UK board result 2024, यू के बोर्ड रिजल्ट 2024 : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है । वहीं अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के टॉपर बने हैं । आइए जानते हैं उत्तरखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट के बारे में और विस्तार से :-
UK board result 2024, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 :
Uttarakhand Board Result 2024 of 10th Class , उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट :
इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 89.14 % छात्र पास हुए हैं । उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़को के मुकाबले ज्यादा रहा है । आइए अब जानते हैं इस बार की हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर्स के बारे में :-
Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 10, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 10 के टॉपर :
Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 10, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 10 के टॉपर : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है ।
उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्तं किए ।
रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे । उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 498 नंबर प्राप्त किए ।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में तीसरे नंबर पौड़ी के आयुष रहें हैं । उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 495 नंबर प्राप्त किए ।
10वीं में 500 में से 500 अंक लाकर रचा इतिहास, प्रियांशी रावत की मार्कशीट बनी चर्चा का विषय, देखें प्रियांशी रावत की मार्कशीट, See Priyanshi Rawat Result Photo :
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत की मार्कशीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है । प्रियांशी रावत के रिजल्ट का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, और ऐसा हो भी क्यों ना ? आखिर प्रियांशी रावत का यह रिजल्ट इतना खास जो है । इस रिजल्ट में प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं, जो प्रियांशी रावत के इस रिजल्ट को बेहद खास बना देते हैं । आप भी देखिए प्रियांशी रावत रिजल्ट फोटो, Priyanshi Rawat Result Photo :-
ये तो हुई उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं कक्षा के रिजल्ट की बात, आइए आब जानते हैं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के 12वीं कक्षा के रिजल्ट के बारे में ।
Uttarakhand Board Result 2024 of 12th Class , उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट :
इस बार की उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 82.63 % रहा है । इनमे लड़को के पास होने का प्रतिशत 78.97 % तथा लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 85.96 % है । इस प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों से आगे हैं । आइए अब जानते हैं इस बार की इंटरमीडिएट की परीक्षा के टॉपर्स के बारे में :-
Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 12, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 12 के टॉपर :
Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 12, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 12 के टॉपर : उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में अल्मोड़ा के रहने वाले छात्र पीयूष खोलिया और नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने टॉप किया है । इन दोनों ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक प्रप्त किए जो कि 97.6 % हैं ।
रुद्रप्रयाग के रहने वाले अंशुल नेगी उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहें हैं । उन्होंने 500 में से 485 अंक प्रप्त करके 97 प्रतिशत अंको के साथ यह सफलता प्राप्त की ।
वहीं हरीश चंद्र बिजलवान 500 में से 480 अंक लाकर उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहें हैं । उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
See UK Board result 2024, देखें उत्तरखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 :
उत्तरखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट देखने के लिए आप सबसे पहले उत्तराखंड एग्जामिनेशन रिजल्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://uaresults.nic.in पर जायें ।
इस वेबसाइट पर आपको उत्तरखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए अलग-अलग बॉक्स बने हुए नजर आएंगे ।
अब आपको जो जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना हो, आप उससे संबंधित बॉक्स में परीक्षार्थी का Roll No. और उसके नीचे नजर आ रहा Captcha Code डालकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।
यह भी देखें :-
पढ़िए दूसरी Education News in Hindi, एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में :-
Education News in Hindi Today, आज की एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- बंगाल की खाड़ी से बारिश, मैदानी इलाकों में शीतलहर, दिल्ली में हाड़ कंपाएगी ठंडby News18 Hindi on December 22, 2024 at 1:11 am
Today Weather: दिल्ली सहित देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली सहित देशभर में तापमान गिरने की संभावना है. 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद से पारा और भी गिर सकता है. बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से कोस्टल राज्यों में बारिश हो रही है.
