Rajya Sabha Election 2024 News, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज : राज्य सभा चुनाव में जमकर हुआ खेल, क्रॉस वोटिंग से कई पार्टियों का गणित बिगड़ा । बीजेपी रही फायदे में, हिमाचल की कांग्रेस सरकार संकट में ?

Rajya Sabha Election 2024 News

Rajya Sabha Election 2024 News, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज : 27, फरवरी 2024 को हुए राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक कलाबाजी और उठापटक का खेल जमकर खेला गया । विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने से कई पार्टियों का गणित गड़बड़ा गया जिससे कई अप्रत्याशित परिणाम भी देखने को मिले । इस उठापटक में कुल मिलाकर बीजेपी फायदे में रही, जबकि सपा और कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ा । आईए जानते हैं आज संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव की ख़बरों के बारे में विस्तार से :- 

Rajya Sabha Election 2024 News, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज :

आज 27 फरवरी, दिन मंगलवार को कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग कि गयी । राज्य सभा चुनाव की यह वोटिंग सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम के 4:00 बजे तक चली । उसके बाद फिर इस राज्य सभा चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए । 

कर्नाटक में कांग्रेस -3 भाजपा -1 :

Rajya Sabha Election 2024 News Karnataka, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज कर्नाटक : आज संपन्न हुए राज्य सभा चुनाव में सबसे पहले कर्नाटक राज्य के रिजल्ट आए । कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए वोट डाले गए थे । इसमें कांग्रेस पार्टी के तीन तथा भाजपा के 1 प्रत्याशी को जीत मिली । इस प्रकार यहाँ कांग्रेस और भाजपा का स्कोर 3-1 रहा ।

हिमाचल प्रदेश में अप्रत्याशित नतीजा, भाजपा -1, कांग्रेस -0 :

Rajya Sabha Election 2024 News Himachal Pradesh, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज हिमाचल प्रदेश : इस राज्य सभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में नतीजे अप्रत्याशित रहे । हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी, हर्ष महाजन ने कांग्रेस के प्रत्याशी, अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया । हालांकि दोनो ही प्रत्याशियों को वोटिंग में बराबर, 34-34 वोट मिले थे, लेकिन उसके बाद टॉस की सहायता से विजेता का फैसला किया गया और भाजपा प्रत्याशी को जीता हुआ घोषित कर दिया गया । 

यहां पर दिलचस्प बात यह है कि हिमाचल देश की विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का बहुमत है और सरकार भी उसी की है, लेकिन कांग्रेस के 6 और सरकार को बाहर समर्थन दे रहे हैं 3 निर्दलीय विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की वजह से भाजपा न केवल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने में सफल रही बल्कि उसने टॉस की सहायता से यहाँ जीत भी दर्ज कर ली ।

इस घटना से हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और वहां चल रही है उसकी सरकार के बहुमत के ऊपर भी सवाल खड़े हो गए हैं ? कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार संकट में दिखायी दे रही है । अब देखना है कि कांग्रेस इस संकट से कैसे निकलती है ?

सबसे ज्यादा उठापटक यू पी में, भाजपा -8, सपा -2 :

Rajya Sabha Election 2024 News Uttar Pradesh, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज उत्तर प्रदेश : आज के राज्य सभा चुनाव में सबसे ज्यादा उठा-पटक और राजनीतिक खेल यूपी में हुआ जहां राज्यसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी के यूपी के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया । इससे सपा को राज्यसभा चुनाव की शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लगा । 

फिर दोपहर के बाद सपा को एक और झटका तब लगा जब पता लगा कि उसके 7 विधायकों ने इस राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करके एनडीए प्रत्याशी को वोट दिया है । इस क्रॉस वोटिंग की वजह से यूपी में राज्यसभा की तीन सीटें जीतने का दम रखने वाली सपा केवल 2 ही सीटें जीत पायीं । वहीं 7 सीटों को जीतने का संख्या बल रखने वाली भारतीय जनता पार्टी एक अतिरिक्त सीट जीतने में कामयाब रही ।

DD News Twitter Post about Rajya Sabha Election 2024 News :

DD News Twitter Post about Rajya Sabha Election 2024 News

Rajya Sabha Election 2024 News, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज : इस तरह भाजपा ने यूपी में राज्यसभा की कुल 8 सीटें जीती जबकि समाजवादी पार्टी को केवल 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। कुल मिलाकर राजनीतिक गुणा भाग और तिकड़म के इस  खेल में आज भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के ऊपर भारी पड़ी ।

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट, Rajya Sabha Election 2024 News, राज्य सभा चुनाव 2024 न्यूज पसंद आयी होगी । पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version