Share Market News April 2024 3rd week – Sensex fell 1156 Points this week, TCS and Infosys market cap decreased the most, शेयर मार्केट न्यूज़ अप्रैल 2024 तीसरा हफ्ता – इस हफ्ते सेंसेक्स 1156 पॉइंट गिरा, TCS और Infosys का मार्केट कैप सबसे ज्यादा काम हुआ :

Share Market News April 2024 3rd week

Share Market News April 2024 3rd week. शेयर मार्केट न्यूज़ अप्रैल 2024 तीसरा हफ्ता :

Sensex fell 1156 Points this week, हफ्ते में सेंसेक्स 1156 पॉइंट गिरा :

BSE Sensex Down

इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में कुल मिलाकर बिकवाली का रुझान देखा गया ।

BSE का सूचकांक, सेंसेक्स करीब 1.55% की गिरावट के साथ 1156 पॉइंट गिरकर 73088 के स्तर पर बंद हुआ ।

इस हफ्ते शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में भारी गिरावट देखी गयी । इनमें TCS और Infosys को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है ।

घटने वाली अन्य कंपनियों में ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं ।

TCS and Infosys market cap decreased the most, TCS और Infosys का मार्केट कैप सबसे ज्यादा कम हुआ :

TCS and Infosys

इस हफ्ते की गिरावट में देश की दिग्गज आईटी कंपनी, TCS का मार्केट कैप करीब 62538 करोड़ रुपए घटकर लगभग 1384804 करोड़ रुपए ही रह गया ।

दूसरी ओर देश की एक और दिग्गज आईटी कंपनी, Infosys को अपने मार्केट कैप में लगभग 30500 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा । कंपनी का मार्केट कैप 585936 करोड़ रुपए था ।

ICICI Bank और SBI का मार्केट कैप भी गिरा :

वहीं दिग्गज प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक का मार्केट कैप 26423 करोड़ रुपए घटकर 749023 करोड़ रुपए रह गया जबकि भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बाजार मूल्य 14234 करोड़ रुपए घटकर 670059 करोड़ रुपए रह गया ।

ITC और Hindustan Unilever के मार्केट कैप में भी आयी गिरावट :

इस हफ्ते की गिरावट में आईटीसी कंपनी का मार्केट कैप लगभग 6617 करोड़ रुपए घटकर लगभग 530350 करोड़ रुपए रह गया है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप करीब 176 करोड़ रुपए घटकर अब 524487 करोड़ रुपए रह गया है ।

बढ़ गया Reliance Industries और LIC का मार्केट कैप :

Reliance Industries and LIC

एक तरफ जहाँ TCS, Infosys, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते अच्छा-खासा घटा है वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL ) और LIC के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली है ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप इस हफ्ते 4397 करोड़ रुपए बढ़कर 1990195 करोड़ रुपए हो गया जबकि सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी, LIC का मार्केट कैप लगभग 1200 करोड़ रुपए बढ़कर 615454 करोड़ रुपए हो गया ।

बाजार मूल्य के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज इस हफ्ते भी भारतीय शेयर बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही । रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद TCS फिर HDFC Bank और फिर ICICI Bank का स्थान रहा ।

Bharati Airtel और HDFC Bank भी बढ़े :

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी, भारती एयरटेल का मार्केट कैप इस हफ्ते करीब 37797 करोड़ रुपए बढ़कर 730658 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुँच गया देश के सबसे बड़े बैंक, HDFC Bank का मार्केट कैप इस हफ्ते करीब 9420 करोड़ रुपए बढ़ गया और लगभग 1163315 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुँच गया ।

पढ़िए अन्य बिजनस और शेयर मार्किट न्यूज :-

Business and Share Market News, बिजनस और शेयर मार्किट न्यूज

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version