27 March 2024 – Hindi News Top Stories of Today, आज की हिंदी न्यूज़ टॉप स्टोरीज :

27 March 2024 - Hindi News Top Stories of Today

Hindi News Top Stories of Today, 27 मार्च 2024 की हिंदी न्यूज़ टॉप स्टोरीज :

दिल्ली में आप का जोरदार प्रदर्शन, कई नेता हुए गिरफ्तार : –

AAP protest in Delhi against Kejriwal arrest

राजधानी दिल्ली में कल आम आदमी पार्टी ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया । आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताअरविंद केजरीवाल जिंदाबाद और केजरीवाल को रिहा करो जैसे नारे लगा रहे थे ।

दिल्ली में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा पंजाब के मंत्री भी शामिल थे । असल में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कल, 26 मार्च को पीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया था । लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया । 

आम आदमी पार्टी के लोग जब नारे लगाते हुए पटेल चौक से लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री निवास की ओर जाने को बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया । इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं पटेल चौक पर पर ही चक्का जाम करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आम आदमी पार्टी के कई नेताओ व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया ।

उधर भारतीय जनता पार्टी ने भी अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कल दिल्ली में अपना विरोध प्रदर्शन किया । भाजपा कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन फिरोजशाह कोटला के मैदान के पास चल रहा था । 

ईडी की हिरासत से सरकार चला रहे केजरीवाल, जारी किया अपना एक और निर्देश :

Kejriwal released one more order from custody

उधर अरविंद केजरीवाल अपने कहे अनुसार ईडी की हिरासत से ही अपनी सरकार चलाते हुए नजर आ रहे हैं । पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को दिल्ली के लोगों की पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान करने के लिए लेटर लिखने के बाद अब कल अरविंद केजरीवाल ने हिरासत से अपना एक और निर्देश जारी कर दिया । इस बार उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को लेकर अपना निर्देश जारी किया ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली के सभी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के अंदर मुफ्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वहाँ होने वाले विभिन्न टेस्ट की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने का निर्देश दिया है ।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल जी का निर्देश उनके लिए भगवान के आदेश की तरह है, उसे पूरा करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने केजरीवाल जी की तारीफ करते हुए उन्हें जाने किस मिट्टी से बना आदमी बताया और कहा कि उन्हें ईडी की हिरासत में भी दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य की चिंता है ।

उधर भारतीय जनता पार्टी ने इस घटनाक्रम को केजरीवाल की नौटंकी बताया है । पार्टी ने ईडी की हिरासत में से सरकार चलाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए और इससे पहले केजरीवाल द्वारा आतिशी को जारी किए लेटर के बारे में गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए पूछा कि ईडी की हिरासत में जब कोई फाइल सीएम तक पहुंच ही नहीं रही है, तो फिर केजरीवाल ने इस लेटर पर साइन कैसे कर दिए ?

कुल मिलाकर दिल्ली की राजनीति में इस समय जोरदार उठा पटक का दौर चल रहा है, अब देखना यह है कि दिल्ली की राजनीति का यह ऊंट किस करवट बैठता है और इस सारे घटनाक्रम का फायदा किस पार्टी को होता है ?

पंजाब में भाजपा की अकाली दल से नहीं बनी बात, दोनों पार्टियों अलग-अलग लडेंगी लोकसभा का चुनाव :

Sukhbir Singh badal and sunil Jakhar

आने वाले लोकसभा चुनाव में पंजाब में साथ मिलकर लड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है, दोनों पार्टियों ने अब अलग-अलग चुनाव लड़ने का मन बना लिया है ।

हालांकि इससे पहले यह माना जा रहा था कि पंजाब में साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर अकाली दल और भाजपा के बीच कोई समझौता हो जाएगा लेकिन कल पंजाब के भाजपा अध्यक्ष, श्री सुनील जाखड़ ने यह ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है । सुनील जाखड़ ने इसे पार्टी द्वारा पंजाब के बेहतर भविष्य के लिए किया गया फैसला बताया । 

उधर शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि हमारे लिए संख्या से ज्यादा सिद्धांत महत्वपूर्ण है । शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख श्री सुखबीर सिंह बादल ने कल कहा की शिरोमणि अकाली दल कोई साधारण राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है । उन्होंने अन्य पार्टियों पर वोट के लिए राजनीति करने का आरोप भी लगाया ।

आजम की अखिलेश को सलाह, रामपुर से लड़ें लोकसभा का चुनाव :

Azam Khan and Akhilesh Yadav

फिलहाल जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता और भूतपूर्व मंत्री आजम खान ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी है । यह सलाह उन्होंने अखिलेश से जेल में हुई अपनी मुलाकात के दौरान दी थी, जिस पर अखिलेश ने अभी कुछ नहीं कहा है ।

इस संबंध में कल, मंगलवार शाम को रामपुर के सपा कार्यालय पर हुई एक पत्रकार वार्ता में सपा के जिला अध्यक्ष, श्री अजय सागर ने जानकारी देते हुए जेल से आजम खान द्वारा लिखा गया एक पत्र भी मीडिया कर्मियों को दिखाया । 

इस पत्र में आजम खान ने रामपुर में पुलिस द्वारा उनके परिवार और सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि रामपुर के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर घोर अत्याचार करके उन्हें कुचला जा रहा है । ऐसे में हमने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिलेश यादव को यहां से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है । हालांकि उन्होंने अभी इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया है ।

अब देखना यह है कि अखिलेश यादव आजम खां के इस सुझाव क्या फैसला करते हैं ? रामपुर से खुद लड़ते हैं या किसी और को लड़ाते हैं ?

जम्मू कश्मीर से अफस्पा हटाने पर विचार करेगी सरकार : अमित शाह

Amit Shah Home Minister of india

केंद्रीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह ने कल कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम ( अफस्पा ) हटाने पर विचार कर सकती है ।

उन्होंने मंगलवार को दिए अपने एक साक्षात्कार में बताया कि मोदी सरकार की योजना जम्मू कश्मीर से सैनिकों को वापस बुलाने और वहां की कानून व्यवस्था को जम्मू कश्मीर पुलिस के हवाले करने की है, इसलिए हम वहां से अफस्पा हटाने के ऊपर विचार करेंगे ।

इस बारे में देखिए लल्लन टॉप का यह यह विडियो :-

Amit Shah Interview में Jammu-Kashmir Election और AFSPA पर बड़ी बातें खोल गए!

आपको बता दें कि सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम, अफस्पा अशांत क्षेत्रों में काम करने वाले सशस्त्र बलों को उस क्षेत्र में किसी की भी तलाशी लेने, गिरफ्तारी करने और जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग करने, यहां तक की गोली तक चलाने की शक्ति देता है । यह अधिनियम फिलहाल जम्मू कश्मीर के अलावा भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ क्षेत्रों में लागू है ।  

इस बारे में अमित शाह ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों के 70% क्षेत्रों से अफस्पा को पहले ही हटा दिया गया है और और अब सरकार इसे जम्मू कश्मीर से भी हटाने पर विचार कर सकती है । जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बाद सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं । 

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज हिंदी न्यूज़ : –

https://hindinewspoint.com/top-stories/

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version