Aarti Singh wedding rituals started, who is Aarti Singh husband ? Know Aarti Singh husband name, Why is Kashmera Shah waiting for Govinda’s arrival in Aarti Singh marriage ? मनोरंजन समाचार – शुरू हुईं आरती सिंह की शादी की रस्में, कौन हैं आरती सिंह के पति ? जानिए आरती सिंह पति का नाम, आरती सिंह की शादी में क्यों है कश्मीरा शाह को गोविंदा के आने का इंतजार ?

Entertainment News - Aarti Singh wedding rituals started, Kashmira Shah waiting for Govinda's arrival

Table of Contents

Toggle

Aarti Singh wedding rituals, who is Aarti Singh husband ? Know Aarti Singh husband name and Kashmera Shah waiting for Govinda in Aarti Singh marriage, मनोरंजन समाचार – आरती सिंह की शादी की रस्में, कौन हैं आरती सिंह के पति ? जानिए आरती सिंह पति नाम, कश्मीरा शाह को क्यों है आरती सिंह की शादी में गोविंदा के आने का इंतजार ?

Aarti Singh wedding rituals started, शुरू हो गयीं आरती सिंह की शादी की रस्में :

TV Actress Aarti Singh during her wedding rituals, Image Credit : Aarti Singh Instagram Account

टीवी  एक्ट्रेस, आरती सिंह आजकल अपनी शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं । उनकी शादी आने वाली 25 अप्रैल 2024 को होनी है, लेकिन शादी से पहले की रस्में शुरू हो गयीं हैं ।

इसी क्रम में आरती सिंह के घर उनकी हल्दी सेरेमनी के फंक्शन का आयोजन किया गया । आरती सिंह ने अपनी हल्दी सेरेमनी के फंक्शन का video अपने Instagram Account पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है ।

यह video शेयर करते हुए आरती सिंह ने लिखा – तैयार तो कब से थी, मगर हर अच्छी चीज के होने में थोड़ा समय लगता है । इस video में आरती सिंह अपने हल्दी सेरेमनी फंक्शन से पहले जमकर मस्ती करती हुईं दिखायी दे रहीं हैं ।

इस video की शुरुआत में सबसे पहले एक वेलकम कार्ड दिखायी देता है, जिस पर लिखा है – Welcome to THE Haldi Ceremony of Arti । फिर विडियो शुरू होता है और विडियो के शुरुआती सीन में आरती सिंग अपने दोनों हाथों में फूलों के गजरे लपेट कर ढोल वालो के साथ ढोलक की थप पर डांस करती हुईं दिखायी देतीं हैं ।

विडियो के अगले सीन में आरती सिंह स्टेज पर एक सिंघासन-नुमा कुर्सी पर बैठी हुईं हैं और उनके सामने टीवी जगत के मशहूर एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हैं । कृष्णा अभिषेक वहां पर क्यों हैं और आरती सिंह से उनका क्या रिश्ता है, वो हम आपको अभी आगे बतायेंगे, फ़िलहाल बात करते हैं इस सीन की जिसमें आरती सिंह स्टेज के ऊपर रखी एक सिंघासन-नुमा कुर्सी के ऊपर बैठ कर डांस कर रही है और कृष्णा अभिषेक उनके सामने स्टेज के फर्श पर पड़े ऐसे ही अजीबोगरीब डांस कर रहें हैं ।

उसके बाद विडियो के अगले सीन में आरती सिंह अपने परिवार वालों के साथ नजर आतीं हैं और उसके बाद नजर आतें हैं वो जीके साथ आरती सिंह ने अपनी जिंदगी बिताने का फैसला किया है । जी हाँ आरती सिंह के फ्यूचर हस्बैंड । आरती सिंह के हस्बैंड कौन हैं, क्या करते हैं इसके बारे हम आपको आगे बतायेंगे, फ़िलहाल देखिए आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी का यह खूबसूरत विडियो :-

इस video में उनके होने वाली पति भी पहली बार उनके साथ दिखायी पड़ रहें हैं ।

Who is Aarti Singh husband ? Know Aarti Singh husband name, कौन है आरती सिंह के पति ? जानिए आरती सिंह पति का नाम :

Aarti Singh with her Husband Deepak Chauhan, Image Credit : Aarti Singh Instagram Account

Who is Aarti Singh husband ? कौन है आरती सिंह के पति ?

Who is Aarti Singh husband ? आरती सिंह के पति ? आरती सिंह ने अपनी शादी के ऐलान के बाद से ही किसी को भी अपने होने वाले पति के बारे में कुछ भी नहीं बताया था ना ही उनकी कोई तस्वीर ही सोशल मीडिया पर साझा की थी । इधर उनके फैंस यह जानने को बेहद उत्सुक हो रहे थें कि उनकी प्रिय अभिनेत्री आखिर किसके साथ घर बसाने जा रहीं हैं लेकिन आरती सिंह इस बारे में किसी कोई जानकारी नहीं दी थी । उन्होंने अभी तक इसे एक राज बनाकर रखा था, लेकिन अब उनकी शादी का समय पास आने से अपने आप इस राज से पर्दा उठ गया है उनके होने वाले पति का चेहरा अपने आप सबके सामने आ गया है । तो आइए जानते हैं कि कौन है आरती सिंह के होने वाले पति ?

