Aaj Ke Mukhya Samachar, 12 May 2024, आज के मुख्य समाचार, 12 मई 2024 : स्कूलों के बाद अस्पतालो और हवाई अड्डो को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी, बंगाल में बोले मोदी – संदेशखाली में टीएमसी के गुंडे प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहें हैं, ममता बनर्जी का पलटवार : संदेशखाली के बारे में झूठ बोल रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, मोदी की गारंटी के जवाब में केजरीवाल ने भी दी 10 गारंटी, योगी बोले – प्रदेश को माफिया मुक्त बनाएंगे, माफियाओ की संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांट देंगे, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल, यमुनोत्री धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने तीर्थ यात्रियों को रोका ।
Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, 12 May 2024, आज के मुख्य समाचार, 12 मई 2024 :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : स्कूलों के बाद अस्पतालो और हवाई अड्डो को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : स्कूलों के बाद अस्पतालो और हवाई अड्डो को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी : पहले स्कूलों को धमकी मिलने के बाद अब ईमेल भेजकर अस्पतालों और हवाई अड्डो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है । राजधानी दिल्ली के 20 अस्पतालो और 13 हवाई अड्डो को रविवार को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद जांच एजेंसियां हरकत में आ गयीं और उन्होंने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस धमकी के बाद अस्पतालों, हवाई अड्डो के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : बंगाल में बोले मोदी – संदेशखाली में टीएमसी के गुंडे प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहें हैं :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : बंगाल में बोले मोदी – संदेशखाली में टीएमसी के गुंडे प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहें हैं : रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाया कि वह वोट बैंक की राजनीति कर रही है और उसकी पार्टी के गुंडे संदेशखाली के दोषियों को बचाने के लिए वहाँ की प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहें हैं । पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि इस बार कांग्रेस को शहजादे की उम्र से भी काम सीटें मिलेगी ।
ममता बनर्जी का पलटवार : संदेशखाली के बारे में झूठ बोल रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी :
ममता बनर्जी का पलटवार : संदेशखाली के बारे में झूठ बोल रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : पीएम मोदी के टीएमसी पार्टी द्वारा संदेशखाली में दोषियों को बचाने और प्रताड़ित महिलाओं को धमकाने के आरोप के जबाब में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संदेशखाली के बारे में लगातार झूठ बोल रहे हैं । उन्होंने पीएम मोदी से यह भी पूछा कि वह अभी तक अपने राज्यपाल, सी वी आनंद बोस के ऊपर लगे महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपो पर क्यों चुप हैं ?
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मोदी की गारंटी के जवाब में केजरीवाल ने भी दी 10 गारंटी :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मोदी की गारंटी के जवाब में केजरीवाल ने भी दी 10 गारंटी : प्रधानमंत्री मोदी की मोदी की गारंटी के जवाब में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी केजरीवाल की गारंटी के रूप में 10 गारंटिया जारी की और कहा कि उनकी सरकार बनने पर यह सभी गारंटिया पूरी की जायेंगी ।
क्या हैं केजरीवाल की 10 गारंटी ?
