Huge Rush for worship of Ramlala in Ayodhya, रामलला के दर्शन को अयोध्या में उमड़ी भीड़, व्यवस्था देखने खुद अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री, योगी :

IMG 20240124 084945 1

Huge Rush for worship of Ramlala in Ayodhya, रामलला के दर्शन को अयोध्या में उमड़ी भीड़, व्यवस्था देखने खुद अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री, योगी :

वर्षो की प्रतीक्षा के बाद जब सोमवार को रामलला अपने नए बने मंदिर में पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ के साथ विराजमान हुए तो प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन, मंगलवार को ही उनके दर्शन को लाखो श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी ।

पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब कुछ इस कदर उमड़ा कि धर्मपथ, रामपथ और श्रीराम जन्मभूमि मार्ग पर तिल भर रखने की जगह भी नहीं दिखाई दे रही थी ।

भक्तों की भीड़ के चलते मंदिर के कपाट भी तय समय से एक घण्टे पहले, सुबह के 7 बजे से खोल दिये गए । लेकिन श्रद्धालुओ की कतार वहाँ रात के 3 बजे से ही लगना शुरू हो गयी थी ।

 मंदिर के कपाट खुलने पर जब रामलला के दर्शनों सिलसिला शुरू हुआ तो श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ते, बढ़ते लाखो तक पहुंच गयी । दोपहर तक लगभग 3 लाख श्रद्धालु भगवान के बाल रूप के दर्शन कर चुके थे । कल देर शाम तक लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने श्री रामलला के दर्शन किए ।

पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, व्यवस्था देखने खुद मुख्यमंत्री, योगी अयोध्या पहुंचे :-

श्री रामलला के दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह मुस्तैद थी, फिर भी इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से वहाँ व्यवस्था संभालने की चुनौती तो थी ही ।

इसके लिए मंगलवार को पहले प्रमुख सचिव, संजय प्रसाद और डी जी कानून व्यवस्था, प्रशांत कुमार को अयोध्या भेजने के बाद शाम को मुख्यमंत्री, योगी जी खुद वहाँ की व्यवस्था देखने पहुंच गए ।

उन्होंने पहले हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया और फिर स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओ की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का दिशा निर्देश दिया ।

श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग की अपील :- मुख्यमंत्री, योगी जी ने रामलला के दर्शनों को अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग की अपील की है । उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ से दर्शन करने वालो को असुविधा होगी, ऐसे में सभी लोग संयम बनाए रखें और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास तथा स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का सहयोग करें । प्रशासन हर रामभक्त को सुविधापूर्वक रामलला के दर्शन कराने का प्रयास कर रहा है ।

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version