Today’s Top Story, Aaj Ka Mukhya Samachar, 9 May 2024, आज का मुख्य समाचार, 9 मई 2024 – एयर इंडिया के पायलट्स का प्रबंधन के साथ हुआ समझौता, हड़ताल वापस ली, तेजस्वी यादव का मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री वास्तविक मुद्दे छोड़क्र केवल हिंदू-मुसलमान पर बहस छेड़ रहे, आज के मुख्य समाचार : लोकसभा चुनावो के बीच आयी रिपोर्ट, हिन्दुओ की जनसँख्या घटी, मुसलमानों की बढ़ी, पद्म अवॉर्ड्स वितरण का दूसरा समारोह संपन्न, राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहे मौजूद :

9 May 2024, Top Stories, Aaj ka Mukhya Samachar आज का मुख्य समाचार

Aaj ka Mukhya Samachar, 9 May 2024, आज का मुख्य समाचार, 9 मई 2024 : एयर इंडिया के पायलट्स का प्रबंधन के साथ हुआ समझौता, हड़ताल वापस ली, तेजस्वी यादव का मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री वास्तविक मुद्दे छोड़क्र केवल हिंदू-मुसलमान पर बहस छेड़ रहे, आज के मुख्य समाचार : लोकसभा चुनावो के बीच आयी रिपोर्ट, हिन्दुओ की जनसँख्या घटी, मुसलमानों की बढ़ी, पद्म अवॉर्ड्स वितरण का दूसरा समारोह संपन्न, राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहे मौजूद ।

Table of Contents

Toggle

Today’s Top Story, Aaj ka Mukhya Samachar, 9 May 2024, आज का मुख्य समाचार, 9 मई 2024 :

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : पद्म अवॉर्ड्स वितरण का दूसरा समारोह संपन्न, राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहे मौजूद :

Dr KS Rajanna Honored with Padma Shri by President Droupadi Murmu

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : पद्म अवॉर्ड्स वितरण का दूसरा समारोह संपन्न, राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहे मौजूद : गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पद्म अवॉर्ड्स दिए गए । यह पद्म अवॉर्ड्स वितरण का दूसरा समारोह था । इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 2 पद्म विभूषण पुरस्कार, 9 पद्म भूषण पुरस्कार और 56 पद्म श्री पुरस्कारो का वितरण किया गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पद्म पुरस्कार वितरण के इस समारोह में शामिल रहे ।

चित्र में दिखायी दे रहे, पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित सोशल वर्कर डॉ. के एस राजन्ना ने पोलियो के कारण अपने हाथ-पैर गवां दिए थे, लेकिन वे ना सिर्फ केमिकल इंजिनीयर बने बल्कि बाद में अपनी द्रण इच्छाशक्ति की बदौलत उन्होंने पैरा-ओलम्पिक में स्वर्ण पदक भी जीता और अपने जैसे कई कई दिव्यांग लोगो को रोजगार भी दिया । डॉ. राजन्ना ने डाइस पर चढ़ने से पहले उसे प्रणाम किया और फिर उसके बाद राष्ट्रपति जी से पद्म श्री अवॉर्ड प्राप्त किया । उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया ।

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : लोकसभा चुनावो के बीच आयी रिपोर्ट, हिन्दुओ की जनसँख्या घटी, मुसलमानों की बढ़ी :

Population of Hindus in India has decreased, PM’s EAC report

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : लोकसभा चुनावो के बीच आयी रिपोर्ट, हिन्दुओ की जनसँख्या घटी, मुसलमानों की बढ़ी : देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जनसांख्यिकी बदलाव के ऊपर अपनी एक रिपोर्ट जारी करके एक नया विवाद पैदा कर दिया है । परिषद ने 167 देशों में आए जनसांख्यिकी बदलाव के बारे में जारी अपनी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 1951 से 2015 की अवधि के बीच भारत में हिन्दुओं की आबादी 7.82 % घट गई , जबकि मुसलमानों की आबादी इस दौरान 43.15 %बढ़ गयी ।