- पंजाब में बेसमेंट खुदाई से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी:5 दबे, 1 लड़की की मौत, जिम ट्रेनर बोला- 5 मंजिला थी; महिला पति को ढूंढने पहुंचीon December 21, 2024 at 11:57 pm
पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई। NDRF अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में 5 लोग दबे। इनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां हैं। एक लड़की को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। लड़की की पहचान दृष्टि वर्मा (20) के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश में ठियोग के रहने वाले दिवंगत भगत वर्मा की पुत्री थी। उसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल ने गंभीर हालत में मलबे से निकालकर सोहाना अस्पताल में भर्ती कराया था। इसकी जानकारी कार्यवाहक DC विराज एस तिड़के ने देर रात दी। इसके अलावा SSP दीपक पारीक ने बताया है कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने चाओ माजरा के रहने वाले बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ शनिवार रात को पुलिस स्टेशन सोहाना में BNS की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर NDRF के साथ आर्मी की टीमों ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। घटनास्थल पर JCB मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। डॉग स्क्वायड की टीमें भी पहुंचीं हैं। हादसे में बचे जिम ट्रेनर के मुताबिक, बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में लोग किराए पर रहते थे। वहीं, एक महिला अपने पति को ढूंढने मौके पर पहुंची। उसका पति यहां जिम करने आया था। हादसे के बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। लोग बोले- 10 साल पुरानी बिल्डिंग थी घटना गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक यह बिल्डिंग करीब 10 साल पुरानी थी। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई। CM बोले- दोषियों पर कार्रवाई करेंगे पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हुआ हो। दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें। DGP बोले- कुछ लोगों को रेस्क्यू किया पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा कि कुछ लोगों को पब्लिक के सहयोग से रेस्क्यू किया गया। NDRF के अलावा आर्मी बुलाई गई। हमारी कोशिश है कि लोगों को बचाया जा सके। बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे हादसे में बचे जिम ट्रेनर केशव ने बताया कि शनिवार होने के चलते जिम में ज्यादा लोग आते नहीं हैं। एक लड़का था, जिसे बाहर निकाल दिया था। बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में कमरे थे, जहां लोग किराए पर रहते थे। एंट्री काउंटर पर रजिस्टर रहता है, जिसमें सभी की एंट्री रहती है। वह रजिस्टर मिल गया है। PG में कितने लोग थे, पता नहीं है। वहीं, मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग करीब 15 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे थे। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। AAP सांसद बोले- जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे युवा वहीं, आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि ऐसा पता लगा कि यहां जिम था, जहां युवा एक्सरसाइज करने आते थे। अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि उस वक्त इसमें कोई था या नहीं। अभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। पति को ढूंढने पहुंची महिला हादसे के बाद एक महिला पति को ढूंढने मौके पर पहुंची। महिला के पति का नाम अभिषेक है, जो जिम करने आया था। मौके पर पहुंचे एक निजी कंपनी के प्रबंधक ने कहा कि हमारे ऑफिस में महिला काम करती है। उसका पति इस बिल्डिंग में जिम करने आता था। वह रोजाना पत्नी को लेने ऑफिस आता था। शनिवार को वह लेने नहीं पहुंचा तो इसके बाद महिला कैब करके यहां (जहां बिल्डिंग गिरी है) पहुंची। यहां पता चला कि बिल्डिंग गिर गई है। प्रबंधक ने कहा कि महिला ने उन्हें फोन कर हादसे के बारे में बताया। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। अभी तक महिला के पति का पता नहीं चल पाया है।
- ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी देवीलाल स्टेडियम में:कल दोनों बेटों ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी श्रद्धांजलि दीon December 21, 2024 at 11:56 pm
हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को होगी। सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में यह सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी। कल (21 दिसंबर) शनिवार को ओपी चौटाला का सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चौटाला के दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके 4 पोतों दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, कर्ण और अर्जुन चौटाला ने अंतिम रस्में निभाईं। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने चौटाला को श्रद्धांजलि दी। ओपी चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया था। ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार से जुडी 4 अहम बातें… 1. पार्थिव देह तिरंगे से लपेटी, हरी तुर्रा पगड़ी–चश्मा पहनाया ओपी चौटाला की पार्थिव देह शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में रखी गई। इस दौरान उनकी पार्थिव देह तिरंगे में लपेटी गई। इसके अलावा उनके सिर पर हरे रंग की तुर्रा पगड़ी और चश्मा पहनाया गया। हरी तुर्रा पगड़ी इनेलो की पहचान और चश्मा चुनाव चिन्ह है। