Hindi News Point, Top Stories of 21-April-2024, मुख्य समाचार 21 अप्रैल 2024 – आ गया यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट, एक ही स्कूल के छात्रों, प्राची और शुभम ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में किया टॉप, बरेली के बसपा प्रत्याशी का पर्चा निरस्त, आंवल में भी दिन भर हुआ हंगामा, वोटिंग के एक दिन बाद मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी, सर्वेश सिंह का निधन :

Top Stories of 21-April-2024, 21 अप्रैल के मुख्य समाचार

Hindi News Point, Top Stories of 21-April-2024, 21 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार हिंदी में :

पढ़िए आज के मुख्य समाचार, टॉप स्टोरीज of 21 अप्रैल 2024 हिंदी में :-

UP Board 2024 Result Released, 10th & 12th Toppers are from same school, आ गया यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट, एक ही स्कूल के छात्रों, प्राची और शुभम ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में किया टॉप :

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद – यूपी बोर्ड ने इस साल हुई, 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है । UP Board 2024 के Result के अनुसार हाईस्कूल में 89% और इंटरमीडियट में 82% छात्रों इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं ।

खास बात यह है कि इस बार UP Board 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र एक ही जिले के एक ही स्कूल के हैं । इस बार UP Board 2024 की 10वीं की परीक्षा में जहाँ सीतापुर जनपद के सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा, प्राची निगम ने 98.5% अंको के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है वहीं UP Board 2024 की 12 वीं परीक्षा में भी इसी स्कूल के छात्र शुभम वर्मा ने 97.8% अंक लाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

इस बारे में और जानकरी लेने के लिए और अपना UP Board 2024 का रिजल्ट देखने के लिए देखें हमारी पोस्ट :-

UP Board 2024 Result Released, यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपना रिजल्ट 

यूपी में बरेली के बसपा प्रत्याशी का पर्चा निरस्त, आंवल में भी दिन भर हुआ हंगामा :

लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी, बीएसपी को कल उस समय बड़ा झटका लगा जब यूपी की बरेली लोकसभा सीट से बसपा द्वारा घोषित प्रत्याशी, मास्टर छोटे लाल गंगवार का पर्चा चुनाव अधिकारियों के द्वारा निरस्त कर दिया गया ।

Master Chhote Lal Gangwar, BSP Candidate for Bareilly

आपको बता दें कि बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक, मास्टर छोटे लाल गंगवार ने 16 अप्रैल 2024 और 18 अप्रैल 2024 को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए । उनके नामांकन पत्रों की जाँच के बाद चुनाव अधिकारी ने उनके द्वारा अपने नामांकन पत्र में कुछ कॉलम खाली छोड़े जाने का हवाला देकर उनके नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया ।

मास्टर छोटे लाल गंगवार ने चुनाव अधिकारी के इस फैसले पर घोर निराशा जताई । उनका कहना है कि वो पूर्व विधायक रहें हैं, कई बार चुनाव लड़ चुकें हैं, और इसी प्रकार अपना नामांकन पत्र भरते आ रहें हैं लेकिन इससे पहले कभी किसी ने आपत्ति नहीं जताई । उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार सरकार और प्रशासन के दबाब में उनका पर्चा निरस्त किया गया है ।

वहीं बरेली से सटी एक और लोकसभा सीट, आंवला में भी बसपा प्रत्याशी को लेकर कल दिन भर हंगामा होता रहा । आंवला लोकसभा सीट से दो प्रत्याशियों के द्वारा बसपा के चुनाव चिन्ह पर पर्चा भरने की बात सामने आयी थी, इस सीट से आबिद अली के आलावा सत्यवीर सिंह द्वारा भी बीएसपी के सिम्बल पर पर्चा दाखिल किया गया था ।

Abid Ali, BSP Candidate for Aonla

नामांकन पत्रों की जाँच के बाद पहले बीएसपी के दोनों ही प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त किए जाने की ख़बरें सामने आयीं जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी के नेताओ- कार्यकर्ताओ द्वारा वहां जमकर हंगामा किया जाने लगा ।

दिन भर के विवाद के बाद शाम को बसपा प्रत्याशी, आबिद अली ने वहां के रिटर्निंग ऑफिसर से बसपा प्रमुख मायावती की विडियो कॉल पर बात करवायी जिसमें मायावती ने आबिद अली को ही अपना अधिकृत उम्मीदवार बताया ।

