Entertainment News in Hindi Today, 26-मार्च-2024 की एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी में :
बॉलीवुड के सितारों ने जमकर मनाई होली :
होली के मौके पर केवल आम लोग ही होली के रंग में नहीं डूबे, बॉलीवुड के सितारे भी इस मौके पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आए । उन्होंने न सिर्फ अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ रंगों के इस त्यौहार को जी भरकर सेलिब्रेट किया, बल्कि अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए से अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कीं ।
आइए देखते हैं कि आपके पसंदीदा सितारों ने कैसे सेलिब्रेट की अपनी होली :-
प्रियंका चोपड़ा ने भारत में परिवार के साथ मनाई होली :-
प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने परिवार के साथ भारत में ही हैं । उन्होंने अपने परिवार के साथ जमकर होली खेली और अपने होली सेलिब्रेशन के फोटोज को सोशल मिडिया पर अपलोड किए । इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोंस और अपनी बेटी के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होली खेलती नजर आ रहीं हैं ।
अमिताभ बच्चन ने घर पर बच्चो के साथ खेली होली :-
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन होली के मौके पर अपने घर पर अपनी पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता और अपनी नातिन, नव्या के साथ होली खेलते दिखायी दिए ।
बच्चन परिवार के इस होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें उनकी बेटी श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की ।
इसमें एक फोटो में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के साथ नजर आ रहें हैं तो एक दूसरे वो अपनी पत्नी जया और नातिन, नव्या के साथ हैं ।
बिग बी होली के मौके पर अपने परिवार के साथ बेहद खुश दिखायी दे रहें हैं ।
हालांकि बच्चन परिवार की बहू, ऐश्वेर्या रॉय बच्चन उनके इस होली सेलिब्रेशन में नजर नहीं आयीं ।
ऐश्वेर्या रॉय बच्चन ने होली के मौके पर अपनी एक अलग तस्वीर सोशल मिडिया पर शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी के साथ नजर आ रहीं हैं ।
सिद्दार्थ और कियारा ने साथ मनाई शादी की पहली होली होली :-
सिद्दार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने अपनी शादी की पहली होली साथ मिलकर एन्जॉय की । उन्होंने एक – दुसरे को रंग लगाते हुए अपने फोटोज सोशल मिडिया पर अपलोड किए ।दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखायी दे रहे थे ।
आपको बता दें कि सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा अभी हाल ही में रिलीज़ हुई थी जो फ़िलहाल ठीक-ठाक चल रही है । हालांकि यह कोई बहुत बड़ी हिट नहीं हुई है लेकिन फिल्म में सिद्दार्थ मल्होत्रा का काम और उनके एक्शन सीन्स की काफी तारीफ हो रही है ।
योद्धा फिल्म के प्रीमियर शो को कियारा अडवाणी ने सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ देखा था । उन्हें भी यह फिल्म और इसमें सिद्दार्थ मल्होत्रा का काम बेहद पसंद आया था । उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की थी और इसे अपने जोनोर की सबसे अच्छी फिल्म बतया था ।
सिद्दार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है यह उनकी होली की पिक में भी साफ दिखायी पड़ रहा है ।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ की होली की मस्ती :-
होली के मौके पर छोटे मियां, टाइगर श्रॉफ और बड़े मियां, अक्षय कुमार दिशा पाटनी के साथ मस्ती करते नजर आए ।
दिशा पाटनी ने अपने Instagram Account पर होली की इस मस्ती का एक विडियो भी अपलोड किया है ।
इस विडियो में जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपने हाथों में रंग से भरा एक बाउल लेकर आगे खड़े हुए हैं, जबकि दिशा पाटनी इनके पीछे खड़ी है ।
फिर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ दिशा पाटनी के ऊपर रंग डालते हैं जिससे दिशा पाटनी की हालत ख़राब हो जाती है । उसके बाद ये लोग जमकर होली खेलतें हैं ।
इस विडियो में आगे अक्षय कुमार अपने दोस्तों के साथ कपड़ा-फाड़ होली खेलते हुए नजर आते हैं ।
आप भी देखिए अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की होली की मस्ती का यह विडियो :-
https://www.instagram.com/p/C47YtgOBzHE/
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Entertainment News in Hindi Today, एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी टुडे
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी में
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-