लोकसभा चुनाव के बीच इस तरह की रिपोर्ट जारी होने के बाद इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगीं हैं । विपक्षी गठबंधन ० इंडिया के लोग इसे चुनावी लाभ लेने के लिए के लिए भाजपा का एक नया हथकंडा बता रहें हैं । जबकि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता इस रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए कह रहें हैं कि कुछ ताकतें भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश रचने में लगी हैं ।

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : एयर इंडिया के पायलट्स का प्रबंधन के साथ हुआ समझौता, हड़ताल वापस ली :

Air India Aeroplane

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : एयर इंडिया के पायलट्स का प्रबंधन के साथ हुआ समझौता, हड़ताल वापस ली : एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट्स दल के सदस्यों के एक वर्ग ने प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद अपनी हड़ताल वापस लेकर काम पर वापस लौटने का फैसला किया । प्रबंधन की और से पायलट्स के मुद्दों पर ध्यान दिए जाने के आश्वासन के बाद उन्होंने यह यह कदम उठाया । प्रबंधन ने चालक दल के 25 पायलट्स की बर्खास्तगी का अपना आदेश वापस लेने को कहा है।

टाटा समूह के मालिकाना हक़ वाली एयरलाइन, एयर इंडिया में उसके पायलट्स के अचानक छुट्टी पर चले जाने की वजह से एयर इंडिया को मंगलवार रात से अब तक अपनी लगभग पौने दो सौ उड़ानों को रद्द करना पड़ा था, और इसकी वजह से विमानन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इकस घटना की जानकारी के बाद सरकार भी हरकत में आयी थी और सरकार ने एयर इंडिया से जल्द से जल्द इस मसले का समाधान निकालने को कहा था जिसके बाद आज दिल्ली में मुख्य श्रम आयुक्त के कार्यालय में पायलट्स दल के सदस्यों और एयर इंडिया प्रबंधन के बीच हुई बैठक के दौरान पायलट्स की हड़ताल ख़त्म करने और बर्खास्तगी का आदेश वापस लेने पर सहमति बन गयी ।

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : तेजस्वी यादव का मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री वास्तविक मुद्दे छोड़कर केवल हिंदू-मुसलमान पर बहस छेड़ रहे :

RJD Leader Tejashwi Yadav

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : तेजस्वी यादव का मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री वास्तविक मुद्दे छोड़क्र केवल हिंदू-मुसलमान पर बहस छेड़ रहे : राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के प्रमुख नेता, तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बाद हमला बोला । उन्हें पीएम मोदी के ऊपर आरोप लगाया कि मोदी इस बार लोकसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों को छोड़कर केवल हिंदू और मुसलमान के ऊपर बहस छेड़ रहें हैं ।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी को लोकसभा चुनाव में वास्तविक मुद्दों पर बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है । उन्होंने पीएम मोदी को सलाह भी दी कि वे चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का ध्यान भटकाने की बजाय, महंगाई, बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दो पर बात करें । तेजस्वी यादव ने पूछा कि पीएम मोदी ने हर गरीब को 15-15 लाख रुपये उसके बैंक अकाउंट में डलवाने का वादा किया था, लेकिन लोगो को आखिर क्या मिला ?

Today’s Top Story, Aaj ka Mukhya Samachar, 8 May 2024, आज का मुख्य समाचार, 8 मई 2024 :-

8 May 2024, Top Story, Aaj ka Mukhya Samachar आज का मुख्य समाचार

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार, 8 मई 2024 : सैम पित्रोदा की टिप्पणियों पर फिर हुआ विवाद, देना पड़ा ओवेर्सीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, एस्ट्राजेनिका ने वापस मंगवाए अपने covid-19 के टीके, एयर इंडिया के 200 पायलट गए छुट्टी पर, उड़ाने हुए रद्द, सरकार बोली – तुरंत निकाले समाधान :एयर इंडिया के 200 पायलट गए छुट्टी पर, उड़ाने हुए रद्द, सरकार बोली – तुरंत निकाले समाधान, कर्नाटक पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष, जे पी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख, अमित मालवीय को तलब किया ।

