Congress Manifesto 2024 in Hindi, कांग्रेस घोषणा पत्र हिंदी में :-
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया । दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष श्री पी चिदंबरम की मौजूदगी में यह घोषणा पत्र जारी किया गया । इस मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे इस न्याय पत्र में भारत के भविष्य की शानदार तस्वीर दिखायी पड़ती है ।
क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में ?
कांग्रेस पार्टी के इस घोषणा पत्र में युवाओ, महिलाओ, किसानों और मजदूरो पर विशेष ध्यान दिया गया है । इसमें देश की जनता को 5 न्याय और और 25 गारंटी देने का ऐलान किया है । कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र को न्याय पत्र का ही नाम दिया है ।
Congress Manifesto 2024, कांग्रेस का घोषणा पत्र – न्याय पत्र, 5 न्याय 25 गारंटी :
अपने घोषणा पत्र – न्याय पत्र में कांग्रेस ने 5 न्याय देने का वादा किया है इनमें हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, नारी न्याय और युवा न्याय शामिल हैं । इन न्यायो के अंदर 25 गारंटियां दी गयी हैं । आइए जानते हैं कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें ।
Congress Manifesto 2024 Highlights, कांग्रेस घोषणा पत्र की बड़ी बातें :-
केंद्र सरकार में 30 लाख रिक्त पदों के लिए सरकारी नौकरियां की भर्तियां निकाली जाएगी । इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारों में भी तय समय सरकारी नौकरी की भर्तियां निकालेंगे ।
25 साल से कम उम्र के पढ़े-लिखे युवाओं 1 साल की अप्रेंटिस की गारंटी दी जाएगी । यह योजना ऐसे युवाओं के लिए है जो ग्रेजुएट या फिर डिप्लोमा होल्डर होंगे ।
पेपर लीक जैसे मामलों से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें बनाई जायेंगी तथा पीड़ितों को आर्थिक मदद भी दी जायेगी ।
सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में संविदा की व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा ।
एससी एसटी और ओबीसी समाज के लिए आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाई जायेगी ।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए नौकरियों के साथ-साथ शैक्षिक संस्थानों में भी 10% का आरक्षण मिलेगा ।
एससी एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों की 1 साल के अंदर बैकलॉग भर्ती की जाएगी ।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सीनियर नागरिक को विधवाओ और दिव्यांगों की पेंशन में सरकार का योगदान बढ़ाकर ₹1000 प्रति माह किया जायेगा ।
एससी एसटी और ओबीसी के छात्रों की स्कॉलरशिप की राशि दो गुनी की जाएगी ।
21 वर्ष के कम उम्र के प्रतिभाशाली और उभरते हुए खिलाड़ियों को ₹10000 प्रति माह की खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी ।
देशव्यापी सामाजिक और आर्थिक जाति जनगणना कराई जाएगी ।
किसानों को एमएसपी दी जाएगी जायेगी ।
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग को वैधानिक निकाय बनाया जाएगा ।
मजदूरों को ₹400 मनरेगा मजदूरी देने का एलान ।
भूमि सीमा अधिनियम में गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि दिए जाने को लेकर एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी ।
इलाज के लिए राजस्थान का 25 लख रुपए कैशलेस बीमा का मॉडल अपनाया जाएगा ।
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए पीएमएलए कानून में बदलाव किया जाएगा ।
मीडिया की पूर्ण स्वतंत्रता सहित भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल की जाएगी ।
घर का निर्माण करने, संपत्ति खरीदने या व्यवसाय शुरू करने के लिए एससी और एसटी को संस्थागत ऋण देने को बढ़ावा दिया जाएगा ।
गरीब परिवार की महिलाओं को ₹100000 मिलेंगे ।
एससी एसटी समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्यों के कॉन्ट्रैक्ट दिए जाएंगे ।
देखिए Congress Manifesto 2024 Highlights, कांग्रेस घोषणा पत्र की बड़ी बातें INC Sandesh के इस ट्वीट में :-
BJP’s reaction on Congress Manifesto 2024, कांग्रेस घोषणापत्र पर बीजेपी की प्रतिक्रिया, बतलाया झूठ का पुलिंदा :
कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी ने इसे झूठ का पुलिंदा बतला दिया । भाजपा प्रवक्ता, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने यह घोषणापत्र मतदाताओ के बीच भ्रम पैदा करने के लिए जारी किया है । घोषणापत्र के नाम, न्याय-पत्र पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इसका मतलब कांग्रेस ने यह मान लिया है कि उसने अपने शासन के 55 सालो में सिर्फ अन्याय ही अन्याय किया है ।
घोषणापत्र में न्यूयार्क और थाईलैंड के फोटोज के इस्तेमाल की बात कहते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि विदेशो की ये फोटो कांग्रेस पार्टी को कौन भेज रहा है ?
कांग्रेस के इस घोषणा पत्र – न्याय पत्र में इस्तेमाल की गयी नदी की फोटो न्यूयॉर्क की बफेलो नदी की बतलाई जा रही है जबकि पर्यावरण को लेकर डाली गयी एक दूसरी फोटो थाईलैंड की बताई जा रही है ।
अब देखना यह है कि कांग्रेस का यह घोषणा पत्र – न्याय पत्र लोकसभा चुनाव में मतदाताओ के ऊपर कितना असर डाल पायेगा और बीजेपी कांग्रेस के वादों की काट के जबाब में जनता से कौन से वादे करेगी ?
पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 के अन्य समाचार :-
Lok Sabha Election 2024 News in Hindi, लोक सभा चुनाव 2024 न्यूज़ हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
पढ़िए हिंदी न्यूज़ पॉइंट टॉप स्टोरीज : –
https://hindinewspoint.com/top-stories/
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-