Hindi News Point, Top Stories of 19-April-2024, हिंदी न्यूज़ पॉइंट, 19 अप्रैल 2014 के मुख्य समाचार – लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, ईडी ने कुर्क की शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की करोड़ो की संपत्तियां, ईडी का आरोप केजरीवाल जेल में खा रहें हैं आम और मिठाई :

Top Stories of 19-April-2024

Hindi News Point, Top Stories of 19-April-2024, हिंदी न्यूज़ पॉइंट, 19 अप्रैल 2014 के मुख्य समाचार :

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुरू हुई वोटिंग, इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर :

Leaders of 1st Phase Polling

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहें हैं । इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है । पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, महाराष्ट्र की 5, असम की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की 2-2, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर वोट डालें जा रहें हैं ।

आज के चरण में कई केन्द्रीय मंत्रियो और पूर्व मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है इनमें केन्द्रीय मंत्री, नितिन गडकरी, संजीव बालियान, सर्वानन्द सोनेवाल आदि शामिल हैं । इसके आलावा अन्य प्रमुख नेताओ में कांग्रेस पार्टी के गौरव गोगोई और द्रमुक पार्टी की कनिमोई की किस्मत का फैसला भी आज ही होगा ।

ईडी ने कुर्क की शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की करोड़ो की संपत्तियां :

Shilpa Shetty with husband Raj Kundra

केन्द्रीय जाँच एजेंसी, ईडी ने पोंजी स्कीम मनी लोंड्रिंग मामले में फिल्म अभिनेत्री, शिल्पा शेट्टी और उनके पति, राज कुंद्रा की करोड़ो की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है । इनमें 98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर्स के आलावा उनका एक बंगला और एक फ्लैट भी शामिल है । हालांकि इस बारे में शिल्पा और राज के वकीलों का कहना कि उनके मुवक्किलों के खिलाफ अभी कोई मामला नहीं बनता है । उन्होंने यह भी कहा कि शिल्पा और राज जाँच अधिकारियों के साथ सहयोग करने को तैयार हैं ।

मनी लोंड्रिंग का यह मामला वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से जुड़ा हुआ है । आरोप है कि इस कंपनी से जुड़े लोगो ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी के जरिए निवेशको के जमा किए धन में धोखाधड़ी की । इन लोगो पर आरोप है कि उन्होंने 10% का रिटर्न देने का झूठा वादा करके लोगो से बिटकॉइन के रूप में लगभग 6600 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम प्राप्त की और फिर उस पैसे का गलत इस्तेमाल किया ।

ईडी का आरोप केजरीवाल जेल में खा रहें हैं आम और मिठाई, आप ने कहा यह केजरीवाल की जान लेने का षड्यंत्र :

Arvind Kejriwal with mangoes and sweets

जाँच एजेंसी ईडी ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्मंत्री अरविन्द केजरीवाल के ऊपर आरोप लगाया है कि वे मधुमेह रोग से पीड़ित होने के बावजूद जानबूझकर आम और मिठाई खा रहें हैं ताकि उनकी तबियत ख़राब हो जाए और उन्हें चिकित्सा आधार पर जमानत मिल जाए । ईडी ने केजरीवाल पर ये आरोप कल दिल्ली की एक स्थानीय अदालत में लगाए जिसके बाद विशेष न्यायधीश कावेरी बावेजा ने अधिकारियों को जेल में केजरीवाल के आहार चार्ट के साथ उनके भोजन की एक रिपोर्ट बनाकर देने का निर्देश दिया । अधिकारियों से यह रिपोर्ट कल तक अदालत में जमा करने को कहा गया है ।

