Hindi News Point, Top Stories of 20-April-2024, मुख्य समाचार 20 अप्रैल 2024 – पहले चरण की वोटिंग ख़त्म, चुनाव आयोग ने जारी किया वोटिंग का आंकड़ा, आज आयेगा यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट :

Top Stories of 20-April-2024

Hindi News Point, Top Stories of 20-April-2024, 20 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार हिंदी में :

पहले चरण की वोटिंग ख़त्म, चुनाव आयोग ने जारी किया वोटिंग का आंकड़ा :

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग का सिलसिला शक्रवार की शाम को थम गया । पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की कुल 102 सीटों पर वोट डाले गए ।

चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के दौरान विभिन्न राज्यों के वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा जारी किया । चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला राज्य पश्चिम बंगाल है जहाँ पर लगभग 77.5 % वोटिंग हुई जबकि बिहार में सबसे कम लगभग  46.3% मतदान हुआ ।

कुछ विशिष्ट सीटों पर मतदाताओं का प्रतिशत अधिक था, जैसे पश्चिम बंगाल में 77.57% और त्रिपुरा में 76.10%। मणिपुर, मेघालय, असम, पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों में भी अच्छी संख्या में लोगों ने मतदान किया ।

देखिए सभी राज्यों का वोटिंग परसेंटेज :-

1st Phase Voting Percentage given by ECI

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान अच्छा रहा है । आज अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डालें जा रहें हैं । चुनाव आयोग ने मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिये पर्यवेक्षकों की तैनाती की है तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये हैं । मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपने दो सहयोगी चुनाव आयुक्तों श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखवीर सिंह संधू के साथ आयोग के मुख्यालय से निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर रखे हुये हैं ।

आज आयेगा यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट :-

UP Board Allahbad

यू पी बोर्ड की 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर बाद जारी किया जायेगा । यह जानकारी कल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दी गयी । बोर्ड ने कल इस बारे में नोटिस जारी करके बताया कि यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल यानि की आज जारी किया जाएगा ।

इसे पहले दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय में घोषित किया जाएगा और उसके बाद विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा । उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट यू पी बोर्ड की वेबसाइट के साथ एन आई सी की वेबसाइट www.upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं ।

और जानकारी के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-

UP Board 2024 Result Released, यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपना रिजल्ट 

आपको बता दें कि यू पी बोर्ड की परीक्षाएं बीती 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को मिलाकर कुल 5525308 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे । अब अपने परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है । वे आज दोपहर 2:00 बजे के बाद यू पी बोर्ड की वेबसाइट और एन आई सी की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पायेंगे ।

भाजपा सपा के बीच चुनावी वार-पलटवार : मोदी बोले – यूपी में फिल्म की शूटिंग करने उतरे हैं दो शहजादे, अखिलेश ने कहा भाजपा की पिक्चर पिट गयी : 

PM Modi vs Akhilesh Yadav

कल एक तरफ पहले चरण का मतदान जारी था तो दूसरी तरफ भाजपा और सपा के बीच जमकर सियासी वार और पलटवार हो रहा था ।

कल उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी सपा और कांग्रेस के गठबंधन के ऊपर जमकर बरसे । उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दो शहजादों की जोड़ी बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यूपी में दो शहजादे फिल्म की शूटिंग करने उतरे हैं ।

इसकी जवाब में अखिलेश ने कहा भाजपा के ऊपर पटवार करते हुए कहा कि यूपी में भाजपा की पिक्चर बुरी तरह पिट गई है, उसका पहला शो ही फ्लॉप हो गया है । अब ना तो भाजपा की कहानी, ना ही उनके डायलॉग लोगों को पसंद आ रहें हैं । उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई वोटिंग से भाजपा की विदायी तय हो गयी है ।

इसराइल ने ईरान के ऊपर की जवाबी कार्यवाही, दागी मिसाइलें, ईरान में कहा नहीं हुआ कोई हमला :

Israel attack on Iran

इसराइल के ऊपर ईरान द्वारा किए गए ड्रोन हमले का जवाब देते हुए कल इजराइल ने भी ईरान के ऊपर जवाबी हमला किया । अपने ऊपर हुए हमले के साथ दिन इसराइल ने शुक्रवार को ईरान के ऊपर अपनी मिसाइलें दागी । बताया जा रहा है कि इजराइल की दागीं मिसाइलें ईरान के इस्फहान प्रान्त में जाकर गिरी हैं । हालांकि ईरान ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है ।

ईरान के एक अधिकारी ने इजरायल द्वारा उसके ऊपर मिसाइल हमले की खबर का खदान करते हुए कहा कि ईरान के खिलाफ कोई विदेशी हमला नहीं हुआ है । अधिकारी ने बताया कि उनके इस्फहान प्रान्त में वायु रक्षा प्रणाली को एक्टिव कर दिया गया है और आसमान में किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखते ही उसे फौरन निशाना बनाया जायेगा ।

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version