Share Market to open on Saturday, शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, सोमवार को रहेगी छुट्टी :

NSE

Share Market to open on Saturday, शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, सोमवार को रहेगी छुट्टी :

इस शनिवार को शेयर बाजार खुलने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) की तरफ से दी गई अपडेट के मुताबिक इस शनिवार यानी 20 जनवरी 2024 को भी पूरे दिन शेयर मार्केट खुला रहेगा । इस दिन भी किसी अन्य दिन की तरह ही सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 तक ट्रेडिंग होगी ।

वहीं आने वाले सोमवार, 22 जनवरी 2004 को अयोध्या में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने के उपलक्ष में शेयर मार्किट की छुट्टी रहेगी । लेकिन मनी मार्केट दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक खुला रहेगा ।

आज का बाजार कैसा रहा ?

यह तो हुई आने वाले दिनों की बात, अब आईए जानते हैं कि आज के दिन शेयर मार्केट में कैसा कारोबार हुआ ?

आज, यानी 19 जनवरी 2024 की बात करें तो आज बाजार में बढ़िया तेजी देखी गई । निफ्टी 50 सूचकांक 160 अंकों की भारत के साथ 21622 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 496 अंक चढ़कर 71683 के स्तर पर बंद हुआ ।

लेकिन निफ्टी बैंक में आज भी तेजी नहीं बन पाई । निफ़्टी बैंक सूचकांक कल के स्तर से 12 अंक गिरकर 45701 पर बंद हुआ ।

सबसे ज्यादा बढ़ने और घटने वाले शेयर :-

आज के बाजार में सबसे ज्यादा बढ़ाने वाले शेयर्स में ओएनजीसी, भारतीय एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया कंपनी के शेयर्स शामिल रहे ।

वही IndusInd Bank में आज सबसे ज्यादा 3.21 % की गिरावट रही, जबकि HDFC Bank भी 1% गिरा । इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, Divis Lab और अदानी पोर्ट भी सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स में शुमार रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version