Fighter Movie Box-Office Collection is flying high, बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भर रही है फाइटर :
पठान फिल्म के निर्देशक, सिद्धार्थ आनंद की निर्माता के रूप में पहली फिल्म, रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर बॉक्स ऑफिस के ऊपर भी ऊंची उड़ान भर रही है । रिलीज के तीसरे दिन इसने 95 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और यह जल्दी ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार दिख रही है ।
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अब तक का आंकड़ा इस प्रकार है :-
पहला दिन – 25.6 करोड़
दूसरा दिन – 41.2 करोड़
तीसरा दिन – 30 करोड़
अब तक कुल कमाई – 95.8 करोड़
हालांकि फिल्म की तीसरे दिन की कमाई में शुक्रवार की तुलना में थोड़ी गिरावट नजर आ रही है, लेकिन इसका इसके टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई खास असर पड़ता है नहीं दिख रहा है । इस प्रकार यह तय दिख रहा है कि रिलीज के चौथे दिन यह फिल्म बड़े आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और फिर 150 करोड़ की ओर बढ़ेगी ।
ऋतिक रोशन के फैन उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं और बड़े उत्साह के साथ उनकी फिल्म देखने सिनेमाघरों में आ रहें हैं । हालांकि उनकी पिछली फिल्म विक्रम-वेधा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन यह फिल्म फिलहाल अच्छा कारोबार करती नजर आ रही है ।
देशभक्ति थीम का मिला फायदा, रिपब्लिक डे पर की बंपर कमाई :- जैसा कि फाइटर फ़िल्म के टाइटल और पोस्टर व प्रोमो देखकर ही पता चलता है कि यह एक देशभक्ति थीम की फिल्म है और इसकी कहानी भी देशभक्ति से भरी बताई जा रही है । इस बात का भी अतिरिक्त फायदा इस फिल्म को गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी के मौके पर मिला है । 26 जनवरी की छुट्टी और उसके साथ वीकेंड पड़ने पर फिल्म जबरदस्त कमाई करती हुई नजर आ रही है।
फाइटर का बजट और स्टारकास्ट :-
इस फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म लगभग 250 करोड़ रुपये में बनी है । इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में ऋतिक रोशन और दीपा पादुकोण के अलावा, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह, तलत अजीज, संजीदा शेख, ऋषभ साहनी, आशुतोष राणा और संजीव जायसवाल आदि कलाकारों ने भी अपनी भूमिका निभाई है ।
यदि आपने यह फिल्म देख ली है, तो आपको यह फिल्म कैसी लगी यह हमें इस पोस्ट पर कमेंट करके जरूर बताएं ।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-