Hindi News Top Stories Today, 26 मार्च 2024 की टॉप स्टोरी हिंदी न्यूज़ :
देश भर में होली धूम, नेताजी लोग भी होली के रंग में रंगे :
कल होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आम लोगो ने जहाँ जमकर होली का आनंद लिया वहीं लोकसभा चुनाव से पहले नेतागण भी होली के रंग में रंगे नजर आए ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की होली तो रंग-उत्सव से एक दिन पहले ही शुरू हो गई थी । उन्होंने होलिका दहन शोभा यात्रा में भाग लिया । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर भी होली खेली गई ।
इनके अलावा यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह चौधरी के सरकारी आवास पर भी कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
उधर विपक्षी नेताओं में जमकर होली का आनंद लिया । लालू यादव अपने परिवार के साथ होली मनाते नजर आए तो अखिलेश यादव सैफई में में फूलों वाली होली खेलते दिखायी दिए ।
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, 14 झुलसे :
मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के गर्भगृह में कल भस्म आरती के दौरान आग लग गयी, जिसमें मंदिर के पुजारी समेत कई लोग झुलस गए । हालांकि आग पर जल्दी काबू पा लिया गया लेकिन इस दुर्घटना में पुजारी सहित 14 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
कैसे लगी आग ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर बाबा महाकाल को गुलाल चढ़ाया जाता है और उसके बाद फिर पुजारी लोग भी एक दूसरे के ऊपर रंग डालते हैं । कल इसी परंपरा को निभाते हुए जब पुजारी एक दूसरे के ऊपर रंग डाल रहे थे तब, गुलाल आरती की थाल में जल रहे कपूर के ऊपर जा गिरा । इससे कपूर भभक गया और उसकी वजह से शिवलिंग के ऊपर लगे प्लास्टिक के फ्लेक्स ने आग पकड़ ली ।
इस आग से कई लोग झुलस गए और इस दौरान मची अफरा-तफरी की वजह से भी कई लोग घायल हो गए । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पीएम मोदी ने लिया संज्ञान, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की :
पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे पीड़ादायक बताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की । इस बारे में पीएमओ द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करके प्रधानमंत्री का संदेश दिया गया । देखें यह ट्वीट :-
कंगना रनौत के ऊपर कांग्रेस प्रवक्ता की भद्दी पोस्ट, जमकर मचा बवाल :-
जैसा कि आप जानते हैं कि जबसे भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस, कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का टिकट दिया है इस पर लोगो की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है । कई लोग इसको लेकर उनका मजाक उड़ा रहे थे और उन्हें ट्रोल कर रहे थे ।
कल इसी बीच कांग्रेस की प्रवक्ता, सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया जिसके बाद बवाल मच गया । हालांकि विवाद बढ़ता देख सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी वह पोस्ट डिलीट भी कर दी लेकिन भाजपा के नेता अभी भी कांग्रेस प्रवक्ता के ऊपर हमलावर हैं ।
वे सुप्रिया श्रीनेत की उस विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाकर और उसे खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सुप्रिया श्रीनेत के ऊपर हमला कर रहें हैं और कांग्रेस पार्टी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं । इस मामले में खुद कंगना ने भी ट्वीट करके सुप्रिया श्रीनेत को जबाब दिया है । देखें उनका ट्वीट :-
शाहजहांपुर में निकला लाट साहब का जुलूस :-
यूपी के शाहजहांपुर में होली के दिन निकलने वाला लाट साहब का जुलूस इस बार भी परम्परा अनुसार निकला हालांकि यह अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले ही संपन्न हो गया ।
जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे । जुलूस के दौरान कोई विवाद ना हो इसलिए मार्ग में पढ़ने वाली मस्जिदों को पहले ही पॉलिथीन या तिरपाल से ढक दिया गया था । पुलिस की सतर्कता से लाट साहब का जुलूस शहर के संवेदनशील इलाकों से भी शांतिपूर्ण तरीके से गुजरा और शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया ।
क्यों निकलता है लाट साहब का जुलूस ?
शाहजहांपुर में होली के दिन निकलने वाला लाट साहब का यह जुलूस वहां की एक अनूठी परंपरा पर आधारित है । इसमें एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसा गाड़ी पर बिठाया जाता है । फिर यह जुलूस फूलमती मंदिर पहुंचता है, जहाँ लाट साहब अपना माथा टेकते हैं ।
फिर लाट साहब कोतवाली पहुंचते हैं और कोतवाली के कोतवाल उन्हें सलामी देते हैं । लाट साहब कोतवाल से पूरे साल में दर्ज हुए मामलों का ब्यौरा मांगते हैं और कोतवाल उन्हें नगद धनराशि और शराब की बोतल भेंट करते हैं ।
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज हिंदी न्यूज़ : –
https://hindinewspoint.com/top-stories/
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-