इसके बाद आंवला लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के रूप में आबिद अली को मान्यता दे दी गयी और दूसरे प्रत्याशी, सत्यवीर सिंह के पर्चे को निरस्त कर दिया गया ।

लोकसभा चुनाव की वोटिंग के एक दिन बाद मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी, सर्वेश सिंह का निधन :

Kunvar Sarvesh Singh, BJP Candidate for Moradabad

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीमारी के कारण निधन हो गया ।

कुंवर सर्वेश सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे । शनिवार को उनका निधन होने की सूचना आयी जिसके बाद उनके समर्थको और भाजपा नेताओ में शोक की लहर दौड़ गयी ।

आपको बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह को भाजपा ने चौथी बार मुरादाबाद लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था । वे 2009 से लेकर अब तक लगातार मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे थे ।

2014 में वे इस सीट से चुनाव जीतकर सांसद भी बने थे जबकि 2019 में सपा प्रत्याशी एसटी हसन से हार गए थे ।

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

  • लग्जरी वेडिंग वेंडर्स ने दबा रखा था अकूत खजाना, जानें कितना सोना और कैश मिला?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:21 am

    Income Tax Biggest Raid : आयकर विभाग की ओर से जयपुर में लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के यहां की गई कार्रवाई में उसे कैश और गोल्ड का इतना बड़ा खजाना मिला है कि उसे देखकर अधिकारी चौंक गए. आयकर विभाग ने इनके यहां से अब तक कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज किया है.

  • रोजगार वाया ‘रेवड़ी’: केजरीवाल का महिला सम्मान निधि, तो PM देंगे रोजगार पत्र
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:10 am

    दिल्ली में आज दो बड़े कार्यक्रम का आयोजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला में 71 हजार युवकों को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं. तो दिल्ली की केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की दो बड़ी योजनाओं महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन होगा.

  • क्या है बड़हरा कांड जिसकी जांच को DIG खुद पहुंचे, तेजस्वी क्यों उठा रहे सवाल?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:01 am

    Gopalganj News: बड़हरा में पुलिस पर हमला हुआ था जिसमें 76 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी. इनमें पुलिस ने 22 लोगों को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस पर जुल्म करने के आरोप लगने लगे तो पुलिस मुख्यालय ने घटना का संज्ञान लिया और जांच कर दोषी पर कार्रवाई का दिया. इस बीच गांव में दहशत के माहौल में डीआईजी नीलेश कुमार स्वयं मामले की जांच करने पहुंचे.

  • PM मोदी ने 71 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे:2022 में रोजगार मेला शुरू हुआ था; अब तक 8.50 लाख से ज्यादा नौकरी दी जा चुकी
    on December 23, 2024 at 5:00 am

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है। रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 14 मेलों में 9.22 लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था। PM के भाषण की मुख्य बातें… विकसित भारत पर: आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। इस परंपरा से आए युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा में जुट रहे हैं। किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है। भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है और लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है, क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है। अर्थव्यवस्था पर: भारत ने अपने स्पेस, डिफेंस सेक्टर में नीतियां बदलीं और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है। इसका फायदा भारत के युवाओं को हुआ। वो नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो सब जगह अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी बन गए और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत है। स्टार्ट अप, मैन्युफैक्चरिंग पर: आज युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है तो पूरा इकोसिस्टम सहयोग के लिए मिलता है। स्पोर्ट्स में करियर बनाने का प्लान करता है तो उसे भरोसा होता है कि वो असफल नहीं होगा। आज फोर्स में ट्रेनिंग से लेकर टूर्नमेंट तक हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं बन रही हैं। आज कितने ही सेक्टर्स में हम कम्पलीट ट्रांसफॉर्मेशन देख रहे हैं। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। रिन्युएबल एनर्जी से लेकर ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, स्पेस से लेकर डिफेंस, टूरिज्म से लेकर वेलनेस तक हर सेक्टर में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है। अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था रोजगार मेला प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे। PM मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान: ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन 22 दिसंबर को सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल ​​​​​​अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। पढ़ें पूरी खबर…

  • युवती को फंसा हड़पे ₹10 लाख, पासपोर्ट हड़प लगवाने लगा ‘फेरी’, फिर 13 साल बाद..
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 4:48 am

    Airport News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रहने वाली युवती को अपनी बातों में फंसाकर दस लाख रुपए हड़प लिए और फिर उसके पासपोर्ट का गैरकानूनी इस्‍तेमाल करने लगा. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 13 साल बाद गिरफ्तार किया है.

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version