केजरीवाल की 10 गारंटी में सभी को 200 यूनिट फ्री बिजली, फ्री इलाज, अच्छी शिक्षा और हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की गारंटी दी गई है । केजरीवाल ने जोर देकर कहा है कि सभी देशवासियों को 24 घंटे बिजली और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : योगी बोले – प्रदेश को माफिया मुक्त बनाएंगे, माफियाओ की संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांट देंगे :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : योगी बोले – प्रदेश को माफिया मुक्त बनाएंगे, माफियाओ की संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांट देंगे : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त राज्य घोषित किया जाएगा और इसके लिए एक कट ऑफ डेट भी निर्धारित की जाएगी । इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि माफियाओं द्वारा इकट्ठा की कोई संपत्ति को जब्त करके उन्हें उन्हें गरीबों, महिलाओ और दिव्यांगों के निवास के लिए आवंटित कर देंगे ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल : देश में लोकसभा चुनाव में चौथे चरण में कल 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे । इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्य शामिल हैं ।
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर होगा मतदान : कल लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होगा । इन सीटों में सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, धौरहरा, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बहराइच, इटावा, कानपुर और कन्नौज शामिल हैं ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : यमुनोत्री धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने तीर्थ यात्रियों को रोका :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : यमुनोत्री धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने तीर्थ यात्रियों को रोका : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में इस समय श्रद्धालुओं की भारी वीर उमड़ रही है । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं । यमुनोत्री धाम को जाने वाले रास्ते पर तीर्थ यात्रियों के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी हैं, और वहाँ जाम की स्थिति पैदा हो गयी है, इसके बाद पुलिस ने तीर्थ यात्रियों को रोक दिया है ।
उत्तराखंड पुलिस ने तीर्थ यात्रियों को सलाह दी है कि वे जहां है वहीं रुक जाएं । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जारी एक पत्र में उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि रविवार को यमुनोत्री धाम की पूरी क्षमता के अनुसार तीर्थ यात्री वहां पहुंच चुके हैं और अब और ज्यादा तीर्थ यात्रियों का वहां आने में जोखिम हो सकता है इसलिए तीर्थ यात्रियों से अपील है कि वे फिलहाल अपनी यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित कर दें ।
Today’s Top Stories, 11 May 2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार, 11 मई 2024 :-
Aaj Ke Mukhya Samachar, 11 May 2024, आज के मुख्य समाचार, 11 मई 2024 : केजरीवाल ने फेंकी बीजेपी पर गुगली : चुनाव के बाद योगी को हटा देंगे, फिर अगले साल मोदी रिटायर होंगे और अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे, मोदी बोले – पाकिस्तान अपने एटम बम को बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहा, लेकिन कोई मिल नहीं रहा, राहुल गांधी बोले – टेंपो वाले अरबपतियों के हाथ में है पीएम मोदी की डोर, प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला : उनके चुनावी भाषण में नहीं होती कोई काम की बात, होती हैं बस खोखली बातें, दिल्ली एनसीआर में तूफान से हुई भारी तबाही, चार लोगों की मौत और 50 हुए घायल :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : केजरीवाल ने फेंकी बीजेपी पर गुगली : चुनाव के बाद योगी को हटा देंगे, फिर अगले साल मोदी रिटायर होंगे और अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : केजरीवाल ने फेंकी बीजेपी पर गुगली : चुनाव के बाद योगी को हटा देंगे, फिर अगले साल मोदी रिटायर होंगे और अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे : अपनी रिहाई के अगले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा के ऊपर चुनावी गुगली फेंकी । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आई तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे, वैसे ही जैसे इन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाया था । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले साल रिटायर हो जायेंगे और फिर उनके सबसे खास अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे । उन्होंने कहा कि इस तरह मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहें हैं ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मोदी बोले – पाकिस्तान अपने एटम बम को बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहा, लेकिन कोई मिल नहीं रहा :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मोदी बोले – पाकिस्तान अपने एटम बम को बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहा, लेकिन कोई मिल नहीं रहा : प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के बयान कि पाकिस्तान के पास एटम बम है इसलिए हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए के जवाब में आज कहा कि पाकिस्तान की हालत आज इतनी खराब है कि वह अपने पास मौजूद एटम बम को संभाल भी नहीं रहा है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने एटम बम को बेचने की कोशिश कर रहा है और उसके लिए खरीदार ढूंढ रहा है, लेकिन उसे कोई खरीदार मिल नहीं रहा है ।
पीएम मोदी ने उड़ीसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में मान्य विपक्षी दल बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम 10% सीटें भी नहीं मिलेंगी ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : राहुल गांधी बोले – टेंपो वाले अरबपतियों के हाथ में है पीएम मोदी की डोर :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : राहुल गांधी बोले – टेंपो वाले अरबपतियों के हाथ में है पीएम मोदी की डोर : कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि मोदी एक कठपुतली राजा हैं जिनकी डोर टेंपो वाले अरबपतियों के हाथ में है । आपको बता दें कि इससे पहले नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था कि वह देश के प्रमुख उद्योगपति अडानी और अंबानी से टेंपो भर भर के काला धन ले रही है, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने पूछा था कि आपको अडानी-अम्बानी के टेंपो का पता है तो उसे पकड़ते क्यों नहीं ?