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : सैम पित्रोदा की टिप्पणियों पर फिर हुआ विवाद, देना पड़ा ओवेर्सीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा :

Sam Pitroda

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : सैम पित्रोदा की टिप्पणियों पर फिर हुआ विवाद, देना पड़ा ओवेर्सीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा : एक बार सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणियां कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत की वजह बन गयी, जिसके बाद ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने सैम पित्रोदा के बयान को गलत बताकर उनसे अपना पल्ला झाड़ लिया बल्कि विवाद बढ़ने पर सैम पित्रोदा को ओवेर्सीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा भी देना पद गया । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार भी कर लिया ।

सैम पित्रोदा ने अब क्या बयान दिया था ?

सैम पित्रोदा ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगो को अलग बताते हुए कहा था कि पूर्वी भारत के लोग चीनी जैसे, उत्तर भारत के यूरोपियन जैसे और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन जैसे दिखायी देते हैं ।

सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद ना सिर्फ उनकी जमकर आलोचना हो रही थी, बल्कि भाजपा उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस के ऊपर ऊपर हमलावर हो गयी थी जिससे कांग्रेस पार्टी को असहज स्थिति कस सामना करना पड़ रहा था जिसकी परिणिति सैम पित्रोदा के ओवेर्सीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने में हुई ।

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : एस्ट्राजेनिका ने वापस मंगवाए अपने covid-19 के टीके :

Covishield Vaccine Photo

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : एस्ट्राजेनिका ने वापस मंगवाए अपने covid-19 के टीके : ब्रिटेन की प्रमुख दवाई कंपनी, एस्ट्राजेनिका दुनियां भर से अपने covid-19 के टीके वापस मंगवा रही है । कंपनी ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि वह covid-19 महामारी के बाद दुनियां भर में उपलब्ध इसके टीको की अधिक संख्या की वजह से इन्हें वापस मंगवा रही है ।

आपको बता दें कि एस्ट्राजेनिका कंपनी ने कुछ दिनों पहले यह स्वीकार किया था कि उसके द्वारा निर्मित covid-19 के टीके कुछ बहुत ही दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं । एस्ट्राजेनिका कंपनी ने भारत की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर भारत में कोविशील्ड के नाम से covid-19 के टीको की सप्लाई की थी ।

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : एयर इंडिया के 200 पायलट गए छुट्टी पर, उड़ाने हुए रद्द, सरकार बोली – तुरंत निकाले समाधान :एयर इंडिया के 200 पायलट गए छुट्टी पर, उड़ाने हुए रद्द, सरकार बोली – तुरंत निकाले समाधान :

Air India Aeroplane

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : एयर इंडिया के 200 पायलट गए छुट्टी पर, उड़ाने हुए रद्द, सरकार बोली – तुरंत निकाले समाधान : टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया के 200 पायलट कंपनी की नीतियों के नाराज होकर अचानक छुट्टी पर चले गए हैं जिसकी वजह से उड़ानों को नियमित जारी रखने पर संकट खड़ा हो गया है । बताया जाता है कि इस वजह से 100 के लगभग उड़ानों को रद्द करना पड़ा है जिससे विमानों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । एयर इंडिया के पायलटो की इस अचानक छुट्टी की वजह से देश में हजारो विमान यात्री विभिन्न हवाई अड्डो पर फंस गए हैं ।

सरकार ने लिया संज्ञान, कंपनी से मांगी रिपोर्ट और हल निकालने को कहा :

भारत सरकार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए विमानन कंपनी एयर इंडिया से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है और इस स्थिति का तुरंत समाधान निकालने को कहा है । देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर इंडिया से इस समस्या का जल्द समाधान निकालने को कहा है जिससे हवाई यात्रियों की परेशानी दूर हो सके ।

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : कर्नाटक पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष, जे पी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख, अमित मालवीय को तलब किया :

