Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha, got the biggest gift on Women’s Day, 8 March, महिला दिवस पर सुधा मूर्ति को मिला सबसे बड़ा गिफ्ट, राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया, पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी ।

Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha

Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha, सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए किया गया नॉमिनेट : राष्ट्रपति महामहिम, द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस की को फाउंडर, सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है । आज 8 मार्च, महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी । इसके बाद सुधा मूर्ती ने भी अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए लिखा कि यह महिला दिवस के मौके पर उन्हें मिला सबसे बड़ा उपहार है । उन्होंने इसके लिए प्रधानमत्री मोदी का शुक्रिया भी अदा किया ।

कौन है राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाली सुधा मूर्ति ?

Sudha Murthy Co-founder of Infosys, Image Credit : Wikipedia

सुधा मूर्ति देश और दुनियां की दिग्गज आईटी कंपनी, इन्फोसिस की को फाउंडर हैं । वे इंफोसिस के संस्थापक श्री नारायण मूर्ति की पत्नी और मूर्ती ट्रस्ट की अध्यक्ष भी हैं । इसके साथ ही वह एक जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका भी हैं।  वे अब तक 8 उपन्यास लिख चुकीं हैं । वे अपने ट्रस्ट के माध्यम से लगातार समाज सेवा के कार्यो में सक्रीय रहती हैं । अपने सामाजिक और परोपकार के कामो के लिए उन्हें पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं ।

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हुईं :

सुधा मूर्ति को अपने सामाजिक कार्यो के देश के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । उन्हें 2006 में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जबकि पिछले साल सन 2023 में ही उन्हें पद्म भूषण भी मिला था । और अब राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है । इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से दी ।

Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha, पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी :-

सुधा मूर्ति जी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने की जानकारी खुद प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म, ट्विटर ट्वीट करके दी । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – मुझे इस बात की खुशी है कि सुधा मूर्ति को भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है । शिक्षा सामाजिक कार्य और परोपकार के विविध क्षेत्रो में सुधा जी का योगदान असीम और प्रेरणा देने वाला है । राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। मै उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।

देखिए पीएम मोदी का ट्वीट :-

PM Modi Tweet on Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha

Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha, her reaction :

Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha, Image Credit : Social Media

राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने की खबर पर सुधा मूर्ती ने भी अपनी ख़ुशी का इजहार किया । उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी इस पद की मांग नहीं की थी और उन्हें यह जरा भी अंदाजा नहीं है कि सरकार ने उन्हें उम्मीदवार क्यों बनाया ? उन्होंने महिला दिवस के मौके पर यह खबर मिलने को अपने लिए सबसे बड़ा उपहार बताया । उन्होंने कहा कि वे बहुत खुश हैं और प्रधानमंत्री, मोदी की आभारी हैं । 

अभी थाईलैंड के दौरे पर हैं सुधा मूर्ती :

राज्य सभा के मनोनीत होने वाली, सुधा मूर्ती फ़िलहाल थाईलैंड के दौरे पर हैं । उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एकदम नई फील्ड है और मुझे देखना होगा कि मैं इसमें क्या कर सकती हूँ ? मुझे पहले इसके लिए बैठकर स्टडी करनी होगी, तभी मैं इसमें सक्षम हो पाऊँगी ।  मुझे लगता है कि मुझे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है और मैं अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ट काम करने का प्रयास करूंगी । उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि उन्हें गरीब वर्ग के लोगो के लिए काम करने को इतना बड़ा मंच मिल रहा है ।

हम भी सुधा मूर्ति जी को राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई देते हैं और राज्य सभा सदस्य के रूप में उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं ।

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट, Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha, सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए किया गया नॉमिनेट पसंद आयी होगी । ऐसी अन्य खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित अन्य समाचार : –

Lok Sabha Election 2024 News, लोक सभा चुनाव 2024 समाचार

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version