Hindi News Point Top Stories of 25-April-2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में, 25 अप्रैल 2024 – लोकसभा चुनाव 2024 के दुसरे चरण का मतदान कल, 88 सीटों पर पड़ेंगे वोट, चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस को भेजा नोटिस, दिल्ली में मेयर का चुनाव टला, आम आदमी पार्टी का आरोप केंद्र सरकार कर रही साजिश, हेमन्त सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन लड़ेंगी विधानसभा चुनाव :

Top Stories of 25-April-2024, Aaj Ke Mukhya Samachar

News Point Top Stories of 25-April-2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, 25 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार हिंदी :

Top Stories of 25-April-2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में :-

लोकसभा चुनाव 2024 के दुसरे चरण का मतदान कल, 88 सीटों पर पड़ेंगे वोट :

Loksabha Election Phase 2

कल 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डालें जायेंगे । इस चरण में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा । इन सीटों पर मतदान कल सुबह 7 बजे शुरू हो जायेगा ।

लोकसभा चुनाव के इस दुसरे चरण में जिन नेताओ की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद होगी उनमें कांग्रेस के प्रमुख नेता, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के ही एक और बड़े नेता शशि थरूर शामिल हैं । इसके आलावा रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल करने वाले, अरुण गोविल की मेरठ की सीट का चुनाव भी इसी चरण में है ।

उधर मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा भी नेत्री-अभिनेत्री, हेमा मालिनी तीसरी बार यहाँ से अपनी किस्मत आजमाएंगी । इसके आलावा लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और गजेन्द्र सिंह शेखावत की सीट का चुनाव भी कल ही है । इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत कल ईवीएम मशीन में बंद हो जायेगी, हालांकि रिजल्ट का पता 4 जून को ही चलेगा ।

दिल्ली में मेयर का चुनाव टला, आम आदमी पार्टी का आरोप केंद्र सरकार कर रही साजिश :

Delhi LG VK Saxena and Saurabh Bhardwaj

दिल्ली नगर निगम, एमसीडी के नये मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाने के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को आज, चुनाव से एक दिन पहले टाल दिया गया है । आज जारी एक आधिकारिक आदेश में इसकी वजह इस चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ना हो पाने को बताया गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर दिल्ली के मेयर चुनाव को रोकने की साजिश कर रही है ।

दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता, सौरभ भरद्वाज ने आज हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में मेयर चुनाव रोकने की साजिश कर रही है । उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य सचिव ने मेयर चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी को नामित करने के लिए नियमों का पालन नहीं किया ।

हेमन्त सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन लड़ेंगी विधानसभा चुनाव :

Hemant Soren wife Kalpana Soren

जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन भी गिरिडीह जिले की गांडेय सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहीं हैं । गांडेय की सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक, सरफराज़ अहमद के इस सीट से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई थी । इस सीट का उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही 20 मई को होगा ।

आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन को बीती 31 जनवरी को ईडी द्वारा मनी लोंड्रिंग के एक केस में गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था । झारखंड में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के ही चम्पई सोरेन मुख्यमंत्री हैं और हेमंत सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन अपने पति की की अनुपस्थिति में उनकी राजनितिक लड़ाई लड़ रहीं हैं ।

कल्पना सोरेन का कहना है कि झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद उनके विरोधियों द्वारा एक साजिश रचकर उनके पति को जेल भेजा गया है और झारखंड की जनता उनके पति को जेल में डालने वाली ताकतों को आने वाले चुनावों में मुंहतोड़ जवाब देगी ।

चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस को भेजा नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में माँगा जबाब :

ECI send notices to BJP and Congress

चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारको द्वारा कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के मामले में दोनों पार्टियों को नोटिस भेजकर उसे जबाब माँगा है ।

आयोग ने भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा उनकी रैलियों में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों पर दर्ज करायी गयी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री जे पी नड्डा को नोटिस भेजकर उन्हें 29 तारीख तक नोटिस का जबाब देने को कहा है ।

दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी के खिलाफ की गयीं शिकायतों पर भी संज्ञान लेते हुए इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस जारी किया है और उनसे भी 29 तारीख तक नोटिस का जबाब देने को कहा है ।

अब देखना यह है कि ये दोनों पार्टियां चुनाव आयोग के नोटिस का क्या जबाब देतीं हैं और फिर चुनाव आयोग आगे क्या एक्शन लेता है ।

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version