आज के मनोरंजन समाचार, Entertainment News in Hindi Today, 06-अप्रैल-2024 :
हीरा मंडी की मेल स्टार कास्ट से पर्दा उठा, फरदीन खान, शेखर सुमन का नबाबी लुक वाला पोस्टर हुआ जारी, शेखर सुमन के बेटे का भी खास रोल :
संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरा मंडी इस समय बहुत चर्चा में बनी हुई है । इसकी फीमेल स्टार कास्ट के बारे में तो पहले ही पता चल चुका था, अब इसकी मेल स्टार कास्ट से भी पर्दा उठ गया है ।
असल में हीरा मंडी का नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें इसके मेल स्टार कास्ट अपने-अपने गेट-अप में नजर आ रहें हैं । इनमें से एक पोस्टर में जहाँ फरदीन खान अपने नबाबी लुक में नजर आ रहें हैं तो दुसरे में तो शेखर सुमन भी नवाब के गेट-अप में कुछ काम नहीं लग रहें हैं । आइए पहले बात करतें हैं फरदीन खान की ।
हीरामंडी में फरदीन खान का रोल :
जैसा कि आप जानते हैं कि फरदीन खान ने बहुत सालों से एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है । लेकिन हीरा मंडी का पोस्टर जारी होते ही अब यह साफ हो गया है कि फरदीन खान एक बार फिर एक्टिंग की दुनियां में वापसी कर रहें हैं । इस सीरीज के जरिए वो 14 साल के बाद एक्टिंग करते हुए हुए दिखाई देंगे । फरदीन खान हीरा मंडी में नवाब वली मोहम्मद का रोल निभा रहें हैं । पोस्टर में नवाब के लुक में वे सचमुच के नवाब लग रहे हैं ।
हीरामंडी में शेखर सुमन :
उधर हीरामंडी के एक और पोस्टर में एक्टर शेखर सुमन भी नबाब के गेट-अप में नजर आ रहें हैं । जाहिर है कि वो भी इस सीरीज में किसी नवाब का रोल प्ले कर रहें हैं । सीरीज में उनके करैक्टर का नाम जुल्फिकार है । अपने रोल के बारे में बात करते हुए शेखर सुमन ने बताया – जुल्फिकार एक विशाल व्यक्तित्व है जो सहजता से लोगो का ध्यान अपनी और खींचता है । मैं अपने हीरामंडी के इस रोल को लेकर बहुत उत्सुक हूँ ।
अध्ययन सुमन का रोल :
शेखर सुमन के आलावा अलावा उनका बेटा, अध्ययन सुमन भी हीरा मंडी में अभिनय कर रहा है । अध्ययन सुमन इस वेब सिरीज में जोरावर का किरदार निभा रहे हैं जो रिचा चड्ढा का प्रेमी बना हुआ है । अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली सर के द्वारा बनाए इस करैक्टर को प्ले करना मेरे लिए सम्मान की बात है । जोरावर का करैक्टर भी एक नबाब का करैक्टर है जो आत्मविश्वास से भरपूर है ।
ताहा शाह का रोल :
इनके अलावा इस सीरीज में एक महत्वपूर्ण रोल ताहा शाह का भी है जो हीरा मंडी में शाह नबाब के बेटे ताजदार का किरदार निभा रहें हैं । ताहा शाह ने सीरीज में अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया कि ताजदार इस सीरीज का एक बिग कैरक्टर है जो दयालुता और दृढ़ संकल्प से भरपूर है । संजय लीला भंसाली सर की वेब सीरीज में इस रोल को निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने के जैसा है ।
आपको बता दें कि हीरा मंडी संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार’ एक ऐतिहासिक ड्रामा वेब सीरीज है जिसे संजय लीला भंसाली मिताक्षरा कुमार के साथ मिलकर बना रहें हैं ।
इस वेब सीरीज में सन 1940 में भारत के ब्रिटिश राज के माहौल को दिखाया जाएगा जिसमें ब्रिटिश राज के खिलाफ होने वाले भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और उस दौरान लाहौर के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया, हीरामंडी में वेश्याओं के जीवन को दर्शाया जाएगा ।
हीरामंडी की फीमेल स्टार कास्ट में मनीषा कोइराला, रिचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख शामिल हैं । देखिए ‘हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार’ का फर्स्ट लुक, इस youtube video में :-
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में रहेंगी अदा शर्मा ? कई बार किया सुशांत के फ्लैट को विजिट । पूछने पर कह दी यह बड़ी बात :
द केरल स्टोरी की खूबसूरत अदाकारा, अदा शर्मा इन मुंबई में अपने रहने के लिए ठिकाना ढूंढ रहीं हैं । खास बात यह है कि उनका यह ठिकाना दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई वाला फ्लैट हो सकता है । अदा शर्मा कई बार सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट में विजिट कर चुकी हैं । लेकिन अपने वहां रहने या ना रहने को लेकर उन्होंने कोई सीधा जबाब नहीं दिया, बल्कि कुछ और ही कह दिया । आईए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा ?
असल में द केरल स्टोरी एक्ट्रेस, अदा शर्मा के दिवंगत एक्टर, सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले फ्लैट को खरीदने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है । अदा शर्मा कई बार सुशांत के इस सी-फेसिंग फ्लैट को देखने भी आ चुकीं हैं, इससे इस चर्चा ने और जोर पकड़ लिया कि वे सुशांत के इस फ्लैट को खरीदने वालीं हैं ।
हालांकि जब खुद अदा शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि यह कहा कि जल्द ही इस बारे में बताउंगी । फ़िलहाल तो मैं लाखो लोगो के दिलों में रहती हूं और वहीं रहना चाहती हूँ ।
आपको बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके इसी बांद्रा स्थित इसी फ्लैट में हुई थी । इसी फ्लैट से तब उनकी लाश बरामद हुई थी और उनकी मौत के ऊपर उस समय काफी विवाद भी हुआ था । किसी ने उनकी मौत को सुसाइड तो किसी ने हत्या बताया था और इस बात के ऊपर महीनों तक बहस चली थी ।
उनका यह फ्लैट उनकी मौत के बाद से ही खाली पड़ा हुआ था । इसके लिए कोई किरायेदार नहीं मिल पा रहा था, जाहिर है कि इतनी बड़ी घटना के बाद कोई वहाँ रहना नहीं चाह रहा होगा । लेकिन जब द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस, अदा शर्मा कई बार सुशांत के इस फ्लैट को देखने पहुंची तो इस बात की चर्चा होने लगी कि वो सुशांत के इस फ्लैट को खरीदने वाली हैं ।
लेकिन जब अदा शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि मैं जल्दी ही इस बारे में सबको बताऊंगी कि मैं कहां रहती हूं ? लेकिन अभी तो मैं बस लाखों लोगों के दिलों में रहती हूँ और वहीं रहना चाहती हूँ, वो भी बिना किराए के ।
हालांकि अदा शर्मा ने दिवंगत, सुशांत सिंह राजपूत के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि उनके दिल में दिवंगत अभिनेता के प्रति काफी सम्मान है । उन्होंने बहुत सी खूबसूरत फिल्में की हैं और मैं अपना सब कुछ वहां रखना चाहूंगी जहां उनका सम्मान हो ।
अब देखना यह है यह खूबसूरत अदाकारा, अदा शर्मा दिवंगत सुशांत सिंह के इस फ्लैट में रहने जाती हैं या नहीं ?
पढ़िए आज के मनोरंजन समाचार :-
Entertainment News in Hindi, 8 April 2024
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Entertainment News in Hindi Today, एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी टुडे
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी में
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-