Article 370 Movie Review in Hindi, will it be the best film of Yami Gautam’s career ? क्या यामी गौतम के करियर की बेस्ट फिल्म बनेगी आर्टिकल 370 ? पढ़िए आर्टिकल 370 मूवी रिव्यु हिंदी में :

Article 370 Movie Review in Hindi

Article 370 Movie Review in Hindi : भारत सरकार द्वारा कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर बनी, अदाकारा यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 आज 23 फरवरी, शुक्रवार को थिएटरो में रिलीज हो । इस फिल्म में यामी गौतम के काम को दर्शकों और फ़िल्म क्रिटिक्स की ओर से खूब सराहा जा रहा है । ऐसे में सवाल है कि क्या यह फिल्म आर्टिकल 370, यामी गौतम के करियर की बेस्ट फिल्म साबित होगी ? आईए और जानते हैं इस फिल्म, Article 370 के बारे में ।

Article 370 Movie Review in Hindi, आर्टिकल 370 मूवी रिव्यु हिंदी में :-

फिल्म की कहानी :-

जैसा कि फिल्म के नाम से ही जाहिर है, यह फिल्म भारत सरकार द्वारा कश्मीर में विवादास्पद धारा, आर्टिकल 370 हटाए जाने की घटना को केंद्र में रखकर बनाई गई है । इस तरह यह एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने से पहले भारत सरकार द्वारा की गई तैयारियों, इससे पैदा होने वाले हालातों और उनसे निपटने के लिए के लिए चलाए गए टॉप सीक्रेट ऑपेरशन को दिखाया गया है ।

फिल्म की कहानी को कई अलग-अलग पार्ट्स में बांटा गया है जिसमें पहले पार्ट में कश्मीर के आतंकवादी, कमांडर बुरहान वाली का मुठभेड़ में मारा जाना दिखाया है । फिर उसके बाद शुरू होती है कश्मीर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी । इसके बाद पीएमओ की सचिव हरकत में आती हैं और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता है । लेकिन उसके बाद भी हालत ज्यादा नहीं बदलते और फिर 2019 में पुलवामा में भयानक आतंकी हमला हो जाता है । इसके बाद केंद्र सरकार एक्शन में आती है और जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के लिए तैयारी करना शुरू करती है । 

इसके लिए सरकार सबसे पहले संविधान की उन कमियों का पता लगाने की कोशिश है जिससे आर्टिकल 370 को हटाने में मदद मिले । इस प्रक्रिया में एक पुरानी सरकारी लाइब्रेरी से कुछ पुराने दस्तावेज मिलते हैं जिनमें ऐसी महत्वपूर्ण चूक का पता चलता है जिससे कानूनी तरीके से आर्टिकल 370 हटाया जा सकता है । 

इसके बाद भारत सरकार अपना सीक्रेट ऑपरेशन लॉन्च करती है जिसमें कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के के बाद पैदा होने वाले हालातो से निपटने और वहां की स्थिति को संभालने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई जाती है, जिसमें सबसे प्रमुख भूमिका यामी गौतम की है । टीम अंततः अपने प्रयासो में कामयाब होती है और फिल्म कश्मीर में Article 370 ख़त्म करने के नोट पर समाप्त होती है । ( Article 370 Movie Review in Hindi )

फिल्म की टीम :-

इस फिल्म का निर्माण आदित्य धर, लोकेश धर और ज्योति देशपांडे ने किया है । फिल्म को लिखा है आदित्य धर और मोनल ठाकुर ने और निर्देशन किया है आदित्य सुभाष जम्भाले ने । उन्होंने इस फिल्म के जरिए धारा 370 के साथ कश्मीर के हालातो को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया है और फिल्म में देशभक्ति की भावना को भी उभारा है ।

इस फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण रोल अदाकारा यामी गौतम का है जो एक खुफिया अधिकारी बनी जूनी हस्कर बनी हैं । इसके साथ ही फिल्म में पीएमओ सचिव, राजेश्वरी स्वामीनाथन की भूमिका निभा रही अदाकारा, प्रियामणि ने भी उनका भरपूर साथ दिया है । फिल्म में इन दोनों का रोल ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है । हालांकि इनके अलावा फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका में श्री अरुण गोविल और गृह मंत्री की भूमिका में श्री किरण कर्मकार जी ने भी अपनी छाप छोड़ी है । ( Article 370 Movie Review in Hindi )

फिल्म के बाकी कलाकारों में सुमित कौल, राज जुत्शी, स्कन्द ठाकुर , वैभव तत्ववादी और इरावती वर्षे शामिल हैं । आज रिलीज हुई इस फिल्म शुरुआत में दर्शको कि और से जबदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है ।  इस बारे में यामी गौतम ने अपने twitter handle ( X ) पर पोस्ट करके ख़ुशी का इजहार किया । 

Yami Gautam’s Post on X about Article 370

अब देखना है कि यह फिल्म आगे कैसा प्रदर्शन करती और क्या यह फिल्म यामी गौतम के करियर की बेस्ट फिल्म साबित हो पायेगी या नहीं ?

Article 370 Movie Review in Hindi, Official Trailer :-

Article 370 Official Trailer

उम्मीद करतें हैं कि हमारी यह पोस्ट, Article 370 Movie Review in Hindi आपको पसंद आयी होगी ।

Article 370 फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है । पढ़िए इस बारे में हमारी पोस्ट Article 370 Box Office Collection, आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version