Kalki 2898 AD Movie – कल्कि 2898 एडी मूवी :
बड़े सितारों से सजी, डायरेक्टर नाग अश्विन की बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर दर्शको की उत्कुकताबढती जा रही है । दर्शक बड़ी बेसब्री से इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहें हैं । हालांकि इस फिल्म के रिलीज़ के लिए दर्शको को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि ऐसी ख़बरें आ रहीं हैं कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे खिसका दिया गया है ।
अब यह फिल्म, Kalki 2898 AD लोकसभा चुनावो के बाद ही रिलीज़ होगी । फिल्म की नई रिलीज़ डेट ले बारे में इसके निर्माताओ की और से अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, हालांकि इस बीच फिल्म का एक नया पोस्टर जरुर रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें अभिताभ बच्चन एक बेहद खास लुक में नजर आ रहें हैं ।
Kalki 2898 AD Movie – New Poster Released, कल्कि 2898 एडी का नया पोस्टर हुआ जारी, सामने आया अमिताभ बच्चन का खास लुक :
कल्कि 2898 एडी के नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन एक सफ़ेद लबादे में लिपटे हुए बैठे हैं । उन्होंने अपने पूरे शरीर को उस सफ़ेद लबादे से ढक रखा है, यहाँ तक कि अपने मुँह पर भी सफ़ेद पट्टियां लपेट रखीं हैं । कुछ इस तरह कि उनकी केवल ऑंखें हीं उस लबादे से बाहर दिखायीं दे रहीं हैं, लेकिन तब भी उन्हें देखकर ही पहचाना जा सकता है कि ये अमिताभ बच्चन जी की ही ऑंखें हैं ।
कल्कि 2898 एडी के इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन अपने इस खास लुक में किसी मंदिर के अंदर रहस्मय मुद्रा बनाए हुए बैठे हैं और शायद किसी चमकदार रोशनी की ओर देख रहें हैं । यह चमकदार रोशनी शायद उन्हें कोई संकेत दे रही है जिसे शायद वो समझ रहें हैं ।
कल्कि 2898 एडी में अभिताभ बच्चन बने हैं अश्वत्थामा ?
कल्कि 2898 एडी के इस नए पोस्टर को देखकर लोग अंदाजा लगा रहें हैं कि बिग बी इस फिल्म में अश्वत्थामा बने हुए हैं । इस बात की पुष्टि कल्कि 2898 एडी के की निर्माता वैजयंती मूवीज द्वारा जारी किए गए एक प्रमोशनल youtube video से भी होती है ।
आप भी देखिए कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन के रोल को दिखाने वाला यह youtube video :-
तो देखा आपने अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 एडी के इस promotional video में खुद को अश्वत्थामा बता रहें हैं और कह रहें कि मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है । अब सवाल यह है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन कौनसे युद्ध की बात क्र रहें हैं और आखिर यह अश्वत्थामा है कौन ?
कौन है पौराणिक पात्र अश्वत्थामा, जिसका रोल निभा रहें हैं अमिताभ बच्चन ? क्या है अश्वत्थामा की कहानी ?