JP Nadda and Amit Malviya

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार : कर्नाटक पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष, जे पी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख, अमित मालवीय को तलब किया : अनुसूचित जाति और जनजाति, SC-ST के लोगो को कथित रूप से डराने के लिए की गयी एक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, श्री जे पी नड्डा और भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख, शती अमित मालवीय को तलब किया है ।

कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में भाजपा अध्यक्ष, जे पी नड्डा और अमिल मालवीय के खिलाफ सम्मन जारी करके उन्हें 7 दिनों के अंदर जाँच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है ।

Today’s Top Story, 7 May 2024, Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार, 7 मई 2024 :

7 May 2024, Top Story, Aaj ka Mukhya Samachar आज का मुख्य समाचार

Aaj ka Mukhya Samachar, आज का मुख्य समाचार, 7 मई 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त, असम में सबसे ज्यादा और यूपी में सबसे कम पड़े वोट, चुनावी सभा में बोले मोदी – मुझे 400 सीटें चाहिए जिससे कांग्रेस आकर राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे, केजरीवाल की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रखीं शर्तें, जमानत पर अभी फैसला नहीं, ममता सरकार को राहत, पश्चिम बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायको ने समर्थन वापस लिया , सरकार पर संकट गहराया , बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे, आकाश आनंद को पद से हटाया, कहा – अभी मैच्योर नहीं :

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त, असम में सबसे ज्यादा और यूपी में सबसे कम पड़े वोट :

Voting in 3rd Phase of Lok Sabha Election

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त, असम में सबसे ज्यादा और यूपी में सबसे कम पड़े वोट : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की 93 लोकसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग आज मंगलवार शाम छह बजे समाप्त हो गई । चुनाव आयोग की एप्प पर दिए आंकडे के अनुसार कुल वोटिंग का प्रतिशत लगभग 68% रहा । असम में सबसे ज्यादा, 81.71% जबकि यूपी में सबसे कम, 57.34% मतदान हुआ ।

इसके आलावा बिहार में 58.18 % लोगो ने वोट डाले जबकि मध्य प्रदेश में वोटिंग का परसेंटेज लगभग 66 % रहा । छत्तीसगढ़ में लगभग 71 % लोगो ने वोट डाले जबकि गोवा में वोटिंग का परसेंटेज लगभग 75 % रहा । वहीं गुजरात में वोटिंग का परसेंटेज कम रहा, वहां पर करीब 59.5 लोगो ने अपने वोट डाले, जबकि कर्नाटक में वोटिंग का परसेंटेज ठीक-ठाक रहा, वहां लगभग 70.4 % लोगो ने अपने वोट डाले । देश में पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल वोटिंग का परसेंटेज काफी अच्छा, लगभग 76.5 % रहा लेकिन महाराष्ट्र में वोटिंग हल्की रही, वहां केवल 61.44 % लोगो ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : धार की चुनावी सभा में बोले मोदी – मुझे 400 सीटें चाहिए जिससे कांग्रेस आकर राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे :

PM Modi in Dhar, MP

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : धार की चुनावी सभा में बोले मोदी – मुझे 400 सीटें चाहिए जिससे कांग्रेस आकर राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे : PM मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार और खरगोन में चुनावी सभाओ को संबोधित किया । अपनी धार की चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि मुझे 400 सीटें इसलिए चाहिए जिससे मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की साजिश को रोक सकूं । उन्होंने कहा कि मुझे 400 सीटें चाहिए जिससे कांग्रेस आकर राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे और कश्मीर में धारा 370 को फिर वापस लाकर न चिपका दे । पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन SC,ST और OBC का आरक्षण छीनना चाहता है, इस बात की पुष्टि उनके एक नेता के बयान से होती है ।

पीएम मोदी असल में इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के एक बयान का जिक्र कर रहे थे जिन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जबाब में कहा था कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए । हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी थी । सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि मंडल कमीशन को मैंने लागू किया था और आरक्षण सामाजिक आधार पर दिया जाता है, ना कि धर्म के आधार पर ।

