BJP Candidates 2nd list 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने 10 मार्च, रविवार की शाम को होने वाली अपनी केंद्रीय चुनाव समिति, सीईसी की बैठक को टाल दिया है । सीईसी की बैठक टलने की वजह से इसके बाद आने वाली भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा भी टल गयी है । इससे उम्मीदवारी की रेस में शामिल लोगो धड़कने बढ़ रहीं हैं, वो बड़ी बेसब्री से इस लिस्ट के आने का इंतजार कर रहें हैं । आइये जानते हैं कब आएगी बीजेपी उम्मीदवारों की यह दूसरी लिस्ट ?
When will the BJP Candidates 2nd list 2024 come out, कब आएगी बीजेपी उम्मीदवारों की 2nd लिस्ट ?
वैसे बीजेपी उम्मीदवारों की इस दूसरी लिस्ट की घोषणा आज, 10 मार्च की शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति, सीईसी की बैठक के बाद होने की उम्मीद थी । लेकिन अब बीजेपी ने अपनी सीईसी की इस बैठक को ही टाल दिया गया है, जिसकी वजह से आज जारी होने वाली भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा भी फिलहाल टल गयी है ।
क्यों टली सीईसी की बैठक ? क्या रही वजह ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बची हुई सीटो पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए कल, 9 मार्च को इसकी कोर कमेटी के नेताओं की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष, श्री जे पी नड्डा और गृहमंत्री श्री अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री, श्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री मनोज यादव भी शामिल हुए थे ।
लेकिन इस मीटिंग में कुछ सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामो पर अभी सहमति नहीं बन पाई, इसके अलावा पार्टी कुछ राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन करने पर भी विचार कर रही है । इस प्रस्तावित गठबंधन में कुछ सीट्स पर सीट शेयरिंग भी हो सकती है, जिसके बारे में अंतिम फैसला होना अभी बाकी है । इन्ही सब वजहों से पार्टी ने अपनी चुनाव तैयारियों के लिए कुछ और समय लेने के लिए आज शाम को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को टाल फ़िलहाल दिया है ।
उम्मीद है कि अब यह बैठक आने वाले एक-दो दिनों के बाद होगी और उसके बाद ही बीजेपी उम्मीदवारों की सेकंड लिस्ट में शामिल लोगों के नाम का ऐलान किया जाएगा । हालांकि पार्टी के इस कदम की वजह से उम्मीदवारी की रेस शामिल लोगों के दिलों की धड़कने जरुर बढ़ गई है । आपको बता दें कि भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को आयी थी ।
1st List of BJP Candidates, भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट :-
आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 2 मार्च को जारी की गई भाजपा उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट में देश के 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से लोकसभा की कुल 195 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था । भाजपा उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट में पार्टी के सबसे प्रमुख नेताओ प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री, श्री अमित शाह और रक्षा मंत्री, श्री राजनाथ सिंह के आलावा सरकार के कुल 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल थे ।
भाजपा उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट में और विस्तार से जानने के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-
BJP Candidate List 2024 for Lok Sabha Election, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची 2024
हालांकि भाजपा के कुछ प्रमुख नेताओं के नाम को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था और कुछ चर्चित नेताओ का टिकट भी काट दिया गया था । पढ़िए इस बारे में हमारी पोस्ट :-
Why these big BJP leaders not get ticket ? भाजपा के इन बड़े नेताओ को क्यों नहीं मिला टिकट ?
पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित अन्य समाचार : –
Lok Sabha Election 2024 News, लोक सभा चुनाव 2024 समाचार
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-