The iconic radio presenter, Ameen Sayani dies at the age of 91, प्रतिष्ठित रेडियो प्रेजेंटर, अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में निधन :

iconic radio presenter Ameen Sayani dies

Ameen Sayani dies, अमीन सयानी का निधन :

Ameen Sayani dies, अमीन सयानी का निधन : अभी हाल ही में हुई सुहानी भटनागर और ऋतुराज सिंह की मौत के बाद आज भारत के एंटरटेनमेंट जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। आल इंडिया रेडियो की सबसे जानी-मानी आवाज के तौर पर पहचाने जाने वाले, भारत के दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर, श्री अमीन सयानी जी का आज निधन हो गया है । इस खबर से पूरा एंटरटेनमेंट जगत आज शोक में डूब गया है । अमीन सयानी जी 91 वर्ष के थे ।

अमीन सयानी जी को क्या हुआ था ?

जानकारी के मुताबिक अमीन सयानी जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे । वे बढ़ती उम्र के साथ अपनी कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे । पिछले 10-12 सालों से उन्हें पीठ दर्द की भी शिकायत थी और उसकी वजह से उन्हें पैदल चलने के लिए वॉकर का इस्तेमाल करना पड़ता था । 

मंगलवार की रात को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया । डॉक्टरो ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए । कुछ देर के इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । ( Ameen Sayani dies at 91 )

उनके बेटे, राजिल सयानी ने उनकी मर्त्यु की पुष्टि की है । उन्होंने यह भी बताया कि अमीन सयानी जी का अंतिम संस्कार कल, 22 फरवरी दिन गुरुवार को किया जाएगा । अंतिम संस्कार से पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए राजिल सयानी एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करेंगे ।

Ameen Syanai in 2012, Photo Credit : Wikipedia

कौन थे अमीन सयानी ?

प्रतिष्ठित रेडियो प्रस्तोता, अमीन सयानी जी को रेडियो की सबसे चर्चित और जानी-मानी आवाज के तौर पर पहचाना जाता है । शायद ही ऐसा कोई आदमी होगा जिससे रेडियो को जरा भी सुना हो और वह अमीन सयानी जी की आवाज को ना पहचानता हो । 

उनका एक खास अंदाज में – ‘भाइयों और बहनो, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूँ’, कहना उनके फैंस को बेहद पसंद था । लोग उनके बोलने की शैली पर फिदा थे । यही वजह है कि उन्होंने बड़े लंबे समय तक रेडियो पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा और कई दशकों तक श्रोताओं के दिलो राज किया ।

अमीन सयानी कैसे बने आवाज की दुनिया के इतने बड़े सितारे ?

भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाने वाले अमीन सयानी का ऑल इंडिया रेडियो से परिचय उनके बड़े भाई, हामिद सयानी ने कराया था जो कि खुद रेडियो पर अंग्रेजी के एक बड़े प्रजेंटर थे । वो ही अमीन सयानी को ऑल इंडिया रेडियो में लेकर आए और फिर धीरे-धीरे अमीन सयानी जी की आवाज का जादू रेडियो के माध्यम से भारत के घर-घर में पहुंचने लगा और फिर देखते ही देखते भारतीय रेडियो के सबसे बड़े सितारे बन गए ।

उन्होंने रेडियो लगभग के 54000 प्रोग्राम कंपोज और कंपेयर किए थे जो कि अपने आप में एक कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड है । कोई उन्हें रेडियो का राजा कहता था तो कोई आवाज का जादूगर । उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी उनके रेडियो कार्यक्रम, ‘गीतमाला’ से जिसका नाम बाद में बदलकर ‘बिनाका गीत माला’ कर दिया गया था ।

बिनाका गीत माला :-

अमीन सयानी का यह सबसे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम एक फरमाइशी गीतों का कार्यक्रम था, जिसमे लोग अपनी पसंद का गाना सुनने के लिए वोटिंग किया करते थे । जिस गाने को ज्यादा वोट मिलते थे वह गाना रेडियो पर बजाया जाता था ।

अपने ज़माने में लगातार No 1 पर रहा यह गीतमाला कार्यक्रम इतना लोकप्रिय था कि यह 1952 से 1994 तक लगातार चला था । फिर 1994 के बाद जब इसकी लोकप्रियता में कमी आने लगी तो इसे बंद कर दिया गया । लेकिन फिर 2001 से 2003 के बीच इसे फिर से शुरू किया गया और उसे दौरान भी यह रेडियो के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था ।

देखिए उनके बिनाका गीतमाला की एक झलक बीबीसी की इस documentry में :-

Ameen Sayani’s Binaca Geetmala Radio Program Documentary

Ameen Sayani dies, अमीन सयानी का निधन : अमीन सयानी आज भले ही हमारे बीच से चले गये हैं, लेकिन अपने चाहने वालो के दिल में वो आज भी जिन्दा हैं और हमेशा जिंदा रहेंगे । उनकी विशिष्ट शैली और विशिष्ट आवाज हमेशा उनके श्रोताओ के दिलों में गूंजती रहेगी ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version