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक समर्थकों ने उनके अंतिम दर्शन किए। 2. 12 क्विंटल फूलों से सजा समाधि स्थल, चिता के लिए चंदन की लकड़ी ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार के लिए फार्म हाउस में ही समाधि स्थल बनाया गया, जिसे 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इनमें 8 क्विंटल गेंदा और 2–2 क्विंटल गुलाब व गुलदाउदी के फूल थे। ये फूल कोलकाता से मंगाए गए थे। इसके अलावा चिता के लिए लाल चंदन की लकड़ियां मंगाई गई थीं। 3. दोनों बेटों–पोतों, भाइयों ने अर्थी को कंधा दिया ओपी चौटाला की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के बाद समाधि स्थल के लिए ले जाया गया तो सबसे आगे उनके दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद उनके पोतों दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला के अलावा भाई रणजीत चौटाला और भतीजे आदित्य चौटाला ने अंतिम यात्रा में अर्थी के साथ रहे। 4. समर्थकों ने फूल बरसाए, नारे लगाए ओपी चौटाला की पार्थिव देह को समाधि स्थल की तरफ ले जाया गया तो समर्थकों की भारी भीड़ उनके साथ रही। इस दौरान करीब 200 मीटर के रास्ते भर में समर्थक उनकी पार्थिव देह पर फूल बरसाते रहे। उन्होंने ‘ओपी चौटाला–अमर रहें’ के नारे लगाए। अंतिम संस्कार के मौके एकजुट दिखा चौटाला परिवार ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार के मौके पर पूरा चौटाला परिवार एकजुट दिखा। ओपी के बेटे अजय और अभय के साथ पूर्व CM के पूर्व मंत्री भाई रणजीत चौटाला भी मौजूद रहे। वह श्रद्धांजलि देने आए लोगों का आभार व्यक्त करते रहे। राजनीतिक तौर पर अभय इनेलो के प्रधान महासचिव हैं। अजय और उनके बेटों दुष्यंत–दिग्विजय को ओपी चौटाला के इनेलो से निकालने के बाद उन्होंने JJP बना ली। वहीं, रणजीत लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा में गए थे, लेकिन अब निर्दलीय राजनीति कर रहे हैं। इनके अलावा चौटाला फैमिली की बहुएं भी एक साथ बैठी दिखीं। इनमें हिसार से एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली नैना चौटाला और सुनैना चौटाला भी शामिल थीं। ओपी चौटाला से जुड़ी 5 खास बातें 1. पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 5 संतानों में सबसे बड़े थे। उनका जन्म 1 जनवरी, 1935 को हुआ। वह 5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। 2. पिता से ज्यादा न पढ़ जाएं, इसलिए शुरुआती शिक्षा के बाद ही चौटाला ने पढ़ाई छोड़ दी थी। जब वह टीचर घोटाले में जेल गए तो 2017 से 2021 के बीच उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की। 3. 1968 में ओपी चौटाला ने ऐलानाबाद से पहला चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। बाद में हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक जाकर उन्होंने चुनाव रद्द करा दिया। 2 साल बाद 1970 में हुए उपचुनाव में वह इसी सीट से जीते। 4. ओपी चौटाला के CM रहते 2 कांड बड़े मशहूर हुए। पहला महम कांड, जिसमें उन्होंने महम सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के बाद चुनाव रद्द हो गया। पुलिस की गोलियों से 10 लोगों की मौत हुई। दूसरा कंडेला कांड, जिसमें फ्री बिजली और कर्ज माफी वादा पूरा न होने पर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान गोलियों से 9 किसानों की मौत हुई। 5. ओपी चौटाला के 1999–2000 के सीएम कार्यकाल के दौरान टीचर भर्ती घोटाला हुआ, जिसमें उन्हें व उनके बड़े बेटे अजय चौटाला को 10 साल कैद हुई। वह तिहाड़ जेल में रहे, लेकिन बाद में 60 से ज्यादा उम्र और आधी सजा पूरी होने की वजह से केंद्र की माफी स्कीम के तहत उन्हें 2 साल पहले रिहा कर दिया गया। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ओपी चौटाला से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला का निधन:रात 10 बजे पार्थिव शरीर फार्म हाउस पहुंचा, कल सुबह 8 बजे से लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। वे 89 साल के थे। शुक्रवार को वे गुरुग्राम में अपने घर पर थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया। करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पूरी खबर पढ़ें… 5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीन:दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाए हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला शनिवार (21 दिसंबर) शाम करीब 4 बजे पंचतत्व में विलीन हो गए। सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूरी खबर पढ़ें… ओपी चौटाला की अंतिम विदाई के PHOTOS:तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह, हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया; उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में ही उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दोनों बेटों अजय और अभय चौटाला ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम विदाई में जनसैलाब उमड़ा। पूरी खबर पढ़ें…
- एकनाथ शिंदे या अजित पवार…किसके हाथ लगा मलाईदार विभाग, नंबर-2 कौन?by News18 Hindi on December 21, 2024 at 11:31 pm
Maharashtra Cabinet Portfolio Allocation: महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार होने के बाद अब आखिरकार विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. अब सबके मने में एक ही प्रश्न है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे में से किन्हें ज्यादा मलाईदार विभाग मिला?