आपको बता दें कि अश्वत्थामा महाभारत की कहानी का एक महत्वपूर्ण किरदार है जो कौरवो और पांडवो के गुरु द्रोणाचार्य जी का पुत्र था और दुर्योधन का मित्र था । महाभारत की लड़ाई में अश्वत्थामा और उसके पिता गुरु द्रोणाचार्य कौरवो की ओर से लड़े थे ।
अश्वत्थामा एक महारथी दुर्दांत योद्धा था और कहते हैं कि उसे अमरता का वरदान मिला हुआ था । लेकिन महाभारत की लड़ाई में जब गुरु द्रोणाचार्य पांडवो की सेना पर भारी पड़ने लगे, तब पांडवो के संरक्षक – भगवान श्री कृष्ण ने एक चाल चली ।
उन्होंने भीम के हाथो अश्वत्थामा नाम के एक हाथी को मरवा दिया और गुरु द्रोणाचार्य जी को यह विश्वास दिला दिया कि भीम ने उनके पुत्र अश्वत्थामा को मार दिया है । इससे द्रोणाचार्य जी ने व्यथित होकर अपने अस्त्र-शस्त्र रख दिए और उसका फायदा उठाकर पांडवो के सेनापति दृष्टद्युम्न ने उनका वध कर दिया ।
अश्वत्थामा को जब इसका पता चला तो वह गुस्से से पागल हो गया । उसने अपने पिता की मर्त्यु का प्रतिशोध लेने के किए ना केवल सोते हुए दृष्टद्युम्न की हत्या लार दी बल्कि पांड्वो के धोखे में उनके पांच बेटों की भी सोते समय ही हत्या कर दी ।
इससे क्रोधित होकर पांडव जब भगवान श्री कृष्ण के साथ अश्वत्थामा को पकड़ने के लिए निकले तो वह ऋषि वेड व्यास के आश्रम में जाकर छिप गया । लेकिन पांडवो ने उसे ढूंढ निकाला और फिर अश्वत्थामा ने वहां पांडवो के ऊपर महाभयंकर अस्त्र – ब्रह्मास्त्र चलाया जिसके जबाब में फिर अर्जुन ने भी ब्रह्मास्त्र चलाया । ये दोनों ब्रह्मास्त्र अगर टकराते तो महाविनाश निश्चित था, लेकिन ऋषि वेड व्यास जी ने अपने तपोबल से दोनों ब्रह्मास्त्र को रोक लिया और अर्जुन और अश्वत्थामा से अपना ब्रह्मास्त्र वापस लेने को कहा ।
अर्जुन ने वेड व्यास जी कहने पर अपना ब्रह्मास्त्र वापस ले लिया लेकिन अश्वत्थामा को ब्रह्मास्त्र वापस लेना नहीं आता था तो वदे व्यास जी ने उसे ब्रह्मास्त्र दिशा बदलने को कहा । अश्वत्थामा ने उस समय पांडवो से प्रतिशोध लेने के लिए ब्रह्मास्त्र की दिशा बदलकर अर्जुन पुत्र अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ की ओर कर दी जिसमें पांडवो के वंश का आखिरी बालक पल रहा था ।
अश्वत्थामा के ब्रह्मास्त्र की वजह से वह बालक गर्भ में ही मार गया और तब भगवान श्री कृष्ण ने अत्यंत क्रोधित होकर अश्वत्थामा को यह श्राप दिया कि अनंत काल तक रोगी होकर इस पृथ्वी पर भटकता रहेगा । उसके घाव लगातार रिसते रहेंगे, उसे बेहद कष्ट भी होता रहेगा, लेकिन उसे मृत्यू नहीं आयेगी ।
भगवान श्री कृष्ण के इस श्राप को सुनकर अश्वत्थामा बेहद घबरा गया । उसने भगवान से क्षमा याचन की और उसके बहुत क्षमा मांगने पर भगवान श्री कृष्णने कहा कि मैं अपना श्राप तो वास्प नहीं ले सकता लेकिन कलयुग में कल्कि अवतार के समय जब में धरती पर भगवान कल्कि के रूप में अवतार लूँगा, उस समय तुम्हें धर्म और अधर्म के युद्ध में मेरी सहायता करनी होगी और उसी से तुम्हारी मुक्ति होगी ।
कहा जाता है कि अश्वत्थामा तब से लेकर आज तक इसी तरह भटक रहा है । वह अपनी मुक्ति के लिए भगवान कल्कि के आने और उस अंतिम युद्ध में उनका साथ देने के लिए उनकी प्रतीक्षा कर रहा है और शायद ऐसा ही कुछ कल्कि 2898 एडी फिल्म में भी दिखाया गया है ।
कल्कि 2898 एडी फिल्म में असल में क्या है, यह तो इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा, इसलिए इंतजार रहेगा कल्कि 2898 एडी मूवी के रिलीज़ होने का ।
पढ़िए मनोरंजन जगत जे अन्य समाचार :-
Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-