Karpoori Thakur Biography in hindi : बिहार से आने वाले श्री कर्पूरी ठाकुर जी देश के एक माने हुए समाजसेवक और राजनीतिज्ञ थे । वे बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री बने थे तथा दो बार वहां के मुख्यमंत्री भी रहे । उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक के नाम से भी संबोधित किया जाता था । आईए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से :-
Karpoori Thakur Biography in hindi, कर्पूरी ठाकुर जीवन परिचय हिंदी में :-
Karpuri Thakur Biography, जन्म और शिक्षा :-
श्री कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के पितौझिया गांव में 24 जनवरी सन 1924 को एक गरीब परिवार में हुआ था । उनके पिताजी श्री गोकुल ठाकुर जी तथा माता जी श्रीमती रामदुलारी देवी थीं। उनके पिताजी उस समय अपने पारंपरिक पेशे के अंतर्गत लोगों के बाल काटने का काम किया करते थे ।
अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय इलाके से ही प्राप्त करने के बाद उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में पास की थी । यह सन 1940 का साल था । फिर उसके बाद, सन 1942 में जब गांधी जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन छेड़ दिया, तब कर्पूरी ठाकुर भी उस आंदोलन में शामिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें तब जेल भी जाना पड़ा था ।
Karpuri Thakur Biography, राजनीतिक जीवन :-
भागलपुर की जेल कैंप में 26 महीने की जेल भुगतने के बाद, कर्पूरी ठाकुर जी जब 1945 में रिहा हुए तो वे राजनीति से पूर्णतया जुड़ गए थे । 1947 में देश के स्वतंत्र होने के बाद, 1948 में वे श्री जयप्रकाश नारायण जी के सामाजिक दल में प्रदेश स्तर के मंत्री बने ।
उसके बाद उनके राजनीतिक जीवन में बड़ा मोड तब आया, जब 1967 के आम चुनाव में उनका संयुक्त समाजवादी दल बिहार में सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभरा । वे इस चुनाव में संयुक्त समाजवादी दल का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेताओं में से थे, इसी कारण उन्हें पहले तब की बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री और फिर 1970 में बिहार का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला ।
उसके बाद 1973 में वे लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी के छात्र आंदोलन से जुड़ गए तथा 1977 में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने । उसके बाद 1977 में ही उन्हें फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला । फिर 1980 के मध्यावधि चुनाव में उनके दल को जीत तो नहीं मिली, लेकिन फिर भी उनका दल बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में उभरा और कर्पूरी ठाकुर जी उसके नेता बने ।
Karpuri Thakur Biography, प्रमुख कार्य :-
श्री कर्पूरी ठाकुर जी दलित और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम करते रहे । उन्होंने छात्रों के लिए भी बहुत काम किया । 1967 में पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने बिहार में मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया । उन दिनों अंग्रेजी की पढ़ाई छठी या आठवीं क्लास से शुरू होती थी जिसकी वजह से वह अधिकांश छात्रों को ठीक से समझ में नहीं आती थी और इस वजह से फिर उन्हें मैट्रिक की परीक्षा पास करने में भी कठिनाई आती थी ।
कर्पूरी ठाकुर जी ने इस बात को समझा और मैट्रिक की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में पास करने की अनिवार्यता को समाप्त करके शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाने का कम किया । उन्होंने तब अपने राज्य के सभी विभागों में भी हिंदी में काम करने की अनिवार्यिता लागू की थी ।
Karpuri Thakur Biography, सरल, सरस और बेहद ईमानदार नेता :-
कर्पूरी ठाकुर जी स्वभाव से बहुत ही सरल, सरस और एक बेहद ईमानदार नेता थे । उनकी ईमानदारी का आलम यह था कि एक बार उप मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी वे रिक्शे से ही चला करते थे । इतने पदों पर रहने के बावजूद भी उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि जब उनके निधन के बाद, श्री हेमंत नंदन बहुगुणा जी उनके गांव गए तो वे उनकी पुश्तैनी झोपड़ी को देखकर रो पड़े थे ।
Karpuri Thakur Biography, निधन :-
कर्पूरी ठाकुर जी का निधन 17 फरवरी 1988 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था । वे उस समय 64 वर्ष के थे । उनके सरल, सरस स्वभाव और उनकी ईमानदारी के लिए लोग आज भी उन्हें याद करते हैं । अब भारत सरकार ने उनकी जयंती के मौके पर उन्हें भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित करके, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है ।
( Karpuri Thakur Biography, कर्पूरी ठाकुर जीवन परिचय )
प्रधानमंत्री मोदी ने की भारत रत्न दिए जाने कि घोषणा :-
कर्पूरी ठाकुर जी को भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किए जाने कि घोषणा की खुद प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 जनवरी 2024 को, उनके जन्मदिन की पूर्वसन्ध्या पर सोशल मीडिया प्लेफोर्म X पर पोस्ट करके कि थी | देखिए उनकी X पर की गयी पोस्ट :-
PM Modi Twitter Handle: https://twitter.com/narendramodi/
भारत रत्न पुरस्कार क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि और क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं ? इस बारे में जानने के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-
What is Bharat Ratna Award ? भारत रत्न क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि ?
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट, Karpuri Thakur Biography, कर्पूरी ठाकुर जीवन परिचय पसंद आई होगी ।पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-