Nitish Kumar changed his side again, 9th time Bihar CM, नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी, महागठबंधन छोड़कर एनडीए से मिले, 9वी बार बिहार के CM बनें :

Nitish Kumar Bihar CM icon

Nitish Kumar changed his side again, 9th time Bihar CM, नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी, महागठबंधन छोड़कर एनडीए से मिले, 9वी बार बिहार के CM बनें :

Nitish Kumar Bihar CM

पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे, वे आखिर सही साबित हुए हैं । बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी ने एक बार फिर से पलटी मारकर अपना पाला बदल लिया है । अभी तक राजद के साथ मिलकर अपनी सरकार चला रहे, नीतीश कुमार ने उनका साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिला लिया है । उन्होंने पिछली सरकार का इस्तीफा देकर बीजेपी के समर्थन से बिहार में नई सरकार बना ली है । इस प्रकार 9वी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं ।

 

नीतीश कुमार जी ने आज, रविवार की सुबह आखिर वही काम किया जिसे पिछले कुछ दिनों से अंदाजा लगाया जा रहा था । उन्होंने सुबह राज भवन जाकर बिहार के राज्यपाल, महामहिम श्री राजेंद्र अर्लेकर को अपनी वर्तमान सरकार का इस्तीफा सौंप दिया । इसके बाद बीजेपी ने अपने पटना दफ्तर पर अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई जिसमें उनके द्वारा नीतीश कुमार को अगली सरकार के लिए समर्थन देने के पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए गए ।

फिर नीतीश कुमार ने यह समर्थन पत्र बिहार के महामही राज्यपाल को सौंप दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया । और इस प्रकार फिर नीतीश कुमार जी ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर, राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन की नई सरकार बना ली । 

 

8वीं बार मुख्यमंत्री का पद छोड़ा, 9वी बार शपथ ली :

जानिए कब-कब क्या हुआ ?

  • नीतीश कुमार की पहली बार 3 मार्च सन 2000 को बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बहुमत साबित ना कर पाने के कारण उन्हें 10 मार्च सन 2000 को ही इस्तीफा देना पड़ गया था ।
  • इसके बाद सन 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से दूसरी बार मुख्यमंत्री बने ।
  • फिर सन 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वे एक बार फिर से बिहार के सीएम बने ।
  • फिर सन 2014 के लोकसभा चुनाव मैं पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया । लेकिन फिर सन 2015 में उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया और खुद बिहार के सीएम बन गए ।
  • फिर 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीतकर फिर मुख्यमंत्री बने । यह बिहार के सीएम के रूप में उनकी पांचवीं बार शपथ थी ।
  • उसके बाद सन 2017 में अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपी के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया और एक बार फिर एनडीए से हाथ मिलाकर फिर से बिहार के सीएम बन गए ।
  • उसके बाद सन 2020 में एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर फिर से मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए । 
  • लेकिन साल 2022 में ही उन्होंने एनडीए छोड़कर फिर आरजेडी से हाथ मिला लिया और महागठबंधन में शामिल होकर फिर से मुख्यमंत्री बन गए ।
  • और आज 28 जनवरी सन 20024 को एक बार फिर पलटी मारकर उन्होंने आरजेडी को छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाया और 8वीं बार बिहार के सीएम का पद छोड़कर 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है ।

 

इस नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बिहार के राज भवन में, आज रविवार की शाम 5:00 बजे शुरू हुआ जिसमें बिहार के राज्यपाल, श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी ने सबसे पहले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई । उसके बाद भाजपा की ओर से श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिंह जी ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली । यह दोनों नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की नई सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में कार्य करेंगे ।

 

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version