Sidharth Malhotra Movie Yodha 2024 Song, Tere Sang Ishq Hua released, सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी योद्धा 2024 का गाना, तेरे संग इश्क हुआ रिलीज, फ़िल्म भी जल्दी होगी रिलीज :

Sidharth Malhotra Movie Yodha 2024 Song released, Tere Sang Ishq Hua

Sidharth Malhotra Movie Yodha 2024 song, Tere Sang Ishq Hua : सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म, योद्धा -2024 का नया गाना, तेरे संग इश्क हुआ, हुआ रिलीज हो गया है । इस गीत में फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा और हेरोइन राशि खन्ना के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है । योद्धा का यह नया गीत दर्शको को काफी पसंद आ रहा है । आइए जानते हैं कुछ और बातें सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा केइस नए गीत, तेरे संग इश्क हुआ के बारे में :-

Movie Yodha 2024 Song, Tere Sang Ishq Hua, फिल्म योद्धा -2024 का गाना, तेरे संग इश्क हुआ :

इस गीत की शुरुआत में सिद्धार्थ मल्होत्रा राशि खन्ना को शाहरुख़ खान के अंदाज में लुभाते हुए नजर आते हैं, जिसे देखकर राशि खन्ना मुस्कुरा उठतीं हैं और फिर यह गाना बजना शुरू हो जाता है ।

Yodha 2024 Song, Tere Sang Ishq Hua Lyrics, योद्धा फिल्म के गीत, तेरे संग इश्क हुआ लिरिक्स :

फलक से मैं सितारे तोड़कर जमीं पर लाऊंगा …

इजाजत दे, जहाँ भी हो तेरी ख़ुशी ले आऊंगा ….

कोई जगह ना पता, जहाँ तू ना हो दिखा ….

तेरे नाम से शुरू है हर दुआ ….

तेरे नाम से नाम जुड़ा के, तेरी राह में शाम सजा के,

रब तुझको मान लिया जो, तेरे संग इश्क हुआ …

तेरे संग इश्क हुआ …

कुल मिलाकर इस गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं और इसका संगीत भी कर्णप्रिय है । इस गीत को सिंगर अरजीत सिंह ने अपनी मनमोहक आवाज से नवाजा है । यह गीत कानो के साथ-साथ दर्शको की आँखों को भी सुकून देता है । इस गीत में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना एक दुसरे के साथ खुबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं ।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के बीच की केमिस्ट्री :

इस गीत को जंगल, पहाड़ और नदी की कई खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है । गीत के एक दृश्य में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना किसी बौध मठ के बच्चो के साथ डांस करते हुए नजर आते हैं । इसके आलावा वो इस गीत में साथ में पूजा करते, शोपिंग करते और विभिन्न स्थानों पर साथ में घूमते नजर आते है ।

कुल मिलाकर इस गीत में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के बीच की केमिस्ट्री बहुत अच्छी दिखायी पड़ रही है । दोनों एक दुसरे के साथ को एन्जॉय करते और एक दुसरे के ऊपर प्यार बरसाते हुए दिखायी दे रहें हैं । 2 मिनट 51 सेकंड का फिल्म योद्धा -2024 का यह गाना, तेरे संग इश्क हुआ एक बार देखने लायक तो जरुर है । आप भी देखिए :-

देखिए फिल्म योद्धा -2024 का गाना, तेरे संग इश्क हुआ :

Movie Yodha 2024 Song, Tere Sang Ishq Hua

योद्धा फिल्म का यह गाना, तेरे संग इश्क हुआ दर्शको को काफी पसंद आ रहा है । दर्शक अब इस गीत को फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर देखने को उत्सुक हो रहें हैं । उनकी यह ख्वाहिश अब जल्दी ही पूरी होने वाली है क्योकिं सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म, योद्धा – 2024 अब जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है ।

Sidharth Malhotra Movie Yodha 2024, कब होगी रिलीज ? 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, योद्धा आने वाली 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है । इस फिल्म से दर्शको की काफी उम्मीदें जुडी हुई हैं, देखना यह कि यह फिल्म अपनी रिलीज के बाद दर्शको की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं ?

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट Sidharth Malhotra Movie Yodha 2024 Song, Tere Sang Ishq Hua released, सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी योद्धा 2024 का गाना, तेरे संग इश्क हुआ रिलीज पसंद आयी होगी । सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस upcoming फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकरी और अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version