Hindi News Point Top Stories of 24-April-2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, 24 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार हिंदी :
Top Stories of 24-April-2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में :-
पीएम मोदी ने लगाया कांग्रेस के ऊपर नया आरोप, धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस :
बढ़ती चुनावी सरगर्मी के बीच रोज कांग्रेस के ऊपर नया आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने आरोपों की इस श्रृंखला में आज एक और आरोप जोड़ दिया । पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करवाना चाहती है । उन्होंने अपना यह आरोप भी दोहराया कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है ।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी आज कांग्रेस पार्टी के ऊपर जमकर बरसे । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करवाना चाहती है जबकि देश का संविधान जब बन रहा था तब बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में काफी सोच-विचार के बाद यह तय हुआ था कि भारत देश में धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जायेगा । आरक्षण केवल दलितों के लिए होगा ।
लेकिन कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के शब्दों को भूलकर और देश के पवित्रता की परवाह ना करते हुए इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करवाना चाहती है जो कि बिल्कुल गलत है । अपने आरोप के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहले आन्ध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करवाने का प्रयास किया था और अब वह इसे पूरे देश में लागू करवाना चाहती है ।
राहुल गाँधी बोले – कांग्रेस के घोषणापत्र से घबरा गए हैं मोदी, लेकिन जाति आधारित जनगणना को रोक नहीं पायेंगे :
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भी बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जोरदार हमला बोला । राहुल गाँधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को देशक्त बताते हैं वो देश 90% लोगों को न्याय देने वाली जाति आधारित जनगणना के विरोध में खड़े हो गए हैं । राहुल गाँधी ने कहा कि वो चाहे कुछ भ कर लें लेकिन वे उनकी जाति आधारित जनगणना को रोक नहीं पायेंगे । राहुल गांधी ने दावा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पार्टी के क्रांतिकारी घोषणापत्र से बुरी तरह घबरा गए हैं इसीलिए ऐसी बातें कर रहें हैं ।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी ने पिछले 10 साल से देश को यह बता रहें हैं कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जैसे ही मैंने जाति आधारित जनगणना की बात की तो वे कहने लगे कि उनकी कोई जाति ही नहीं है । मैं पूछता हूँ कि अगर आपकी जाति नहीं है तो फिर आप ओबीसी कैसे हुए ?
राहुल गाँधी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना और लोगो के साथ न्याय उनके लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का एक मिशन है । उन्होंने कहा कि राजनीति में तो समझौता किया जा सकता है लेकिन मिशन के साथ समझौता नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनिंदा उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है, जबकि उनकी पार्टी इस पैसे का एक हिस्सा देश की 90 प्रतिशत गरीब आबादी को देना चाहती है ।
अमित शाह का आरोप – कांग्रेस और वामपंथी दल ले रहे चुनावों में पीएफआई का समर्थन :
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और केरल में सत्तारूढ़ वाम दलों के ऊपर पर आरोप लगाया कि ये दोनों लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का समर्थन ले रहे हैं । अमित शाह बुधवार को केरल के अलाझुप्पा में भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।
चुनावी जनसभा में अमित शाह बोले कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की राजनीतिक इकाई, एसडीपीआई यानि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने खुले तौर पर केरल में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले यूडीएफ – संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा को अपना समर्थन देने की घोषणा की हुई है जबकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी इस देश को पीएफआई जैसे संगठनों से बचाने का काम कर रहे हैं ।
अमित शाह ने केरल के वाम दलों के ऊपर भी पर भी जोरदार हमला बोला । उन्होंने कहा कि वाम दलों के गठबंधन एलडीएफ – लोकतांत्रिक मोर्चा ने पीएफआई पर लगे प्रतिबंध पर चुप्पी साध रखी है । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और वाम दल केरल और पश्चिम बंगाल में एक दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं जबकि देश के दुसरे हिस्सों में ये लोग साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं । उन्होंने कहा कि जिस तरह देश और दुनियां में वामपंथी खत्म हो गए उसी तरह कांग्रेस का पतन की और अग्रसर है ।
अजब-गजब – राजस्थान में अपनी ही पार्टी के कैंडिडेट के खिलाफ प्रचार कर रही कांग्रेस पार्टी :
लोकसभा चुनावो के बीच राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर एक अजब-गजब मामला सामने आया है । इस सीट पर कांग्रेस पार्टी अपनी ही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार कर रही है और लोगो से अपने उम्मीदवार को वोट ना देने की अपील कर रही है । है ना गजब ? आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है ?
असल में हुआ यह था कि राजस्थान में कांग्रेस ने काफी ऊपापोह के बाद भारत आदिवासी पार्टी – बीएपी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया था, जिसके बाद दोनों दलों ने बांसवाड़ा सीट से अपने संयुक्त उम्मीदवार, राजकुमार रोत को उम्मीदवार बनाया था । लेकिन तब तक अरविंद डामोर कांग्रेस पार्टी की ओर से उसके सिम्बल पर बांसवाड़ा सीट से अपना नामांकन करा चुके थे और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कहने के बावजूद भी अपना इस सीट से नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया ।
इसी से इस सीट पर यह रोचक स्थिति उत्पन्न हुई कि कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करना पड़ रहा है और लोगो से उसे वोट ना देने की अपील करनी पड़ रही है ।
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- महायुति में अब पालक मंत्री पद के लिए जंग, शिंदे को कमजोर करने के लिए BJP-NCP का अंदरूनी खेलon December 22, 2024 at 11:38 pm
Guardian Minister Posts: महायुति की तीन दलों वाली ‘खिचड़ी सरकार’ में पदों की बंदरबांट का ड्रामा खत्म ही नहीं हो रहा। पहले मलाईदार मंत्रालयों के रूठने मनाने का दौर चला, फिर किस किस को मंत्रिमंडल में शामिल करना या नहीं करना है इसको लेकर मान अपमान नाराजी का ड्रामा हुआ और अब जिलों के पालक मंत्री यानी प्रभारी मंत्री कौन होगा इसको लेकर सिर फुटव्वल शुरू हो गई है।
- ₹15000000 कीमत की हेरोइन के साथ यूपी में तस्कर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबीon December 22, 2024 at 6:21 pm
एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और गहमर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हेरोइन तस्कर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के बाद भदौरा पावर हाउस के पास टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया।
- 22 साल के सैम अयूब का साउथ अफ्रीका में दूसरा शतक, कोहली-पीटरसन के खास क्लब में मारी एंट्रीon December 22, 2024 at 6:14 pm
सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 94 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। यह दक्षिण अफ्रीका में उनका दूसरा शतक है, जिससे वह डेविड वार्नर, फखर जमान और जो रूट के साथ शतकों के मामले में बराबरी पर पहुंच गए हैं। अयूब जोहान्सबर्ग में शतक लगाने वाले छठे एशियाई और दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए।
- सत्ता चाहिए थी तो मंदिर-मंदिर करते थे, अब नसीहत दे रहे हैं… मोहन भागवत पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदon December 22, 2024 at 6:10 pm
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर राजनीतिक सुविधानुसार बयान बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने भागवत के ‘मंदिर ढूंढने’ वाले बयान की आलोचना की और अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान पर भी सवाल उठाए। साथ ही, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और तोड़े गए मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग की।
- बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडियाon December 22, 2024 at 5:58 pm
बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडिया
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-