपनी के शेयर्स शामिल रहे ।
वही IndusInd Bank में आज सबसे ज्यादा 3.21 % की गिरावट रही, जबकि HDFC Bank भी 1% गिरा । इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, Divis Lab और अदानी पोर्ट भी सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स में शुमार रहे ।
Author Profile
Latest Entries
Business and Share Market News, बिजनस और शेयर मार्किट न्यूजJanuary 21, 2024Railway Stocks Moving Fast, रेलवे स्टॉक्स में तेजी बरकरार, अब तक दिया शानदार रिटर्न : Desh Duniya News Hindi, Desh Duniya ki khabren, देश दुनियां के समाचार हिंदी में ।January 20, 2024Ram Mandir Inauguration Preparations on peak,आकाश से फूल बरसेंगे, राममंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चरम पर : Business and Share Market News, बिजनस और शेयर मार्किट न्यूजJanuary 19, 2024Share Market to open on Saturday, शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, सोमवार को रहेगी छुट्टी : Desh Duniya News Hindi, Desh Duniya ki khabren, देश दुनियां के समाचार हिंदी में ।January 18, 2024Ramlala reached to Ram-Mandir, रामलला राम मंदिर पहुंचे, सिंहासन पर हुए विराजमान :