PM Modi announced 3 more Bharat Ratna :
PM Modi announced 3 more Bharat Ratna to 3 Great Personalities of India, देश की तीन और महान विभूतियों को मिलेगा भारत रत्न, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान :
भारत की मौजूदा, नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की तीन और महान विभूतियों को देश के लिए उनके योगदान के लिए भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है ।
कौन हैं ये तीन नए भारत रत्न :-
1. चौधरी चरण सिंह :-
नए घोषित भारत रत्नों में पहला नाम पश्चिमी यूपी से आने वाले किसानों के बड़े नेता, और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्व० चौधरी चरण सिंह जी का है । रालोद के वर्तमान अध्यक्ष जयंत चौधरी के दादा और पूर्व कृषि मंत्री, चौधरी अजीत सिंह के पिता, चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर खेती-किसानी और किसानो के हित में काम किया जिसके लिए लोग आज भी उन्हें याद करतें हैं ।
2. पीवी नरसिम्हा राव :-
दूसरे भारत रत्न हैं दक्षिण भारत से आने वाले कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री, स्व० पीवी नरसिम्हा राव जी । वे 1991 से 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे । उन्होंने न केवल कांग्रेस की अल्पमत की सरकार को 5 साल तक कुशलतापूर्वक चलाया था बल्कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आर्थिक उदारीकरण की नीति लागू करके देश की अर्थनीति को एक नई दिशा भी दी थी ।
3. डॉ० एम एस स्वामीनाथन :-
तीसरा नाम भारत के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ० एम एस स्वामीनाथन जी का है जिन्होंने देश के कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था । उन्होंने गेहूं की एक उन्नत किस्म की खोज की थी, जिसके बाद भारत में भुखमरी की समस्या समाप्त हुई और देश खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना । कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें भारत में हरित क्रांति का जनक भी कहा जाता है ।
PM Modi announced 3 more Bharat Ratna :
प्रधानमंत्री, मोदी ने इन तीनों महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर X पर अलग-अलग पोस्ट की :-
उन्होंने चौधरी चरण सिंह जी से संबंधित पोस्ट में लिखा :-
‘ यह हमारी सरकार के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है । उनको यह सामान उनके देश के लिए अतुलनीय योगदान को समर्पित है । उन्होंने किसानों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया था । वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें हों या फिर देश के गृहमंत्री, उन्होंने सदैव राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की । किसान भाइयों के लिए उनके समर्पण और आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता ने पूरे देश को प्रेरित किया था । ‘
PM Modi Twitter Handle: https://twitter.com/narendramodi/
वहीं पीएम मोदी ने पी वी नरसिम्हा राव जी को लेकर अपनी पोस्ट में लिखा :-
‘ मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वo पी वी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है । एक माने हुए विद्वान और राजनेता के रूप में श्री नरसिम्हा राव जी ने विभिन्न पदों पर रहते हुए शानदार तरीके से देश की सेवा की है । उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा देश की समृद्धि और विकास के लिए एक मजबूत नींव रखने में सहायता की है । ‘
वहीं देश के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक, डॉo एम एस स्वामीनाथन को याद करते हुए पीएम मोदी ने X पर लिखा :-
‘ यह बड़ी खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है । उन्होंने उस चुनौती पूर्ण समय में भारत को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल में बड़े महत्व की भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने के लिए भी अपने उत्कृष्ट प्रयास किए । ‘
उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट, PM Modi announced 3 more Bharat Ratna, पसंद आयी होगी । पढ़िए देश दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-