Jagadguru Rambhadracharya ji ‘s health suddenly deteriorated, admitted to hospital, जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की तबीयत अचानक हुई खराब, अस्पताल में भर्ती :
हाथरस में राम कथा कर रहे जगद्गुरु, श्री रामभद्राचार्य जी की तबीयत शुक्रवार की सुबह अचानक खराब हो गई । इसके बाद उन्हें पहले आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर देर रात को एयर एंबुलेंस के जरिए देहरादून शिफ्ट कर दिया गया । फिलहाल वे देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगतगुरु, श्री रामभद्राचार्य जी हाथरस के लाढ़पुर गांव में 25 जनवरी से राम कथा का कार्यक्रम कर रहे थे । शुक्रवार की सुबह को इस रामकथा को विश्राम दिया जाना था कि इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गयी ।
उन्हें ठंड लगने और सांस लेने में परेशानी की शिकायत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें फौरन आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल में इलाज शुरू करने से पहले उनकी विभिन्न जांचे की गई, जिनमें ईसीजी और ईको भी किया गया । जांच में उन्हें निमोनिया और फेफड़ों में इंफेक्शन होने का पता लगा । इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरो ने उनका इलाज शुरू कर दिया ।
सामान्य कर्मचारी बाहर रहे, विशेष चिकित्सिकीय टीम ने किया उपचार :
श्री रामभद्राचार्य जी के अस्पताल में भर्ती होने पर एक विशेष चिकित्सिकीय ने उनका उपचार किया, सामान्य कर्मचारियों को उनके कक्ष से बाहर ही रखा गया, यहाँ तक कि सेवादार भी कक्ष से बाहर ही रहे । केवल चुने हुए चिकित्सिकीय स्टाफ को ही उनके कमरे में जाने की अनुमति दी गई थी ।
दर्शन के लिए जुटने लगी भक्तों की भीड़ :
जगद्गुरु के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलते ही जगद्गुरु के भक्तों की भीड़ अस्पताल के बाहर इकट्ठा होने लगी, इससे वहाँ, रोड पर जाम की सी स्थिति भी पैदा हो गयी । भक्तगण दूर से ही जगद्गुरु की एक झलक देखने को लालायित थे ।
मुख्यमंत्री, योगी जी ने भी जाना सेहत का हाल : स्थानीय नेताओ के अलावा, कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओ और स्वयं मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी ने भी जगद्गुरु के उत्तराधिकारी से जगद्गुरु की कुशल-क्षेम पूछी और उनकी सेहत का हाल-चाल लिया ।
रात को चार्टर प्लेन से देहरादून शिफ्ट किया गया :
जगतगुरु रामभद्राचार्य जी शुक्रवार की शाम तक आगरा के उस निजी अस्पताल में ही थे, लेकिन फिर रात को 9:15 बजे के आसपास उन्हें एक चार्टर प्लेन से देहरादून भेज दिया गया, जहाँ उन्हें वहाँ के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया । आगरा के निजी अस्पताल की विशेष चिकित्सा टीम भी इतिहास के तौर पर उनके साथ गई थी । फिलहाल जगद्गुरु देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में ही भर्ती हैं और वहीं पर उनका इलाज किया जा रहा है ।
5 फरवरी से मुंबई में राम कथा का है कार्यक्रम :
उनके एक शिष्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी को 5 फरवरी से मुंबई में राम कथा की आयोजन में भाग लेना है। वे फिलहाल देहरादून में ही स्वास्थ्य लाभ और आराम करेंगे और पूर्णतया स्वस्थ होने पर ही मुंबई के राम कथा कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-