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला : उनके चुनावी भाषण में नहीं होती कोई काम की बात, होती हैं बस खोखली बातें :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला : उनके चुनावी भाषण में नहीं होती कोई काम की बात, होती हैं बस खोखली बातें : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर आरोप लगाया कि उनके चुनावी भाषणों में कोई भी काम की बात नहीं होती है, वो अपने भाषणों में केवल खोखली बातें करते नजर आते हैं । उन्होंने कहां की पीएम मोदी के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है । उन्होंने पीएम मोदी को अपनी दादी, इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : दिल्ली एनसीआर में तूफान से हुई भारी तबाही, चार लोगों की मौत और 50 हुए घायल :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : दिल्ली एनसीआर में तूफान से हुई भारी तबाही, चार लोगों की मौत और 50 हुए घायल : शुक्रवार की शाम को आई हे गांधी तूफान ने दिल्ली एनसीआर में भारी तबाही मचाई । तूफान की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और कुछ इमारतो को भी नुकसान पहुंचा । इस आंधी तूफान की वजह से अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत होने और 50 लोगों के घायल हो जाने की खबर है ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मेकअप नहीं करेंगी बीएसएफ की महिला जवान :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मेकअप नहीं करेंगी बीएसएफ की महिला जवान : बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स – बीएसएफ की महिला जवान अब भारी-भरकम मेकअप नहीं कर सकेंगी । बीएसएफ के जम्मू मुख्यालय से जारी किए गए एक सर्कुलर में इस बात की हिदायत देते हुए बीएसएफ की महिला जवानो को ड्यूटी के दौरान भारी-भरकम मेकअप करने से मना किया गया है ।
सर्कुलर में कहा गया है कि भारी मेकअप करना अनुशासन वाली फ़ोर्स बीएसएफ के लिए ठीक नहीं है । सर्कुलर में महिला जवानो के लिए ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया है और उन्लंघन पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी है ।
Today’s Top Stories, 10 May 2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार, 10 मई 2024 :
Aaj Ke Mukhya Samachar, 10 May 2024, आज के मुख्य समाचार, 10 मई 2024 : अरविन्द केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत, पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत, कोर्ट ने आरोप किए तय, आज के मुख्य समाचार : मणिशंकर अय्यर का पुराना विडियो हुआ वायरल, जमकर हो रही सियासत, कन्नौज में अखिलेश राहुल की साझा रैली, बीजेपी और मोदी के ऊपर जमकर बरसे ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : अरविन्द केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : अरविन्द केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत : जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविन्द केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली । सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर अपना रिज़र्व फैसला सुनाते हुए आज उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने का आदेश दिया । अब केजरीवाल आप आदमी पार्टी के संयोजक के रूप में अपनी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार कर पायेंगे, हालांकि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कोई कार्य नहीं कर पायेंगे ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत, कोर्ट ने आरोप किए तय :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत, कोर्ट ने आरोप किए तय : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के यौन शोषण मामले में पर्याप्त सबूत बताते हुए, दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने उनके ऊपर आरोप आरोप तय कर दिए हैं।
बृजभूषण शरण सिंहके खिलाफ धारा 354, धारा 354-A और 354-D के तहत आरोप तय किए गए हैं, जिनमें दोषी पाए जाने पर आरोपी को 5 साल तक सजा हो सकती है । कोर्ट ने इस मामले में बृजभूषण के आलावा कुश्ती संघ के भूतपूर्व सेक्रेटरी, विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं है । मामले की अगली सुनवाई आने वाली 21 मई को होगी ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मणिशंकर अय्यर का पुराना विडियो हुआ वायरल, जमकर हो रही सियासत :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : मणिशंकर अय्यर का पुराना विडियो हुआ वायरल, जमकर हो रही सियासत : लोकसभा चुनावो की सरगर्मी के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक पुराना विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे परमाणु बम होने के नाते पाकिस्तान को इज्जत देने की बात कहते नजर आ रहें हैं । हालांकि उनका यह विडियो पुराना है लेकिन चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान इसके वायरल होने से इस पर सियासत तेज हो गयी है । जहाँ बीजेपी उनके पाकिस्तान प्रेम पर सवाल खड़े क्र रही है और कांग्रेस से इस बारे में जबाब मांग रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है ।
इस बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी मणिशंकर अय्यर के इस बयान से पूरी तरह असहमत है । वहीं इस बारे में कांग्रेस की प्रमुख नेता, प्रियंका गांधी का कहना है कि मणिशंकर अय्यर का यह बयान तो पुराना है, फिर हम लोग आज इसके ऊपर चर्चा क्यों कर रहे हैं ?
