LK Advani ji will also get Bharat Ratna, Prime Minister Modi announced ( लालकृष्ण आडवाणी जी को भी मिलेगा भारत रत्न, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान ) :
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के वरिष्ठतम नेता और इसके संस्थापक सदस्यो में से एक रहे, श्री लालकृष्ण आडवाणी ( LK Advani ) जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा । वे इस सम्मान को पाने वाले भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के तीसरे नेता होंगे । इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी और श्री नानाजी देशमुख जी को भी भारत रत्न दिया जा चुका है । श्री लालकृष्ण आडवाणी जी भारत रत्न पाने वाले 50वे व्यक्ति होंगे ।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान :-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सोशल मीडिया पर लालकृष्ण आडवाणी ( LK Advani ) जी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा – ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा । मैंने उनसे बात की और यह सम्मान पाने पर उन्हें बधाई दी ।‘
उन्होंने आगे लिखा – ‘ वे हमारे समय के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन में से एक हैं और उन्होंने भारत के विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया है । उन्होंने बिल्कुल जमीनी स्तर से काम करना शुरू किया था और वह भारत के उप प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे । विदेश के गृहमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री भी रहे हैं ।’
‘उनकी संसदीय कार्य शैली सभी के लिए अनुकरणीय है । सार्वजनिक जीवन में उन्होंने दर्शकों तक पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता कायम रखी है । उन्होंने राजनीतिक नैतिकता में एक ऊंचा मापदंड स्थापित किया । उन्होंने राष्ट्रीय एकता और संस्कृत उत्थान को आगे बढ़ाने के लिए अपने अभूतपूर्व प्रयास किए हैं ।’
आडवाणी जी हुए भावुक, परिवार ने खुशी जताई:
खुद को भारत रत्न दिए जाने के समाचार पर श्री लालकृष्ण आडवाणी ( LK Advani ) जी ने भावुक प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा – मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ भारत रत्न सम्मान को स्वीकार करता हूं, जो आज मुझे दिया गया है । यह न केवल व्यक्ति के रूप में मेरा सम्मान है बल्कि मेरे उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी एक सम्मान है जिनके लिए मैंने जीवन भर पूरी क्षमता से अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की है ।
आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने पर उनके परिवार ने भी खुशी जताई और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया । आडवाणी जी की बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा – हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है कि उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान मिला है । उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में बिताया है । उन्हें इतने बड़े पुरस्कार से सम्मानित करने पर मैं प्रधानमंत्री मोदी और देश के लोगों का धन्यवाद करती हूं ।
मोदी जी के कार्यकाल में अब तक 7 को मिला भारत रत्न :
प्रधानमंत्री मोदी जी के मौजूदा कार्यकाल में सन 2014 से अब तक 7 अति विशिष्ट व्यक्तियों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया जा चुका है । 2014 में मोदी जी की सरकार बनने के बाद 2015 में सबसे पहले, आडवाणी जी के समक्ष रहे, भाजपा के एक और दिग्गज नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को भी भारत रत्न दिया गया था । फिर उसी साल अखिल भारतीय हिंदू महासभा और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक श्री मदन मोहन मालवीय जी को भी भारत रत्न दिया गया था ।
उसके बाद फिर साल 2019 में मोदी सरकार ने भारत की तीन और विभूतियां को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया । इनमें एक थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी । फिर आरएसएस के श्री नाना जी देशमुख को भी यह पुरस्कार दिया गया । इनके अलावा उसी साल पूर्वोत्तर भारत से असम के सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर, गीतकार संगीतकार और फिल्म निर्माता श्री भूपेन हजारीका को भी भारत रत्न दिया गया था ।
फिर उसके बाद अभी कुछ दिनों पहले, 23 जनवरी 2024 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कर्पूरी ठाकुर जी को भी मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी ।और अब श्री लालकृष्ण आडवाणी ( LK Advani ) जी को भारत रत्न देने की घोषणा की गयी है ।
लालकृष्ण आडवाणी ( LK Advani ) जी के बारे और जायदा जानने के पढ़िए हमारी पोस्ट :-
LK Advani, Lal Krishna Advani Jeevan Parichay, लालकृष्ण आडवाणी जीवन परिचय
पढ़िए लालकृष्ण आडवाणी ( LK Advani ) जी को भारत रत्न देने के बारे में PM मोदी की Twitter पोस्ट :-
See This Youtube Video of LK Advani, Family Celebrate after Bharat Ratna Honour Announcement :
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-