Hindi News Point, Top Stories of 20-April-2024, 20 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार हिंदी में :
पहले चरण की वोटिंग ख़त्म, चुनाव आयोग ने जारी किया वोटिंग का आंकड़ा :
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग का सिलसिला शक्रवार की शाम को थम गया । पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की कुल 102 सीटों पर वोट डाले गए ।
चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के दौरान विभिन्न राज्यों के वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा जारी किया । चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला राज्य पश्चिम बंगाल है जहाँ पर लगभग 77.5 % वोटिंग हुई जबकि बिहार में सबसे कम लगभग 46.3% मतदान हुआ ।
कुछ विशिष्ट सीटों पर मतदाताओं का प्रतिशत अधिक था, जैसे पश्चिम बंगाल में 77.57% और त्रिपुरा में 76.10%। मणिपुर, मेघालय, असम, पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों में भी अच्छी संख्या में लोगों ने मतदान किया ।
देखिए सभी राज्यों का वोटिंग परसेंटेज :-
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान अच्छा रहा है । आज अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डालें जा रहें हैं । चुनाव आयोग ने मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिये पर्यवेक्षकों की तैनाती की है तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये हैं । मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपने दो सहयोगी चुनाव आयुक्तों श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखवीर सिंह संधू के साथ आयोग के मुख्यालय से निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर रखे हुये हैं ।
आज आयेगा यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट :-
यू पी बोर्ड की 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर बाद जारी किया जायेगा । यह जानकारी कल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दी गयी । बोर्ड ने कल इस बारे में नोटिस जारी करके बताया कि यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल यानि की आज जारी किया जाएगा ।
इसे पहले दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय में घोषित किया जाएगा और उसके बाद विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा । उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट यू पी बोर्ड की वेबसाइट के साथ एन आई सी की वेबसाइट www.upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं ।
और जानकारी के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-
आपको बता दें कि यू पी बोर्ड की परीक्षाएं बीती 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को मिलाकर कुल 5525308 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे । अब अपने परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है । वे आज दोपहर 2:00 बजे के बाद यू पी बोर्ड की वेबसाइट और एन आई सी की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पायेंगे ।
भाजपा सपा के बीच चुनावी वार-पलटवार : मोदी बोले – यूपी में फिल्म की शूटिंग करने उतरे हैं दो शहजादे, अखिलेश ने कहा भाजपा की पिक्चर पिट गयी :
कल एक तरफ पहले चरण का मतदान जारी था तो दूसरी तरफ भाजपा और सपा के बीच जमकर सियासी वार और पलटवार हो रहा था ।
कल उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी सपा और कांग्रेस के गठबंधन के ऊपर जमकर बरसे । उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दो शहजादों की जोड़ी बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यूपी में दो शहजादे फिल्म की शूटिंग करने उतरे हैं ।
इसकी जवाब में अखिलेश ने कहा भाजपा के ऊपर पटवार करते हुए कहा कि यूपी में भाजपा की पिक्चर बुरी तरह पिट गई है, उसका पहला शो ही फ्लॉप हो गया है । अब ना तो भाजपा की कहानी, ना ही उनके डायलॉग लोगों को पसंद आ रहें हैं । उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई वोटिंग से भाजपा की विदायी तय हो गयी है ।
इसराइल ने ईरान के ऊपर की जवाबी कार्यवाही, दागी मिसाइलें, ईरान में कहा नहीं हुआ कोई हमला :
इसराइल के ऊपर ईरान द्वारा किए गए ड्रोन हमले का जवाब देते हुए कल इजराइल ने भी ईरान के ऊपर जवाबी हमला किया । अपने ऊपर हुए हमले के साथ दिन इसराइल ने शुक्रवार को ईरान के ऊपर अपनी मिसाइलें दागी । बताया जा रहा है कि इजराइल की दागीं मिसाइलें ईरान के इस्फहान प्रान्त में जाकर गिरी हैं । हालांकि ईरान ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है ।
ईरान के एक अधिकारी ने इजरायल द्वारा उसके ऊपर मिसाइल हमले की खबर का खदान करते हुए कहा कि ईरान के खिलाफ कोई विदेशी हमला नहीं हुआ है । अधिकारी ने बताया कि उनके इस्फहान प्रान्त में वायु रक्षा प्रणाली को एक्टिव कर दिया गया है और आसमान में किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखते ही उसे फौरन निशाना बनाया जायेगा ।
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- महायुति में अब पालक मंत्री पद के लिए जंग, शिंदे को कमजोर करने के लिए BJP-NCP का अंदरूनी खेलon December 22, 2024 at 11:38 pm
Guardian Minister Posts: महायुति की तीन दलों वाली ‘खिचड़ी सरकार’ में पदों की बंदरबांट का ड्रामा खत्म ही नहीं हो रहा। पहले मलाईदार मंत्रालयों के रूठने मनाने का दौर चला, फिर किस किस को मंत्रिमंडल में शामिल करना या नहीं करना है इसको लेकर मान अपमान नाराजी का ड्रामा हुआ और अब जिलों के पालक मंत्री यानी प्रभारी मंत्री कौन होगा इसको लेकर सिर फुटव्वल शुरू हो गई है।
- ₹15000000 कीमत की हेरोइन के साथ यूपी में तस्कर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबीon December 22, 2024 at 6:21 pm
एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और गहमर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हेरोइन तस्कर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के बाद भदौरा पावर हाउस के पास टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया।
- 22 साल के सैम अयूब का साउथ अफ्रीका में दूसरा शतक, कोहली-पीटरसन के खास क्लब में मारी एंट्रीon December 22, 2024 at 6:14 pm
सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 94 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। यह दक्षिण अफ्रीका में उनका दूसरा शतक है, जिससे वह डेविड वार्नर, फखर जमान और जो रूट के साथ शतकों के मामले में बराबरी पर पहुंच गए हैं। अयूब जोहान्सबर्ग में शतक लगाने वाले छठे एशियाई और दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए।
- सत्ता चाहिए थी तो मंदिर-मंदिर करते थे, अब नसीहत दे रहे हैं… मोहन भागवत पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदon December 22, 2024 at 6:10 pm
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर राजनीतिक सुविधानुसार बयान बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने भागवत के ‘मंदिर ढूंढने’ वाले बयान की आलोचना की और अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान पर भी सवाल उठाए। साथ ही, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और तोड़े गए मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग की।
- बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडियाon December 22, 2024 at 5:58 pm
बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडिया
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-