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : कन्नौज में अखिलेश राहुल की साझा रैली, बीजेपी और मोदी के ऊपर जमकर बरसे :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : कन्नौज में अखिलेश राहुल की साझा रैली, बीजेपी और मोदी के ऊपर जमकर बरसे : आज यूपी के कन्नौज में इंडिया गठबंधन की रैली हुई जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आलावा कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गाँधी भी शामिल हुए । अखिलेश यादव और राहुल गाँधी की इस साझा रैली में दोनों नेता सत्ताधारी बीजेपी और उसके नेता नरेन्द्र मोदी के ऊपर जमकर बरसे । उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हारने और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया ।
साझा रैली में राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी हार से इस कदर डर गए हैं कि वे अब अपने मित्रों अडानी और अम्बानी को पुकार रहें हैं कि आकर उन्हें बचा ले । उन्होंने दावा किया उत्तर प्रदेश में उनके में इंडिया गठबंधन को 50 सीटें मिलेंगी । अखिलेश यादव भी बोले कि इस बारे उनकी ही सरकार बनेगी और उनकी सरकार बनी तो वे अग्निवीर योजना को बंद कर देंगे । इंडिया गठबंधन की इस रिले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी शामिल रहे । उन्होंने भी अपने संबोधन में बीजेपी और नरेन्द्र मोदी के ऊपर जोरदार हमला बोला ।
देखिए कन्नौज जी साझा रैली में राहुल गाँधी का भाषण, ABP गंगा के इस youtube video में :-
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट – Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, 12 May 2024, आज के मुख्य समाचार, 12 मई 2024, पसंद आयी होगी ।
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : –
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- दिल्ली में ठंड के बीच बारिश देने वाली है दस्तक, UP-बिहार सहित इन राज्यों में कैसा रहेगा वेदर?on December 21, 2024 at 2:50 am
AQI Today, मौसम न्यूज 21 दिसंबर 2024: उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है, दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ी। 26 दिसंबर के बाद दिल्ली में बारिश की संभावना, नए साल पर ठंड और बढ़ेगी। राजस्थान, यूपी-बिहार में भी तापमान में गिरावट।
- अब अलीगढ़ के सराय मियां इलाके में मिला शिव मंदिर, 36 घंटे के भीतर दूसरा मामला, पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा तालाon December 21, 2024 at 2:44 am
Aligarh Shiv Mandir Found: अलीगढ़ में एक और शिव मंदिर का पता लगा है। भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने इस शिव मंदिर को लेकर दावा किया कि यह लंबे समय से बंद पड़ा था। जर्जर स्थिति हो चुकी थी। अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में यह मंदिर लंबे समय से बंद पड़ा था।
- संसद धक्का-मुक्की केस: घायल सांसदों के बयान लेगी दिल्ली पुलिस, राहुल गांधी से हो सकती है पूछताछon December 21, 2024 at 2:44 am
Parliament Winter Session 2024: संसद में हुई झड़प के बाद राहुल गांधी पर मामला दर्ज हुआ। बीजेपी सांसदों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। राहुल गांधी पर मारपीट का आरोप है, जिसमें दो बीजेपी सांसद घायल हुए। पुलिस राहुल गांधी से पूछताछ करेगी और सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया और बीजेपी सांसदों पर हाथापाई का आरोप लगाया।
- अवैध बांग्लादेशियों के बच्चों की पहचान करें… कोई बर्थ सर्टिफिकेट जारी न किया जाए, दिल्ली एमसीडी का बड़ा आदेशon December 21, 2024 at 2:42 am
MCD Order on Illegal Bangladeshi Migrants: एमसीडी ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों की पहचान करने और सत्यापन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया गया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।
- बहू के गुप्तांग में मिर्च डाली, लोहे को गर्म कर दागा, सास और जेठानी भी घटना में शामिल, जानें पूरा मामलाon December 21, 2024 at 2:41 am
Rajgarh News: राजगढ़ के शाहपुरा गांव में एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने अत्याचार किया। एक युवक के घर आने के बाद सास-ससुर, पति और जेठानी ने मिलकर महिला को पीटा। उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए, गर्म पलटे से दागा और मिर्च पाउडर डाला। महिला को रात भर नग्न अवस्था में रखा गया।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-