उधर आम आदमी पार्टी ने ईडी की इस शिकायत को झूठा बताते हुए आरोप लगाया कि जेल में उनके नेता, अरविन्द केजरीवाल की जान लेने का षड्यंत्र किया जा रहा है । ईडी द्वारा कोर्ट में केजरीवाल की शिकायत करने के बाद आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि ईडी झूठ बोल रही है और यह सब जेल में केजरीवाल को मिल रहे घर के खाने को रोकने के लिए किया जा रहा है । ईडी ऐसा उनके नेता के स्वास्थ्य के बिगाड़ने के लिए कर रही है । उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में उनके नेता की जान लेने का षड्यंत्र किया जा रहा है ।

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

  • लग्जरी वेडिंग वेंडर्स ने दबा रखा था अकूत खजाना, जानें कितना सोना और कैश मिला?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:21 am

    Income Tax Biggest Raid : आयकर विभाग की ओर से जयपुर में लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के यहां की गई कार्रवाई में उसे कैश और गोल्ड का इतना बड़ा खजाना मिला है कि उसे देखकर अधिकारी चौंक गए. आयकर विभाग ने इनके यहां से अब तक कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज किया है.

  • रोजगार वाया ‘रेवड़ी’: केजरीवाल का महिला सम्मान निधि, तो PM देंगे रोजगार पत्र
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:10 am

    दिल्ली में आज दो बड़े कार्यक्रम का आयोजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला में 71 हजार युवकों को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं. तो दिल्ली की केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की दो बड़ी योजनाओं महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन होगा.

  • क्या है बड़हरा कांड जिसकी जांच को DIG खुद पहुंचे, तेजस्वी क्यों उठा रहे सवाल?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:01 am

    Gopalganj News: बड़हरा में पुलिस पर हमला हुआ था जिसमें 76 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी. इनमें पुलिस ने 22 लोगों को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस पर जुल्म करने के आरोप लगने लगे तो पुलिस मुख्यालय ने घटना का संज्ञान लिया और जांच कर दोषी पर कार्रवाई का दिया. इस बीच गांव में दहशत के माहौल में डीआईजी नीलेश कुमार स्वयं मामले की जांच करने पहुंचे.

  • PM मोदी ने 71 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे:2022 में रोजगार मेला शुरू हुआ था; अब तक 8.50 लाख से ज्यादा नौकरी दी जा चुकी
    on December 23, 2024 at 5:00 am

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है। रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 14 मेलों में 9.22 लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था। PM के भाषण की मुख्य बातें… विकसित भारत पर: आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। इस परंपरा से आए युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा में जुट रहे हैं। किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है। भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है और लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है, क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है। अर्थव्यवस्था पर: भारत ने अपने स्पेस, डिफेंस सेक्टर में नीतियां बदलीं और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है। इसका फायदा भारत के युवाओं को हुआ। वो नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो सब जगह अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी बन गए और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत है। स्टार्ट अप, मैन्युफैक्चरिंग पर: आज युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है तो पूरा इकोसिस्टम सहयोग के लिए मिलता है। स्पोर्ट्स में करियर बनाने का प्लान करता है तो उसे भरोसा होता है कि वो असफल नहीं होगा। आज फोर्स में ट्रेनिंग से लेकर टूर्नमेंट तक हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं बन रही हैं। आज कितने ही सेक्टर्स में हम कम्पलीट ट्रांसफॉर्मेशन देख रहे हैं। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। रिन्युएबल एनर्जी से लेकर ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, स्पेस से लेकर डिफेंस, टूरिज्म से लेकर वेलनेस तक हर सेक्टर में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है। अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था रोजगार मेला प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे। PM मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान: ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन 22 दिसंबर को सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल ​​​​​​अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। पढ़ें पूरी खबर…

  • युवती को फंसा हड़पे ₹10 लाख, पासपोर्ट हड़प लगवाने लगा ‘फेरी’, फिर 13 साल बाद..
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 4:48 am

    Airport News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रहने वाली युवती को अपनी बातों में फंसाकर दस लाख रुपए हड़प लिए और फिर उसके पासपोर्ट का गैरकानूनी इस्‍तेमाल करने लगा. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 13 साल बाद गिरफ्तार किया है.

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version