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : केजरीवाल की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रखीं शर्तें, लेकिन अभी जमानत पर फैसला नहीं किया :

Arvind Kejriwal matter hearing in Supreme Court

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : केजरीवाल की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रखीं शर्तें, लेकिन अभी जमानत पर फैसला नहीं किया : दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई । सुप्रीम कोर्ट में अरविन्द केजरीवाल की और से उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी अंतरिम जमानत के पक्ष में बहस की जबकि जाँच एजेंसी ईडी के वकीलों ने इसका विरोध किया । इस दौरान कोर्ट ने जमानत दिए जाने की स्थिति में अरविन्द केजरीवाल के सामने कुछ शर्तें भी रखीं जैसे – जमानत पर रिहा होने के दौरान वे मुख्यमंत्री के रूप में कोई काम-काज नहीं करेंगे । इस पर अरविन्द केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त किया लेकिन ईडी के वकीलों न इसका विरोध किया और बहस के और समय माँगा । फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कोई फैसला नहीं किया है । मामले की अगली सुनवाई कल या परसों हो सकती है ।

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : ममता सरकार को राहत, पश्चिम बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक :

CJI DY Chandrachud and Mamata Banerjee

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : ममता सरकार को राहत, पश्चिम बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक : पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ममता सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली । सुप्रीम कोर्ट ने 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर फ़िलहाल रोक लगाते हुए इस मामले में सीबीआई जाँच को जारी रखने का आदेश दिया ।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा सीबीआई केस की जांच जारी रखे लेकिन अभी इस मामले में कर्मचारियों -उम्मीदवारों पर कोई एक्शन न ले । इससे पहले आज इस मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया, CJI – डी वाई चंद्रचूड़ ने इसे ने व्यवस्थागत धोखाधड़ी बताया था और कहा था कि ऐसे मामलो से लोगों का भरोसा सिस्टम से उठ जाएगा ।

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायको ने समर्थन वापस लिया , सरकार पर संकट गहराया :

3 Independent MLAs withdrew support from Haryana government

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायको ने समर्थन वापस लिया , सरकार पर संकट गहराया : देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी – भाजपा को बड़ा झटका लगा है । आज इस सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी । इन 3 निर्दलीय विधायकों- रणधीर गोलन, सोमबीर सांगवान और धर्मपाल गोंदर ने आज रोहतक में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की ।

तीनो विधायको ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे हरियाणा राज्य में चल रही नायब सिंह सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहें हैं । साथ ही उन्होंने चल रहे लोकसभा चुनावो के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने का फैसला भी सुनाया । इन तीनों विधायकों की इस घोषणा के समय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री उदय भान भी वहां उपस्थित थे ।

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे, आकाश आनंद को पद से हटाया, कहा – अभी मैच्योर नहीं :

BSP Supremo Mayawati and nephew Abhishek Anand

Mukhya Samachar, मुख्य समाचार : बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे, आकाश आनंद को पद से हटाया, कहा – अभी मैच्योर नहीं : एक महत्वपूर्ण राजनितिक घटनाक्रम में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे, आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है । मायावती ने आकाश आनंद से यह कहते हुए सभी जिम्मेदारियां वापस ले ली कि वे अभी इन जिम्मेवारियों को निभाने के लिए मैच्योर नहीं हैं ।

मायावती ने सोशल मीडिया इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गयी पोस्ट में लिखा कि आन्दोलन के व्यापक हित में और पूरी तरह मैच्योर ना होने की वजह से आकाश आनंद को इन दोनों अहम पदों की जिम्मेदारी से हटाया जा रहा है ।

देखिए इस संबंध में ANI News का यह ट्वीट :-

ANI News Tweet about BSP chief Mayawati and Akash Anand

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट – Today’s Top Story, Aaj ka Mukhya Samachar, 9 May 2024, आज का मुख्य समाचार, 9 मई 2024, पसंद आयी होगी ।

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : –

Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version