Know Aarti Singh husband name, जानिए आरती सिंह पति का नाम :

Aarti Singh husband Deepak Chauhan, आरती सिंह पति दीपक चौहान

Aarti Singh husband name, आरती सिंह पति का नाम : आपको बता दें कि आरती सिंह के होने वाले पति कोई एक्टर या मॉडल नहीं बल्कि एक बिजनस मैन हैं और उनका नाम दीपक चौहान है । हल्दी सेरेमनी के विडियो में वो आरती सिंह के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहें हैं । विडियो के दृश्य में वो अपनी होने वाली दुल्हन को अपनी बांहों में उठा लेते हैं ।

What does Aarti Singh husband do ? aarti singh ka pati kya karta hai ? आरती सिंह के पति क्या करते हैं ?

Aarti Singh husband Biography, आरती सिंह हस्बैंड बायोग्राफी : असल में एक बिज़नेस मैन हैं । वो एक Event Management Company चलाते हैं जिसका नाम Star Connect Group India है । वोइस कंपनी के Founder और MD हैं । इसके आलावा दीपक चौहान रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के Brand Ambassador भी हैं ।

आरती सिंह के पति दीपक चौहान स्वभाव से थोड़े शर्मीले माने जाते हैं । वो अपनी लाइफ को पब्लिकली ज्यादा एक्सपोज करने विश्वास नहीं रखते । शायद यही करण है कि उन्होंने अपने Instagram Account को भी प्राइवेट कर रखा है ।

ये तो हुई Aarti Singh husband Deepak Chauhan, आरती सिंह पति दीपक चौहान की बात, आइए अब फिर से बात करते हैं आरती सिंह के हल्दी-सेरेमनी video की जिसमें उनके पति दीपक चौहान तथा और लोगो के साथ आपको जाने-माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और फिल्म एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी प्रमुख तौर से नजर आ रहें हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों का भी आरती सिंह से एक खास रिश्ता है । आइए जानते हैं क्या है वह खास रिश्ता ?

Aarti singh relation with Krushna Abhishek and Kashmera Shah, क्या है आरती सिंह से कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का रिश्ता ?

Krushna Abhishek with wife Kashmera Shah

Aarti singh relation with Krushna Abhishek and Kashmera Shah : आपको बता दें कि जाने-माने कॉमेडियन, कृष्णा अभिषेक असल में आरती सिंह के सगे भाई हैं और कश्मीरा शाह उनकी वाइफ हैं तो इस तरह आरती सिंह कश्मीरा शाह की ननद हैं ।

कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ, कश्मीरा शाह जहाँ आरती सिंह की इस शादी से खूब खुश और एन्जॉय करते हुए नजर आ रहें हैं । वहीं कश्मीरा शाह एक और ही बात को लेकर उत्साहित हैं ।

आसल में वो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, गोविंदा के अपनी ननद, आरती सिंह की शादी में आने का इंतजार कर रहीं हैं । वो इस शादी में गोविंदा का स्वागत करने को बहुत उत्सुक हैं । आइए जानते हैं क्यों ?

Why is Kashmera Shah waiting for Govinda’s arrival in Aarti Singh marriage ? कश्मीरा शाह को क्यों है आरती सिंह की शादी में गोविंदा के आने का इंतजार :

Kashmera Shah and Govinda

असल में गोविंदा का भी इस फैमिली के साथ एक खास रिश्ता है । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, गोविंदा कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के मामा हैं और ये दोनों गोविंदा के भांजे-भांजी । तो गोविंदा का इस परिवार के साथ खास रिश्ता । अब ऐसे में गोविंदा का अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में आना तो बनता ही है । लेकिन नहीं जी, मामला इतना सिंपल भी नहीं है । गोविंदा का अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में आना अभी कन्फर्म नहीं है । आइए जानते हैं इसकी वजह ।

असल में गोविंदा का कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा से पुराना विवाद चल रहा जिसकी वजह से इनके बीच रिश्ते फ़िलहाल सही नहीं है ऐसे में गोविंदा के इस शादी में शामिल होने के बारे में भी सस्पेंस बना हुआ है । अभी यह कन्फर्म नहीं है कि गोविंदा आरती सिंह की इस शादी में आयेंगे या नहीं ?

हालांकि आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह चाहती हैं कि गोविंदा इस शादी में जरुर आयें । वो अपनी ननद की शादी में अपने ससुर के स्वागत को लेकर बहुत उत्सुक हैं । उन्होंने कहा भी है कि गोविंदा उनके और कृष्णा अभिषेक के साथ लड़ाई की नाराजगी आरती के ऊपर ना निकालें और वो इस शादी में जरुर आयें । अब देखना यह है गोविंदा उनकी बात मानकर अपनी भांजी की शादी में आते हैं या नहीं ?

कैसी हुई आरती सिंह की शादी, उनके मामा – गोविंदा उनकी शादी में आए या नहीं ? आरती सिंह की शादी में और कौन-कौन से सितारें, कौन- कौन से सेलिब्रिटी आए, जानने के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-

धूम-धाम से हुई आरती सिंह की शादी, देखें दुल्हन की ड्रेस में आरती सिंह का फोटोशूट, मामा गोविंदा भी पहुँचे आरती सिंह की शादी में, गोविंदा के आलावा ये सितारें भी पहुँचे आरती सिंह की शादी में, Aarti Singh wedding took place with great pomp, see Aarti Singh in bridal Look, uncle Govinda also reached, these stars and celebrities also reached at Aarti Singh wedding

देखिए आरती सिंह के शादी से पहले, सागर किनारे कराया गया फोटो शूट :-

Aarti Singh pre-wedding photoshoot on Sea Side, आरती सिंह ने शादी से पहले सागर किनारे कराया फोटो शूट

पढ़िए आरती सिंह की शादी से संबंधित हमारी सभी पोस्ट्स :-

aarti singh wedding, आरती सिंह की शादी

पढ़िए मनोरंजन जगत जे अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version