Sidharth Malhotra movie Yodha, सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली मूवी, योद्धा इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है । फैन बड़ी बेसब्री से इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं । आईए जानते हैं और ज्यादा, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा के बारे में ।
Sidharth Malhotra movie Yodha, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, योद्धा :
फिल्म के नाम और इसके बारे में सामने आ रही जानकारी से यह साफ जाहिर है कि यह एक एक्शन और थ्रिलर कैटिगिरी की मूवी है जिसमें इसके हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे ।
फिल्म की स्टार कास्ट और अन्य टीम :-
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी पहली बार उनके साथ काम करती हुई नजर आएंगी । इन दोनों के अलावा साउथ की हीरोइन, राशि खन्ना ने भी इस फिल्म में इन दोनों का साथ देकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । योद्धा फिल्म का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है जबकि इसका निर्माण जाने-माने निर्माता, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है ।
13000 फिट की ऊंचाई पर, हवा में रिलीज हुआ था योद्धा का पोस्टर :-
लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा रही इस फिल्म का पोस्टर भी 15 फरवरी को बड़े ही अलग तरीके से जारी किया गया था । फिल्म के पोस्टर को योद्धा फ़िल्म की टीम ने दुबई में 13000 फीट की ऊंचाई पर स्काईडाइविंग करते हुए, हवा में जारी किया था । इसका वीडियो फिल्म के निर्माता, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया था । देखिए वह रोमांचक वीडियो :-
https://www.instagram.com/reel/C3W0FPtIvgy/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
और अब तो अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है ।
Sidharth Malhotra movie Yodha, योद्धा का टीजर हुआ जारी :-
योद्धा फिल्म का टीजर 19 फरवरी, सोमवार को जारी हुआ जिसे खुद फिल्म के हीरो, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ।
कैसा है योद्धा का टीजर ?
1 मिनट के योद्धा के ऑफिसियल टीजर में सबसे पहले एक विमान हाईजैक का सीन दिखाया जाता है जिसमें विमान के अपहरणकर्ता यात्रियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं । फिर उसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक जांबाज़ कमांडो के रूप में पेश किया जाता है जिन्हें शायद फिल्म में इस हाईजैक हुए विमान को अपहरण कर्ताओं से छुड़वाने की जिम्मेदारी दी गयी है । सिद्धार्थ मल्होत्रा टीजर में एक के बाद एक कई जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए नजर आते हैं । तेज गति के साथ एक्शन सीन दिखाता, योद्धा का यह टीजर दर्शको को काफी पसंद आ रहा है । आप भी देखिए, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, योद्धा का ऑफिशल टीजर :-
क्या है फिल्म की कहानी ?
जैसा कि समझ में आ रहा है, योद्धा फिल्म की कहानी एक प्लान के हाईजैक से संबंधित है जिसे अपहरणकर्ताओं ने हाईजैक कर लिया है और उनके चंगुल से प्लेन को आजाद करवाने की जिम्मेदारी शायद सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी गई है जो कि फिल्म में एक कमांडो का रोल निभा रहे हैं ।
अभी तक की गतिविधियों और टीज़र के हिसाब से यह फिल्म काफी रोमांचक नजर आ रही है और दर्शक अब जल्द से जल्द इस फिल्म को सिनेमा हॉल में देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है ।
योद्धा कब होगी रिलीज ?
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस मच अवेटेड फिल्म, योद्धा की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है । और इसका ऑफिसियल ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जो कि लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है ।
इस संबंध में देखे हमारी पोस्ट : Sidharth Malhotra Movie Yodha 2024
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-