First look revealed of Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Ramayana, See Ranbir Kapoor as Ram in Ramayana, Sai Pallavi as Sita in Ramayana, सामने आया रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक, देखें रामायण में रणवीर कपूर एज राम और साई पल्लवी एज सीता :

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Ramayana First Look

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Ramayana First Look revealed, Ranbir Kapoor as Ram in Ramayana, Sai Pallavi as Sita in Ramayana, रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक सामने आया, देखें रामायण में रणवीर कपूर एज राम और साई पल्लवी एज सीता :

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Ramayana : भगवान राम के जीवन पर आधारित नितीश तिवारी की आने वाली फिल्म, रामायण इन दिनों में चर्चा में बनी हुई है । दर्शक बड़ी बेसब्री से रामायण फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहें हैं । इस फिल्म में रणवीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता जी की भूमिका निभा रहें हैं । इस फिल्म की रिलीज़ के बारे में तो अभी कोई जानकरी नहीं मिली है लेकिन इस फिल्म के सेट से इसके मुख्य कलाकारों का पहला लुक जरुर सामने आ गया है ।

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Ramayana First Look, रणवीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक :

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Ramayana First Look, Image Credit Social Media

Ramayana Movie, First Look of Ranbir Kapoor and Sai Pallavi : रामायण के सेट से इसके मुख्य कलाकारों का पहला लुक सामने आया है जिसमें रणवीर कपूर और साई पल्लवी रामायण के सेट पर अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आ रहें हैं ।

और यह बात तो आप कि डायरेक्टर नितीश तिवारी की इस moive, Ramayana – रामायण में रणवीर कपूर राम की भूमिका में हैं जबकि दक्षिण भारत की अभिनेत्री, साई पल्लवी इस मूवी, रामायण में सीता की भूमिका निभा रहीं हैं । तो रामायण मूवी के इस पहले लुक में ये दोनों अपने-अपने किरदार को खूबसूरती से निभाते नजर आ रहें हैं ।

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Photos from the set of Ramayana Movie, रामायण मूवी के सेट पर रणवीर कपूर और साई पल्लवी के फोटो :

रामायण फिल्म के सेट पर राम-सीता के रोल में काम करते हुए रणवीर कपूर और साई पल्लवी की ये तस्वीरें अपना Bollywood Twitter Handle द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गयी । आप भी देखिए रामायण के सेट पर रणवीर कपूर और साई पल्लवी के ये फोटोज ।

See Ranbir Kapoor as Ram and Sai Pallavi as Sita in Ramayana Movie :

अपना Bollywood’s Post on X regarding Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Ramayana First Look

इनमें एक दृश्य में रामायण के राम और सीता यानि कि रणवीर कपूर और साई पल्लवी एक नदी के किनारे टहलते हुए और आपस में बातें करते हुए दिखायी दे रहें हैं । साई पल्लवी ने पर्पल कलर की साड़ी पहन रखी है जिसके साथ उनका गोल्डन और मैरून कलर का दुपट्टा भी है । रणवीर कपूर ने भी पर्पल कलर की धोती के साथ गोल्डन और मैरून कलर की शाल ओढ़ रखी है । दोनों के ड्रेस एक दुसरे से मेल भी खा रही है और दोनों राम-सीता के रूप में बहुत सुंदर और प्रभावशाली दिखायी दे रहें हैं ।

Ranbir Kapoor as Ram and Sai Pallavi as Sita in Ramayana Movie, Image Credit Social Media

एक दुसरे दृश्य में ये दोनों राम-सीता एक दुसरे के पास नदी किनारे खड़े हुए हैं । राम-सीता का यह वाला पोज भी बहुत ही अच्छा है, इसमें सीता जी राम जी के पास खड़ीं हुईं मुस्कुरा रहीं हैं जबकि भगवान राम ने शांत मुद्रा में अपनी ऑंखें बंद कर रखीं हैं । इस पोज में ना केवल इन दोनों के एक्सप्रेशन कमाल के हैं बल्कि दोनों ने अपनी वेश-भूसा यानि कि अपनी ड्रेसेस भी बिल्कुल किरदार के हिसाब से पहन रखीं हैं और इस दृश्य में ये दोनों सचमुच के राम-सीता होने का आभास दे रहें हैं ।

इस पोज में इन दोनों के बैकग्राउंड में नदी का निर्मल जल और उसके बाद महल की इमारत भी दिखायी दे रही है, जिससे इस पोज में और भी जान आ गयी है । वहीं एक दूसरे फोटो में रणवीर कपूर फिल्म के सेट पर अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ हैं, उन्होंने एक काले रंग का आउट-फिट अपने शरीर पर डाला हुआ है, जिसे पहनकर वो आगे-आगे चल रहें हैं और उनका सपोर्ट स्टाफ उनके पीछे छाता लेकर चल रहा है । एक दुसरे दृश्य में रणवीर कपूर इसी ड्रेस में अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ खड़े नजर आ रहें हैं । वो उस समय शायद अपनी स्क्रिप्ट देख रहें हैं ।

Ranbir Kapoor as Ram and Sai Pallavi as Sita in Ramayana Movie : कुल मिलाकर रामायण मूवी में राम के रूप में रणवीर कपूर और सीता के रूप में साई पल्लवी का यह पहला लुक बहुत ही अच्छा है, बहुत ही शानदार है और राम सीता के ऐतिहासिक चरित्रों से मेल खा रहा है । हमें उम्मीद है कि भगवान राम की कहानी पर बनी यह मूवी, रमायण भी उतनी ही शानदार होगी और जल्द ही दर्शको के सामने आयेगी ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

पढ़िए अन्य पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version