- एक देश, एक चुनाव चुनाव 2034 से पहले संभव नहीं:EVM पर ₹1.5 लाख करोड़ लगेंगे, दोगुनी करनी होगी सिक्योरिटी फोर्सon December 21, 2024 at 11:25 pm
देश में बीते 75 साल के दौरान लोकसभा और विधानसभाओं के 400 से भी ज्यादा चुनाव करवाए जा चुके हैं। ये चुनाव कमोबेश स्वतंत्र और निष्पक्ष हुए हैं और किसी भी, खासकर बाहरी एजेंसी को देश के निर्वाचन आयोग पर उंगली उठाने का कोई मौका नहीं दिया गया। हालांकि इसके बावजूद ऐसे कई तथ्य हैं, जो देश में अलग-अलग चुनाव करवाने को लेकर सवाल उठाते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या देश में सभी चुनाव एकसाथ नहीं हो सकते? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पिछले साल सितंबर 2023 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की रिपोर्ट को हाल ही में कैबिनेट द्वारा स्वीकार कर इस संबंध में दो बिल लोकसभा में पेश किए गए। पहला है संविधान (129वां संशोधन) बिल। दूसरा है केंद्र शासित कानून (संशोधन) बिल 2024, जो पुुडूचेरी, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव करवाने से संबंधित है। इन बिलों पर विस्तृत चर्चा करने और सर्वसम्मति बनाने के लिए उन्हें अब संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया है। अगर तमाम औपचारिकताएं पूरी भी हो जाती हैं, तब भी यह व्यवस्था 2034 से पहले अमल में नहीं आ पाएगी। शुरुआती आर्थिक चुनौतियां भारी होंगी 1. सिर्फ EVM खरीद पर ₹1.5 लाख करोड़ लगेंगे निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2034 में अगर ‘एक देश एक चुनाव’ की नीति लागू होती है तो सिर्फ ईवीएम की खरीदी के लिए ही 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह राशि कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा केवल इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में अनुमानतः एक लाख करोड़ रुपए खर्च हुए थे। 2. 2034 के चुनाव में दोगुनी करनी होगी सिक्योरिटी फोर्स रामनाथ कोविंद कमेटी ने बताया कि एकसाथ चुनाव कराने के लिए सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सेज में 50% बढ़ोतरी करनी पड़ेगी। यानी करीब 7 लाख कर्मियों की जरूरत होगी। 2024 में सिक्योरिटी फोर्स के करीब 3.40 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों की चुनावों में ड्यूटी लगी थी। साथ-साथ और अलग-अलग चुनाव होने पर वोटिंग पैटर्न थिंक टैंक आईडीएफसी इंस्टीट्यूट की एक स्टडी में कुछ रोचक तथ्य सामने आए हैं: एकसाथ चुनाव करवाने के 4 बड़े फायदे रामनाथ कोविंद समिति ने अपनी रिपोर्ट में एकसाथ चुनाव करवाए जाने के पक्ष में ये तर्क दिए हैं… 1. शासन में निरंतरता आएगी देश के विभिन्न भागों में चुनावों के चल रहे चक्रों के कारण राजनीतिक दल, उनके नेता और सरकारों का ध्यान चुनावों पर ही रहता है। एक साथ चुनाव करवाने से सरकारों का फोकस विकासात्मक गतिविधियों और जनकल्याणकारी नीतियों के क्रियान्वयन पर केंद्रित होगा। 3. अधिकारी काम पर ध्यान दे पाएंगे चुनाव की वजहों से पुलिस सहित अनेक विभागों के पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती करनी पड़ती है। एकसाथ चुनाव कराए जाने से बार बार तैनाती की जरूरत कम हो जाएगी, जिससे सरकारी अधिकारी अपने मूल दायित्यों पर फोकस कर पाएंगे। 2. पॉलिसी पैरालिसिस रुकेगा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन से नियमित प्रशासनिक गतिविधियां और विकास कार्य बाधित हो जाते हैं। एक साथ चुनाव कराने से आदर्श आचार संहिता के लंबे समय तक लागू रहने की अवधि कम होगी, जिससे पॉलिसी पैरालिसिस कम होगा। 4. वित्तीय बोझ में कमी आएगी एकसाथ चुनाव कराने से वित्तीय खचों में काफी कमी आ सकती है। जब भी चुनाव होते हैं, मैनपॉवर, उपकरणों और सुरक्षा उपायों के प्रबंधन पर भारी खर्च होता है। इसके अलावा राजनीतिक दलों को भी काफी खर्च करना पड़ता है। ये आंकड़े करते हैं एकसाथ चुनावों का समर्थन • 2019-2024 के दौरान इन पांच सालों में भारत में 676 दिन आदर्श आचार संहिता लागू रही। यानी प्रति साल लगभग 113 दिन। • अकेले 2024 के लोकसभा चुनावों में ही एक अनुमान के मुताबिक करीब 1,00,000 करोड़ रुपए खर्च हुए।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!